Thursday, 13 March 2025

सावधान किसी भी समय हैक हो सकता है आपका मोबाइल फोन

Mobile Phone Hack सार  Mobile Phone Hack, चेतना मंच: क्या आप अपने मोबाइल फोन में हर समय ब्लूटूथ ऑन रखते…

सावधान किसी भी समय हैक हो सकता है आपका मोबाइल फोन

Mobile Phone Hack

सार 

Mobile Phone Hack, चेतना मंच: क्या आप अपने मोबाइल फोन में हर समय ब्लूटूथ ऑन रखते हैं। यदि हां तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। क्योंकि आपके स्मार्टफोन का ब्लूटूथ ही आपके मोबाइल फोन के हैक होने का कारण बन सकता है। ब्लूटूथ को हमेशा ऑन रखना आपके लिए बड़ा खतरनाक साबित हो सकता है। इस खतरे के नाम BlueBugging है।

विस्तार

Mobile Phone Hack, नोएडा हिन्दी न्यूज़: आपको बता दें कि मोबाइल हैकर्स आपके ब्लूटूथ को सर्च करके, उससे मोबाइल को हैक कर सकते हैं और आपका जरुरी डेटा और बैंक अकाउंट तक में सेंध लगा सकते है। हैकर्स मोबाइल में स्पाई ऐप्स तक इंस्टॉल कर सकते हैं। ब्लूटूथ ऑन करना प्राइवेसी और सिक्योरिटी दोनों ही तरीकों से खतरनाक साबित हो सकता है।

Mobile Phone Hack

BlueBugging एक प्रकार का हैकिंग टर्म है। यह मोबाइल फोन यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसमें हैकर्स स्मार्ट फोन डिवाइस का एक्सेस लेकर उसके कंटेंट को एक्सेस कर सकता है। साथ ही बैंक ऐप या वॉलेट ऐप का भी एक्सेस ले सकता है।

BlueBugging के तहत व्यक्ति के फोन में मालवेयर को इंस्टॉल कर देते हैं। सबसे पहले ओपन ब्लूटूथ देख कर हैकर्स आपके फोन में कनेक्ट होते हैं। दिक्कत वाली बात ये है कि वो आपके फोन के लॉक को भी बायपास कर देते हैं। ऐसे में आपको या किसी विक्टिम को ये नहीं पता चलता है कि किसी ने फोन के साथ कनेक्शन क्रिएट किया है।

एक बार कनेक्शन क्रिएट करके हैकर्स फोन में मालवेयर इंजेक्ट करते हैं। इसके बाद फोन की तमाम परमिशन उस मैलवेयर के जरिए हासिल कर ली जाती है। परमिशन लेने के बाद जाहिर है हैकर आपके फोन की तमाम सीक्रेट फोटोज भी देख सकता है।

एक बार फोन का कंट्रोल हासिल हो गया तो वो आपकी कॉल रिकॉर्ड करने से लेकर स्क्रीन तक की रिकॉर्डिंग कर सकता है। ब्लू बगिंग के बारे में कई बार पुलिस ने भी वॉर्निंग जारी की है।

Mobile Phone Hack: कैसे करें बचाव

– BlueBugging से बचाव करने के लिए जरूरी है कि यूजर्स किसी भी अनजान डिवाइस से कनेक्सन पेयरिंग रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें। डिवाइस में डेटा ट्रांसफर करने के लिए पहले पेयरिंग रिक्वेस्ट आती है। कई बार बिना पेयरिंग रिक्वेस्ट दिखे ही फोन से कनेक्शन बन जाता है, इसलिए अगर यूज ना हो तो ब्लूटूथ ऑफ रखें।

– पहले से जितने पेयर किए हुए डिवाइस हैं जिनका आप यूज नहीं करते, उन्हें हटा दें।

– ब्लूटूथ सेटिंग्स में जा कर ऑटो ज्वाइन ऑप्शन भी बंद कर दें, क्योंकि ये आपके लिए सबसे खतरनाक साबित होगा।

– ब्लूटूथ कनेक्शन के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखें, आम तौर पर लोग 1234… या Password ही रखते हैं, आप ये गलती ना करें और मजबूत पासवर्ड सेलेक्ट करें।

– डिवाइस के सॉफ्टवेयर को अपडेटेड रखें और मुमकिन हो (अगर आपका बजट इजाजत देता है) तो पेड VPN (Virtual Private Network) का इस्तेमाल करें।

इन स्थान पर बंद रखें ब्लूटूथ

सार्वजनिक स्थल पर अगर आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे ऑफ कर देना चाहिए. इससे यूजर्स की सुरक्षा बरकरार रहेगी।

स्मार्टफोन में ब्लूटूथ के जरिए फोन में आने वाले ऐप्स या डेटा एक लोकेशन पर आकर सेव होते हैं। ऐसे में फाइल मैनेजर या फोन की मेमोरी में जाकर उस डेटा को चेक कर सकते हैं, संदिग्थ पाए जाने पर उसे तुरंत डिलीट कर सकते हैं। Mobile Phone Hack

अगली खबर 

नोएडा में चारों ओर फैला साइबर ठगों का जाल, 24 घंटे में अरबों रुपये की ठगी Cyber Fraud Alert

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post