Saturday, 18 May 2024

समाचार 27 अक्टूबर 2023 : नोएडा में सुबह की सैर पड़ रही भारी, 5 और डॉटा सेंटर की स्कीम लांच

Samachar : चेतना मंच के सभी सुधी पाठकों को शुक्रवार की प्यारभरी गुड़ मॉर्निंग। आपका दिन मंगलमय हो, आप स्वस्थ…

समाचार 27 अक्टूबर 2023 : नोएडा में सुबह की सैर पड़ रही भारी, 5 और डॉटा सेंटर की स्कीम लांच

Samachar : चेतना मंच के सभी सुधी पाठकों को शुक्रवार की प्यारभरी गुड़ मॉर्निंग। आपका दिन मंगलमय हो, आप स्वस्थ रहे और मस्त रहे। चेतना मंच की इस खास पेशकश में हम आज की नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ताजा खबरों से अवगत कराएंगे। इन चुनिंदा 10 खबरों में हम आपको बताएंगे कि आज आपके लिए कौन सी खबर काम की रहने वाली है। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा की राजनीतिक, सामाजिक और अपराधिक दृष्टि से महत्वपूर्ण खबरों पर भी हम यहां नजर डालेंगे।

Samachar : 10 बड़ी खबरें

1. नोएडा में सुबह की सैर करना कहीं पड़ ना जाए भारी, जानिए खास वजह

क्या आप यूपी के हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और स्वस्थ रहने के लिए मार्निंग वॉक करते हैं ? यदि हां, तो जरा सावधान हो जाएं। क्योंकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मार्निंग वॉक करना आपको भारी पड़ सकता है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की हवा में दिन प्रतिदिन जहर घुल रहा है और यह जहर आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है। सरकार और नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस जहर की रोकथाम के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है। पूरी खबर पढ़े

2. नोएडा को बनाया जा रहा डॉटा सेंटर का बिग हब, 5 और डॉटा सेंटर की स्कीम लांच

यूपी के ग्रेटर नोएडा में स्थापित हुए डॉटा सेंटर के बार अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने भी डॉटा सेंटर की स्थापना के लिए एक खास स्कीम लांच की है। इस स्कीम के तहत पांच डॉटा सेंटर की स्थापना नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) में की जाएगी। YEIDA की इस योजना के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र देश का सबसे बड़ा डॉटा सेंटर हब बन जाएगा। डॉटा सेंटर का हब बनने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास को चार चांद लग जाएंगे। पूरी खबर पढ़े

3. आमदनी के मामले में टॉप-10 शहरों में नंबर-1 पर है नोएडा शहर

देश की राजधानी दिल्ली की बगल में स्थापित नोएडा शहर कमाई यानि धन के मामले में सबसे आगे है। हाल ही में सामने आए एक सर्वे में उत्तर प्रदेश के टॉप-10 शहरों में नोएडा सर्वोच्च शिखर पर स्थापित है। नोएडा शहर में औसत प्रति व्यक्ति आय 6 लाख रूपये है। पूरी खबर पढ़े

4. 200 करोड़ का FD घोटाला, अब क्राइम ब्रांच करेगी दोषियों को बेनकाब

नोएडा प्राधिकरण में पिछले महीनों हुए 200 करोड़ रुपये के फिक्स डिपाजिट (एफडी) घोटाले में नोएडा प्राधिकरण अपने अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रहा है। इसीलिए जांच में आरोपी अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए अब यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है, जिसके बाद अब क्राइम ब्रांच नोएडा प्राधिकरण के दोषी अफसर बेनकाब करेगी। पूरी खबर पढ़े

5. नोएडा के एमिटी विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे 24वें अंतरसंस्थान एमिटी खेल प्रतियोगिता संगठन 2023 के अंर्तगत संस्थापक दिवस से एक दिन पूर्व समापन सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चांसलर डॉ. अतुल चौहान एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा के चांसलर डॉ. असीम चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की वाइस चांसलर डॉ.बलविंदर शुक्ला ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। पूरी खबर पढ़े

6. सच साबित हुई चेतना मंच की भविष्यवाणी, 22 जनवरी को होगा अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उदघाटन

आपके अपने न्यूज पोर्टल चेतना मंच डॉट कॉम की भविष्यवाणी एक बार फिर सच साबित हुई है। चेतना मंच ने समाचार प्रकाशित किया था कि अयोध्या में श्रीराम के दिव्य भव्य मंदिर का उदघाटन 15 जनवरी से 25 जनवरी 2024 के बीच किसी भी दिन हो जाएगा। अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर का उदघाटन (प्राण प्रतिष्ठा) 22 जनवरी 2024 को कराने की घोषणा कर दी है। पूरी खबर पढ़े

7. जेवर एयरपोर्ट के पास बनने वाली है यूनिवर्सिटी, अभी है मौका

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर के पास जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) के पास अगर आप यूनिवर्सिटी खोलना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए, कहीं हाथ से मौका छूट ना जाए क्योंकि केवल अब एक ही दिन बचा है। पूरी खबर पढ़े

8. यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, एयरफोर्स कर्मी की पत्नी की मौत

नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के निकट एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दिल्ली के एयरफोर्स में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी की मौत हो गई, जबकि दो बच्चियां गंभीर रुप से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा दो कारों की टक्कर के कारण हुआ। पूरी खबर पढ़े

9. नोएडा : जहां गंगा में प्रवाहित की जाती हैं रावण की अस्थियां

यूं तो नोएडा में प्रमुख तौर पर पांच रामलीलाओं का मंचन हुआ। लेकिन इनमें से एक ऐसी रामलीला है जहां पर सनातन परंपरा के अनुरूप रावण के वध के बाद रावण की अस्थियोंं को विधि-विधान से गंगा नदी में प्रवाहित किया जाता है। पूरी खबर पढ़े

10. दिल्ली हाईकोर्ट का कहना -पढ़ी लिखी पत्नी को नौकरी के लिए नहीं कर सकते मजबूर, जानें वजह

एक याचिका की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने पति को नसीहत देते हुए कहा के -” सिर्फ इसलिए की पत्नी स्नातक तक की पढ़ाई कर चुकी है, उसे नौकरी के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता और ये नहीं माना जा सकता कि वह अलग रह रहे पति से गुजारा भत्ता पाने के लिए जानबूझकर काम नहीं कर रही है।” पूरी खबर पढ़े

चलते चलते

राशिफल 27 अक्टूबर 2023- आर्थिक दृष्टिकोण से कैसा रहेगा आज आपका दिन जानें आज के राशिफल में

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post