समय रैना के शो के दौरान माता-पिता पर भद्दे कमेंट करने वाले यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबदिया को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए यूट्यूबर को, एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपना शो चलाने की इजाजत दे दी है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। सुप्रीम कोर्ट की शर्त क्या है, ये जानने से पहले आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला –
माता-पिता पर अश्लील कमेंट की वजह से विवादों में घिरे थे रणवीर अल्लाहाबदिया:
दरअसल यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबदिया ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर गेस्ट जज पहुंचे थे इस शो के दौरान ही कमेंट करते हुए इन्होंने माता-पिता के ऊपर अश्लील और अनैतिक कमेंट किया था, जो माता पिता की सेक्स लाइफ से जुड़ा था। जिसके बाद ये विवादों में घिर गए थे। यहां तक कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया।
कोर्ट ने भी यूट्यूब के इस अश्लील कमेंट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई और कहा कि – “इनके दिमाग में गंदगी भरी है। ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुनें। पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी टिप्पणी करें। आप लोगों के माता पिता की बेइज्जती कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में कुछ गन्दगी है। जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा। कोर्ट ने रणवीर को आदेश दिया है कि वो बिना उनकी इजाजत लिए देश से बाहर नहीं जा सकते हैं।”
इसके अलावा कोर्ट ने 31 वर्षीय यूट्यूबर को उनका शो अपलोड करने से भी रोक दिया था। अब इसी मामले में कोर्ट ने यूट्यूबर को राहत दी है।
रणवीर अल्लाहाबदिया ने शो फिर से शुरू करने की लगाई थी गुहार
दरअसल शो बंद होने के बाद यूट्यूबर ने कोर्ट में शो को फिर से शुरू करने की इजाजत देने की याचिका दायर की थी। उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई थी कि यह शो ही उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया है, इसलिए उसे फिर से शुरू करने की इजाजत दी जाए। हालांकि यूट्यूबर के इस याचिका पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने विरोध व्यक्त करते हुए कहा था कि अभी कुछ दिनों तक यूट्यूबर को शो अपलोड करने की इजाजत न दी जाए।
कुछ शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी शो अपलोड करने की इजाजत:
यूट्यूबर की याचिका पर निर्णय लेते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ उन्हें शो फिर से अपलोड करने की इजाजत दे दी है। शीर्ष अदालत ने उन्हें शो अपलोड करने की तो इजाजत दे दी है, लेकिन उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा कोर्ट ने ये भी शर्त रखी है कि यूट्यूबर अपने शो ‘ द रणवीर शो ‘ में इस पूरे मामले की कोई जिक्र नहीं करेंगे। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा कि नैतिकता एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच संतुलन बनाए रखना भी जरूरी है।
सुप्रीम फटकार : रणवीर इलाहबादिया के दिमाग में भरी हुई है गंदगी