WhatsApp big update: क्या आप भी एंड्रॉयड फोन से WhatsApp चलाते हैं? अगर हां, तो WhatsApp का यह नया बदलाव आपको चिंता में डाल सकता है। हाल ही में Google और WhatsApp ने एक बड़े बदलाव की घोषणा की है। जैसा कि आप जानते हैं कि गूगल अपने हर यूजर को 15GB क्लाउड स्टोरेज फ्री देता है, अब उसी स्टोरेज में WhatsApp का बैकअप भी शामिल होगा। मतलब अब व्हाट्सऐप चैट और मीडिया का बैकअप भी क्लाउड स्टोरेज में काउंट होगा। गूगल का कहना है कि ऐपल आईक्लाउड में जितनी फ्री स्टोरेज दी जाती है, उससे 3 गुना ज्यादा फ्री स्टोरेज एंड्रॉयड यूजर्स को मिलती है। इसीलिए व्हाट्सऐप के इस फीचर में बदलाव किया जा रहा है।
एंड्रॉयड व्हाट्सऐप पर मिलने वाली एक बड़ी सुविधा होगी खत्म:
गौरतलब है कि अब तक गूगल, एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप चैट का बैकअप रखने के लिए व्हाट्सऐप में ही अलग स्टोरेज मुहैया करवाता था। मतलब यह वो स्पेस था, जो गूगल अकाउंट के साथ मिलने वाले 15 जीबी स्टोरेज से अलग था, लेकिन अब व्हाट्सऐप पर मिलने वाली फ्री स्टोरेज खत्म कर दी जाएगी और व्हाट्सऐप का डाटा भी उसी 15GB क्लाउड स्टोरेज में स्टोर होगा, जो गूगल पहले से ही हर यूजर को दे रहा है। और अगर उसके बाद यूजर्स को और क्लाउड स्टोरेज की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें पैसे देकर स्टोरेज खरीदनी होगी।
क्या है Free Storage Space:
गूगल ड्राइव फोन का एक अहम ऐप है। आपने भी अपने जीमेल या गूगल अकाउंट पर स्टोरेज स्पेस देखा होगा, यह 15 GB स्टोरेज आपको गूगल फ्री में देता है। जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज का डाटा इसमें स्टोर रहता है।
कब से लागू होगा यह बदलाव:
हम अक्सर व्हाट्सऐप पर अपनी चैट और मीडिया का बैकअप रखते हैं। इस साल के अंत तक, यह बैकअप भी गूगल अकाउंट की क्लाउड स्टोरेज में गिना जाएगा। बता दें कि व्हाट्सऐप के बीटा यूजर्स के लिए गूगल का यह बदलाव दिसंबर 2023 में शुरू होगा और साल 2024 की पहली छमाही में सभी एंड्रॉयड यूजर्स पर लागू हो जाएगा। गौरतलब है कि इस बदलाव के लागू होने से 30 दिन पहले, “व्हाट्सऐप सेटिंग्स> चैट्स> चैट बैकअप में एक बैनर दिखना शुरू हो जाएगा।”
किसे होगा नुकसान:
अगर आप क्लाउड स्टोरेज का कम इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इस बदलाव से डरने की बिलकुल जरूरत नहीं है। इसके अलावा जिन यूजर्स ने गूगल वर्कप्लेस की सदस्यता ले रखी है, उन पर भी व्हाट्सऐप के बदलाव का कोई असर नहीं होगा। मतलब यह सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट्स पर लागू होगा। यानी अगर आपने अपने कार्यस्थल (ऑफिस) के जरिए, Google वर्कस्पेस की सदस्यता (सब्सक्रिप्शन) ले रखी है, तो व्हाट्सऐप का यह बदलाव आप पर लागू नहीं होगा। असल में, इस नए बदलाव का नुकसान उन यूजर्स को होगा जिनके क्लाउड स्टाेरेज की लिमिट 15 जीबी के करीब पहुंच गई है, और अब अगर व्हाट्सऐप फाइल्स का एक बड़ा बैकअप भी उसी स्टोरेज में जाएगा, तो उन्हें और ज्यादा क्लाउड स्टोरेज की जरूरत पड़ेगी, जिसे उन्हें पैसे देकर खरीदना पड़ेगा। आपके पास एक दूसरा तरीका है। यानी अगर आपकी क्लाउड स्टोरेज खत्म हो गई है, तो आप सबसे पहले स्टोरेज को खाली करें। इसके लिए गूगल आपको बड़े साइज को फाइलों को एकसाथ डिलीट करने खास टूल देता है।
स्टोरेज को फ्री में कैसे बढ़ाएं:
फ्री में क्लाउड स्टोरेज को बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको Playbook.कॉम पर जाना होगा। उसके बाद, अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन करें। लॉगइन के तुरंत बाद आपको 100GB फ्री स्टोरेज मिल जाएगी। और अगर आपको इससे ज्यादा क्लाउड स्टोरेज की जरूरत है, तो आप इसके Artist & Designer प्लान को ले सकते हैं, जो कि बिलकुल फ्री है और 4000 जीबी क्लाउड स्टोरेज देता है। गौरतलब है कि Playbook.कॉम एक विजुअल क्लाउड स्टोरेज प्लैटफॉर्म है।