Shameful Incident In Bihar : बिहार में सुशासन का दावा किया जाता है, इसलिए सीएम नीतीश कुमार खुद को सुशासन बाबू कहलवाना भी पसंद करते हैं। पिछले कुछ समय में राज्य में घटी कई घटनाओं ने उनके इन दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब उनकी सरकार की नाक के नीचे राजधानी पटना से रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है।
देशभर से मानवता को लज्जित करने वाली कई घटनाएं पिछले दिनों सामने आ चुकीं हैं, जिन्होंने हमारे सभ्य समाज के नागरिक होने के दावों पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। अब बिहार से ऐसी ही एक और घटना सामने आई है। जिस के बाद सभी का सिर शर्म से झुक गया है।
जहां बेखौफ दबंगों ने एक महिला को पहले तो नंगाकर लाठी से बुरी तरह पीटा और फिर उसको पेशाब पिलाया। जब इतने से जी नहीं भरा, तो फिर इसके बाद उस महिला को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा।
पटना की है ये इंसानियत को शर्मसार करने वाली दरिंदगी की घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के खुसरुपुर थाना क्षेत्र के मौसिमपुर गांव में यह मानवता को शर्मसार करने वाली दरिंदगी की घटना घटी है। ये घटना शनिवार रात की बताई जा रही है, लेकिन दबंगों के खौफ के कारण इसके सामने आने में काफी समय लग गया। इन दबंगों ने एक महादलित समाज की महिला को पहले तो नंगाकर लाठी से बुरी तरह पीटा और फिर उसको पेशाब भी पिलाया।
इस महिला की इन वहसियों ने इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके सिर से खून भी निकल आया। इस कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इस घटना के बाद से पीड़ित महिला का परिवार दहशत में है। इस घटना को अंजाम देने वाले दबंगों का क्षेत्र में इतना खौफ है कि डर के मारे लोग कुछ बोल भी नहीं रहे हैं।
Shameful Incident In Bihar : पीड़ित महिला ने सुनाई आपबीती
पीड़ित महिला के अनुसार शनिवार की रात उसके गांव के ही रहने वाले प्रमोद सिंह और उनके बेटा चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले उनके घर पहुंचे और फिर जबरन उसे अपने घर ले गए। इसके बाद इन लोगों ने उसके साथ इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया।
पहले तो दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से खूब पीटा और जब उनका इतने से भी मन नहीं भरा तो प्रमोद सिंह ने अपने बेटे अंशु से महिला के मुंह में पेशाब करवाया। इसके बाद महिला वहां से जैसे-तैसे जान बचाकर भागने में कामयाब रही। बताया ये जा रहा है कि महिला के साथ किए गए इस दुर्व्यवहार की वजह पैसों का लेनदेन है।
परिवार का दावा कोई उधार बाकी नहीं था, फिर भी किया जा रहा था परेशान
महिला के परिजनों की मानें तो महिला ने दबंग प्रमोद से कुछ रुपए उधार लिए थे। महिला ने उसका मूलधन और ब्याज दोनों दे दिया था, लेकिन फिर भी उसे बार-बार तकादा कर परेशान किया जा रहा था। महिला को देख लेने की धमकी भी दी जा रही थी।
इससे परेशान होकर उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद इस बात का पता चलने पर प्रमोद सिंह बौखला गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दे दिया। सरकार की नाक के नीचे इस तरह की घटना होना अपराधियों के बेखौफ होने को दर्शाती है।
Shameful Incident In Bihar
अगली खबर
India’s Reply in UN : यूएन में भारत का पाक को करारा जवाब, भारतीय प्रवक्ता ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: