Saturday, 18 May 2024

India’s Reply in UN : यूएन में भारत का पाक को करारा जवाब, भारतीय प्रवक्ता ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी

India’s Reply in UN : पाकिस्तान ने कल यूएन में फिर से कश्मीर का राग अलापा था। आज भारत की…

India’s Reply in UN : यूएन में भारत का पाक को करारा जवाब, भारतीय प्रवक्ता ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी

India’s Reply in UN : पाकिस्तान ने कल यूएन में फिर से कश्मीर का राग अलापा था। आज भारत की ओर से पाकिस्तान को उसकी इस नीच हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया गया। संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली (UN General Assembly) में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए, आतंकवाद की दुकान बंद करने और अवैध तरीके से कब्जाए पीओके को खाली करने को कहा है। इसके अलावा पाकिस्तान को उसके यहां अल्पसंख्यकों और महिलाओं के हालात भी याद दिलाए गए।

भारत ने दिया पाक को मुंह तोड़ जवाब

भारत ने पाकिस्तान की ओर से कल दिए गए उसके बयान पर आज करारा जवाब दिया। भारत की ओर बोलते हुए पेटल गहलोत ने कहा, “पाकिस्तान की आदत है कि वह बहुपक्षीय मंचों का दुरुपयोग भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए करता है। हम फिर दोहराते हैं जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है।”

आगे इस मसले पर UNGA में बोलते हुए भारतीय प्रवक्ता पेटल गहलोत (Petal Gehlot) ने कहा “केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से जुड़ा हर मामला भारत का आंतरिक विषय है। पाकिस्तान के पास हमारे घरेलू मामलों में टिप्पणी का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें अपने यहां के हालत देखने चाहिए।”

India’s Reply in UN : पीओके (POK) खाली करे पाकिस्तान

पाक पीएम अनवर उल हक काकर (Anwar Ul Haq Kakar) ने कश्मीर को लेकर बयान दिया था। उसके जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त बयान देते हुए भारत की प्रवक्ता पेटल गहलोत ने आगे कहा, “पाकिस्तान उन लोगों को संरक्षण देता है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकी घोषित किया गया है।”

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि “पाकिस्तान दक्षिण एशिया में शांति बनाने के लिए तीन कदम उठाए। पहला सीमा पर आतंकवाद रोके, दूसरा जबरन कब्जाए गए भारतीय इलाके पीओके को खाली करे और तीसरा पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को रोके।” India’s Reply in UN

पाक में अल्पसंख्यकों और महिलाओं की स्थिति याद दिलाई

पाक द्वारा कश्मीरियों की चिंता जताने पर पेटल गहलोत ने पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों और महिलाओं की स्थिति याद दिलाते हुए कहा, “संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश और अन्य बहुपक्षीय संगठन अच्छी तरह जानते हैं कि पाकिस्तान का रिकॉर्ड मानवाधिकारों पर बेहद खराब है। इससे ध्यान भटकाने के लिए वह ऐसा करता है।”

साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में अगस्त महीने में चर्चों पर हुए हमलों और अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर भी प्रकाश डाला। पेटल गहलोत ने कहा “पाकिस्तान को पहले अपना घर संभालना चाहिए, जहां चर्चों पर हमले हो रहे हैं। अल्पसंख्यक लोगों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं। अल्पसंख्यक लड़कियों का जबरन अपहरण, धर्म परिवर्तन की घटनाएं बढ़ रही हैं।”

पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर का राग

हिंदी में कहावत है कि ‘कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती, वो टेढ़ी ही टेढ़ी ही रहती है’, हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का भी वही हाल है। हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली (UN General Assembly) में पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने एक बार फिर कश्मीर का रोना रोया था। आज भारत के करारे जवाब से उसकी बोलती बंद हो गई।

India’s Reply in UN

अगली खबर

India And Canada Dispute : कनाडा के नागरिकों को भारत का वीजा नहीं मिलेगा, भारत ने फिलहाल सेवा लंबित की

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post