Black Friday Sale: संयुक्त राज्य अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे सेल की पूरी तैयारियां हो गई है और कई बड़ी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स को अब लाइव भी कर दिया है। टेक की कई बड़ी कंपनियां जैसे गूगल अमेरिका ने (Google America) ने अपने कई प्रोडक्ट्स को लाइव कर दिया है। यही नहीं कुछ और कंपनियों के सामान भी काफी कम दाम में मिल रहे हैं।
आमतौर पर अमेरिकी ब्लैक फ्राइडे से शॉपिंग की तैयारियां करने लगते हैं। ऐसे में इस दौरान लोगों के मूड को देखते हुए कई बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर भारी छूट भी देते हैं ताकि उनका ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके हैं।
आखिर में यह सवाल उठता होगा कि आखिर यह ब्लैक फ्राइडे सेल है क्या और लोग इसे लेकर इतनी चर्चा क्यों कर रहे है। तो आइए आज के इस लेख में हम इस बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल
आज 23 नंवबर है और आज के दिन अमेरिकी थैंक्सगिविंग दे के रूप में इस दिन को मनाते है। थैंक्सगिविंग के ठीक दूसरे दिन ब्लैक फ्राइडे मनाया जाता है और इस दिन से अमेरिका के लोग क्रिसमस की तैयारियां करना शुरू कर देते हैं।
वे इस दिन से शॉपिंग और प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में बाजार का मूड देखते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियां इस दिन तरह-तरह के ऑफर और छूट भी मुहैया कराती है।
बता दें कि ब्लैक फ्राइडे शब्द की शुरुआत 1960 और 1970 के दशक में अमेरिकी राज्य फिलाडेल्फिया से शुरू हुई थी। तब से लेकर अब तक इस दिन को मनाया जाता है और यहां के लोग इस दिन से अपनी खरीदारी करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में ब्लैक फ्राइडे पर कौन कंपनियां क्या छूट दे रही है, आइए इस बारे में भी जान लेते हैं।
ब्लैक फ्राइडे सेल में इतने सस्ते मिल रहे है प्रोडक्ट्स
ब्लैक फ्राइडे सेल के मद्देनजर गूगल अमेरिका (Google America) ने अपने कई प्रोडक्ट्स लाइव किए हैं। कंपनी ने कुछ पुराने मॉडल्स के साथ-साथ लेटेस्ट Pixel 8 लाइनअप और फोल्डेबल फोन – Pixel Fold को भी लाइव किया है। इस प्रोडक्ट्स पर भी कंपनी अच्छी खासी छूट भी दे रही है।
कंपनी Pixel Fold को 400 डॉलर (करीब 33,000 रुपए) की छूट के साथ 1,399 (करीब 1,16,500 रुपए) में बेच रही है। यही नहीं 699 डॉलर वाले Pixel 8 बेस वेरिएंट की कीमत में 150 डॉलर (करीब 12,500 रुपये) की छूट के साथ इसे 549 डॉलर (करीब 45,700 रुपये) में बिक्री हो रही है।
यही नहीं इस दौरान सैमसंग, सोनी, एप्पल, पैनासोनिक और अन्य टेक कंपनियां भी भारी छूट दे रही है।