दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2021- रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विलासपुर डिवीजन में भरी वैकेंसी निकली है, जिनपर आवेदन कर अभ्यर्थी रेलवे में अपना कैरियर बना सकते हैं। रेलवे के बिलासपुर डिवीजन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत ट्रेंड अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां जारी की गई हैं। 11 सितंबर से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन शुरू होने वाली आवेदन की यह प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ नोटिफिकेशन- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर विभिन्न पदों की भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन जारी किए हैं। विभिन्न पदों के लिए 432 भर्तियां की जानी है।
भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 11/9/2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10/10/2021
विभिन्न पद जिनपर भर्तियां की जानी है –
फिटर – 125
कोपा – 90
इलेक्ट्रीशियन – 40
स्टेनोग्राफर – 30 (अंग्रेजी-15), (हिंदी – 15)
वायरमैन – 25
वेल्डर – 20
गैस कटर – 20
आरएसी मैकेनिक – 15
कारपेंटर – 13
पेंटर – 10
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 06
मशीनिस्ट – 05
शीट मेटल वर्कर – 05
टर्नर – 05
प्लम्बर – 04
ड्राफ्टमैन/सिविल – 04
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन पैथोलॉजी -03
रेडियोलॉजी टेक्निशियन – 02
ड्रेसर – 02
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन कार्डियोलॉजी – 02
हॉस्पिटल और ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर में मैकेनिक मेडिकल इक्विपमेंट – 01
डेंटल लैब टेक्निशियन – 02
फिजियोथेरेपी टेक्निशियन – 02
हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट टेक्निशियन – 01
apprenticeshipindia.org वेबसाइट पर उपरोक्त दिए के विभिन्न पदों पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Advertisement