Whatsapp में होगा बदलाव; Android फोन चलाने वालों के लिए नई मुसीबत
अब व्हाट्सऐप पर मिलने वाली फ्री स्टोरेज खत्म कर दी जाएगी और व्हाट्सऐप का डाटा भी उसी 15GB क्लाउड स्टोरेज में स्टोर होगा, जो गूगल पहले से ही हर यूजर को दे रहा है। और अगर उसके बाद यूजर्स को और क्लाउड स्टोरेज की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें पैसे देकर स्टोरेज खरीदनी होगी। अगर फ्री में... क्लाउड स्टोरेज बढ़ाना चाहते हैं, तो करें यह काम...
Amazon-Flipkart नहीं..इस जगह से करें iPhone 16 ऑर्डर, मिनटों में पहुंचेगा घर
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 12:03 AM
IPhone 16 Series : अगर आप भी आईफोन की 16 Series लेने के लिए बेताब है और लंबी लाइन में खड़े होना नहीं चाहते, तो ये खबर आपके काम की है। हर बार ती इस बार भी एप्पल लवर्स 16 सीरीज को लेने के लिए पागल है। लेकिन ऑफलाइन स्टोर्स के बाहर लोग घंटों तक लाइन में खड़े हो रहे है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूर नहीं है। आज हम आपकी ये झंझट दूर कर देता है। आज आपको बताने वाले हैं कि कैसे बस कुछ ही मिनटों में आपका नया आईफोन आपके हाथों में होगा?
अब मिनटों में घर मंगाए आईफोन की 16 सीरीज IPhone 16 Series
दरअसल iPhone 16 Series की सेल आज यानी 20 सितंबर से ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है। जिसके जारिए आप कुछ मिनटों में ही Iphone की 16 सीरीज खरीद सकते है। बता दें Blinkit और Big Basket जैसे ऐप्स भी नई आईफोन सीरीज की बिक्री कर रहे हैं। जिसके जारिए आप 10 मिनट में आप Ipnone 16 घर बैठे मंगवा सकते है।
इसके लिए आपको बस इनमें से कोई एक ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा और उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आप फोन को ऑर्डर कर सकते हैं और कुछ ही मिनटों में नया iPhone आपके हाथों में होगा, यानी अब नो मोर लंबा इंतजार।
iPhone Offers
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन ऐप्स से ऑर्डर करने पर आपको ऑफर्स भी मिलेगा। Blinkit से खरीदारी करते वक्त अगर आप आईसीआईसीआई, कोटक या फिर एसबीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।
iPhone 16 कीमत
बात कें Phone 16 की कीमत की तो यह आपको 128GB मॉडल के लिए 79,900 रुपये, 256GB मॉडल के लिए 89,900 रुपये और 512GB वाले मॉडल के लिए 1,09,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं iPhone 16 Pro की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा है। प्रो वेरिएंट का ये 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी वेरिएंट में मिलेगा, इन वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 1,19,900 रुपये, 1,29,990 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये रखी गई है। ये फोन आईफोन 16 सीरीज में सबसे महंगा फोन माना जा रहा है, इस फोन की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 256 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेगा। 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये और 1 टीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है। IPhone 16 Series
IPhone 16 Series : अगर आप भी आईफोन की 16 Series लेने के लिए बेताब है और लंबी लाइन में खड़े होना नहीं चाहते, तो ये खबर आपके काम की है। हर बार ती इस बार भी एप्पल लवर्स 16 सीरीज को लेने के लिए पागल है। लेकिन ऑफलाइन स्टोर्स के बाहर लोग घंटों तक लाइन में खड़े हो रहे है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूर नहीं है। आज हम आपकी ये झंझट दूर कर देता है। आज आपको बताने वाले हैं कि कैसे बस कुछ ही मिनटों में आपका नया आईफोन आपके हाथों में होगा?
अब मिनटों में घर मंगाए आईफोन की 16 सीरीज IPhone 16 Series
दरअसल iPhone 16 Series की सेल आज यानी 20 सितंबर से ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है। जिसके जारिए आप कुछ मिनटों में ही Iphone की 16 सीरीज खरीद सकते है। बता दें Blinkit और Big Basket जैसे ऐप्स भी नई आईफोन सीरीज की बिक्री कर रहे हैं। जिसके जारिए आप 10 मिनट में आप Ipnone 16 घर बैठे मंगवा सकते है।
इसके लिए आपको बस इनमें से कोई एक ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा और उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आप फोन को ऑर्डर कर सकते हैं और कुछ ही मिनटों में नया iPhone आपके हाथों में होगा, यानी अब नो मोर लंबा इंतजार।
iPhone Offers
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन ऐप्स से ऑर्डर करने पर आपको ऑफर्स भी मिलेगा। Blinkit से खरीदारी करते वक्त अगर आप आईसीआईसीआई, कोटक या फिर एसबीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।
iPhone 16 कीमत
बात कें Phone 16 की कीमत की तो यह आपको 128GB मॉडल के लिए 79,900 रुपये, 256GB मॉडल के लिए 89,900 रुपये और 512GB वाले मॉडल के लिए 1,09,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं iPhone 16 Pro की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा है। प्रो वेरिएंट का ये 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी वेरिएंट में मिलेगा, इन वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 1,19,900 रुपये, 1,29,990 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये रखी गई है। ये फोन आईफोन 16 सीरीज में सबसे महंगा फोन माना जा रहा है, इस फोन की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 256 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेगा। 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये और 1 टीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है। IPhone 16 Series
दिल्ली मेट्रो की इस सर्विस के बारे में नहीं जानते होंगे आप, बड़े कमाल की है
Delhi Metro Parcel Service
भारत
चेतना मंच
26 Aug 2024 09:31 PM
Delhi Metro Parcel Service : अगर आप मेट्रो में सफर करते है, तो यह खबर आपके बड़े काम आने वाली है। दरअसल मेट्रो में सफर करने के अलावा आप उसकी पार्सल या डॉक्यूमेंट वाली सर्विस का भी फायदा उठा सकते है। इस सर्विस से आप आसानी से कहीं भी किसी रूट पर आसानी से पार्सल या डॉक्यूमेंट भेज सकते है। इसके लिए बस आपको कुछ आसान टिप्स फॉलो कर सकते है। इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले DMRC Momentum ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि इस सर्विस से दिल्ली मेट्रो आपका पार्सल आसानी से डिलीवर कर देता है, अगर आपको इस सर्विस के बारे में नहीं पता है तो जल्दी से इस जानकारी को पूरा पढ़ें। इसके बाद अगर आप भी दिल्ली मेट्रो के जरिए अपना पार्सल डिलीवर करवाना चाहते हैं तो ये आप आसानी से कर सकते हैं।
DMRC Momentum 2.0 ऐप करें इंस्टॉल
सबसे पहले इस सर्विस का फायदा लेने के लिए अपने फोन में DMRC Momentum 2.0 ऐप इंस्टॉल करें। इसके बाद अपना अकाउंट बनाएं और मोबाइल नंबर से अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करें। अब यहां पर आपको कूरियर ऑप्शन नजर आएगा,इसके बाद कूरियर ऑप्शन सलेक्ट कर लें। इस बीच आपके डिवाइस में लोकेशन ओपन होनी चाहिए। इसके बाद जो आपका पार्सल रीसीव करेगा उसकी डिटेल्स भरनी होगी। जब यह सारा काम हो जाए तो इसके बाद आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें अब जिस मेट्रो स्टेशन पर कूरियर छोड़ना है वो मेट्रो स्टेशन सलेक्ट करें।
कैसे भेजें Delhi Metro से पार्सल?
मेट्रो स्टेशन सलेक्ट करने के बाद पैकेज की डिटेल्स भरें, इसमें पैकेज क्या है, साइज क्या है, वजन कितना है और ये नाजुक है या नहीं, पैकेज के बारे में सब डिटेल्स भरनी पड़ेगी। फिर आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा, पेमेंट के लिए आप कोई भी मोड सलेक्ट करें और पेमेंट कर दें। पेमेंट करते ही आपका पिक-अप शेड्यूल शुरू हो जाएगा। बस इसके बाद सलेक्टेड मेट्रो स्टेशन पर जाएं, कंसोल यूज करके, पार्सल को डिजीटल लॉकर में से किसी एक में डाल दें, जल्द ही इसे उठाकर डिलीवर कर दिया जाएगा।
लॉकर का साइज
अगर आप कूरियर भेज ही रहे हैं तो आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप कितना बड़ा पार्सल डिलीवर कर सकते हैं, इसमें सबसे बड़ा लॉकर साइज 29cm x 50cm x 20cm है। अगर आपका पार्सल इन लॉकर में आसानी से फिट हो सकता है तो आप अपना पार्सल डिलीवर करा सकते हैं।
QR टिकट और लॉकर बुकिंग
इतना ही नहीं इस ऐप के जरिए आप 50 मेट्रो स्टेशंस पर उपलब्ध डिजिटल लॉकर भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप से आप QR कोड टिकट जनरेट कर सकते हैं। Delhi Metro Parcel Service
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
26 Aug 2024 09:31 PM
Delhi Metro Parcel Service : अगर आप मेट्रो में सफर करते है, तो यह खबर आपके बड़े काम आने वाली है। दरअसल मेट्रो में सफर करने के अलावा आप उसकी पार्सल या डॉक्यूमेंट वाली सर्विस का भी फायदा उठा सकते है। इस सर्विस से आप आसानी से कहीं भी किसी रूट पर आसानी से पार्सल या डॉक्यूमेंट भेज सकते है। इसके लिए बस आपको कुछ आसान टिप्स फॉलो कर सकते है। इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले DMRC Momentum ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि इस सर्विस से दिल्ली मेट्रो आपका पार्सल आसानी से डिलीवर कर देता है, अगर आपको इस सर्विस के बारे में नहीं पता है तो जल्दी से इस जानकारी को पूरा पढ़ें। इसके बाद अगर आप भी दिल्ली मेट्रो के जरिए अपना पार्सल डिलीवर करवाना चाहते हैं तो ये आप आसानी से कर सकते हैं।
DMRC Momentum 2.0 ऐप करें इंस्टॉल
सबसे पहले इस सर्विस का फायदा लेने के लिए अपने फोन में DMRC Momentum 2.0 ऐप इंस्टॉल करें। इसके बाद अपना अकाउंट बनाएं और मोबाइल नंबर से अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करें। अब यहां पर आपको कूरियर ऑप्शन नजर आएगा,इसके बाद कूरियर ऑप्शन सलेक्ट कर लें। इस बीच आपके डिवाइस में लोकेशन ओपन होनी चाहिए। इसके बाद जो आपका पार्सल रीसीव करेगा उसकी डिटेल्स भरनी होगी। जब यह सारा काम हो जाए तो इसके बाद आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें अब जिस मेट्रो स्टेशन पर कूरियर छोड़ना है वो मेट्रो स्टेशन सलेक्ट करें।
कैसे भेजें Delhi Metro से पार्सल?
मेट्रो स्टेशन सलेक्ट करने के बाद पैकेज की डिटेल्स भरें, इसमें पैकेज क्या है, साइज क्या है, वजन कितना है और ये नाजुक है या नहीं, पैकेज के बारे में सब डिटेल्स भरनी पड़ेगी। फिर आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा, पेमेंट के लिए आप कोई भी मोड सलेक्ट करें और पेमेंट कर दें। पेमेंट करते ही आपका पिक-अप शेड्यूल शुरू हो जाएगा। बस इसके बाद सलेक्टेड मेट्रो स्टेशन पर जाएं, कंसोल यूज करके, पार्सल को डिजीटल लॉकर में से किसी एक में डाल दें, जल्द ही इसे उठाकर डिलीवर कर दिया जाएगा।
लॉकर का साइज
अगर आप कूरियर भेज ही रहे हैं तो आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप कितना बड़ा पार्सल डिलीवर कर सकते हैं, इसमें सबसे बड़ा लॉकर साइज 29cm x 50cm x 20cm है। अगर आपका पार्सल इन लॉकर में आसानी से फिट हो सकता है तो आप अपना पार्सल डिलीवर करा सकते हैं।
QR टिकट और लॉकर बुकिंग
इतना ही नहीं इस ऐप के जरिए आप 50 मेट्रो स्टेशंस पर उपलब्ध डिजिटल लॉकर भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप से आप QR कोड टिकट जनरेट कर सकते हैं। Delhi Metro Parcel Service
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।देश–दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
सावधान! सस्ती Online शॉपिंग के चक्कर में कहीं खाली ना हो जाए बैंक अकाउंट
Online Shopping Scam
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 04:10 AM
Online Shopping Scam : अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के साथ एक बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है। क्योंकि अक्सर हम Amazon और Flipkart पर सस्ते सेल से सामन खरीदने के चक्कर में रहते है। लेकिन कभी-कभी यह शॉपिंग आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।
Online Shopping Scam
आपको बता दें कि 20 जुलाई से Flipkart Goat Sale और Amazon Prime Day Sale की धमाकेदार सेल शुरू होने वाली है। इस सेल में ग्राहक नए प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन इस बात से सावधान रहे कि सेल आने से पहले कही आप फ्रॉड का शिकार न हो जाए। क्योंकि ऐसे समय पर कई सारे फ्रॉड करने वाले एक्टिव हो जाते है। स्कैमर्स को यह मौका सबसे बढ़िया लगता है, जिसमें वो लोगों से बड़ी से बड़ी ठगी कर सकते है। लेकिन आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर ऐसे फ्रॉड करने वालों की उम्मीदों पर पानी फेर सकते है। आइए जानते है किन बातों का आपको Online Shopping करते समय ध्यान रखने की जरूरत है।
Online Shopping Safety Tips
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्कैम करने वाले शातिर तरीके से किसी बड़ी कपंनी की एक डमी साइट तैयार कर लेते हैं और फिर इस फेक वेबसाइट पर तगड़ा ऑफर देकर प्रोडक्ट्स को डाल देते है। लोग सस्ते के चक्कर में असली समझकर इस तरह की नकली साइट से सामान खरीदते समय कई बार पेमेंट कर देते है, जिसके कारण वह किसी बड़े फ्रॉड का शिकार हो जाते है।
अब इसे ऐसे समझ सकते है, मान लीजिए Amazon की ऑफिशियल साइट का नाम amazon.in है तो फेक साइट बनाने वाले amazoon.in या फिर इस तरह से कोई भी डोमेन लेकर साइट को बनाकर चलाते है। आपको ध्यान यह देना है कि जिस साइट से आप शॉपिंग कर रहे हैं उसका URL ठीक है, या वो वेरिफाई है या नहीं। इससे आपको असली और नकली में पहचान करने में मदद मिल सकती है।
फॉरवर्डेड लिंक पर न करें भरोसा
वहीं सेल आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सस्ते प्रोडक्ट्स के फॉरवर्डेड आने लगते है। कई बार आपके दोस्त को एक लिंक दिखा कि कोई प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते में मिल रहा है और फिर वही लिंक आपको फॉरवर्ड कर देते है तो इस तरह से एक लिंक हजारों-लाखोंं लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंच जाता है। और लोग इस लिंक बिना सोचे समझे क्लिक कर लेते है, जिसके कारण उनके साथ बड़ा स्कैम हो जाता है। ऐसे में अगर आपके किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अनजान लिंक आए और उसमें सस्ते प्रोडक्ट का लालच दिया जा रहा है, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही आपको फोन हैक और अकाउंट खाली हो सकता है। Online Shopping Scam
Online Shopping Scam : अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के साथ एक बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है। क्योंकि अक्सर हम Amazon और Flipkart पर सस्ते सेल से सामन खरीदने के चक्कर में रहते है। लेकिन कभी-कभी यह शॉपिंग आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।
Online Shopping Scam
आपको बता दें कि 20 जुलाई से Flipkart Goat Sale और Amazon Prime Day Sale की धमाकेदार सेल शुरू होने वाली है। इस सेल में ग्राहक नए प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन इस बात से सावधान रहे कि सेल आने से पहले कही आप फ्रॉड का शिकार न हो जाए। क्योंकि ऐसे समय पर कई सारे फ्रॉड करने वाले एक्टिव हो जाते है। स्कैमर्स को यह मौका सबसे बढ़िया लगता है, जिसमें वो लोगों से बड़ी से बड़ी ठगी कर सकते है। लेकिन आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर ऐसे फ्रॉड करने वालों की उम्मीदों पर पानी फेर सकते है। आइए जानते है किन बातों का आपको Online Shopping करते समय ध्यान रखने की जरूरत है।
Online Shopping Safety Tips
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्कैम करने वाले शातिर तरीके से किसी बड़ी कपंनी की एक डमी साइट तैयार कर लेते हैं और फिर इस फेक वेबसाइट पर तगड़ा ऑफर देकर प्रोडक्ट्स को डाल देते है। लोग सस्ते के चक्कर में असली समझकर इस तरह की नकली साइट से सामान खरीदते समय कई बार पेमेंट कर देते है, जिसके कारण वह किसी बड़े फ्रॉड का शिकार हो जाते है।
अब इसे ऐसे समझ सकते है, मान लीजिए Amazon की ऑफिशियल साइट का नाम amazon.in है तो फेक साइट बनाने वाले amazoon.in या फिर इस तरह से कोई भी डोमेन लेकर साइट को बनाकर चलाते है। आपको ध्यान यह देना है कि जिस साइट से आप शॉपिंग कर रहे हैं उसका URL ठीक है, या वो वेरिफाई है या नहीं। इससे आपको असली और नकली में पहचान करने में मदद मिल सकती है।
फॉरवर्डेड लिंक पर न करें भरोसा
वहीं सेल आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सस्ते प्रोडक्ट्स के फॉरवर्डेड आने लगते है। कई बार आपके दोस्त को एक लिंक दिखा कि कोई प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते में मिल रहा है और फिर वही लिंक आपको फॉरवर्ड कर देते है तो इस तरह से एक लिंक हजारों-लाखोंं लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंच जाता है। और लोग इस लिंक बिना सोचे समझे क्लिक कर लेते है, जिसके कारण उनके साथ बड़ा स्कैम हो जाता है। ऐसे में अगर आपके किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अनजान लिंक आए और उसमें सस्ते प्रोडक्ट का लालच दिया जा रहा है, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही आपको फोन हैक और अकाउंट खाली हो सकता है। Online Shopping Scam