Wednesday, 18 December 2024

इंडिया में कब लॉन्च होने जा रहा है Infinix Smart 8 HD डिवाइस?

इसी वर्ष 2023 में अप्रैल में लॉन्च किये गए infinix कम्पनी के बेहतेरीन बजट हैंडसेट Infinix Smart 7 HD का…

इंडिया में कब लॉन्च होने जा रहा है Infinix Smart 8 HD डिवाइस?

इसी वर्ष 2023 में अप्रैल में लॉन्च किये गए infinix कम्पनी के बेहतेरीन बजट हैंडसेट Infinix Smart 7 HD का सक्सेसर या अपग्रेडेड वर्जन Infinix Smart 8 HD जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इस नये मॉडल की कीमत के संबंध में अभी तक कम्पनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसके फीचर्स के आधार पर जानकारों का कहना है कि Infinix Smart 8 HD का price पिछले मॉडल के आस पास ही रहेगा।

 

कब है इंडिया में डिवाइस लॉन्चिंग?

Infinix कंपनी ने Infinix Smart 8 HD को अपना नया बजट फ़ोन बताते हुए आधिकारिक सूचना दी है कि इंडिया में इसकी लॉन्चिंग 8 दिसंबर को निर्धारित की गयी है। लॉन्च होने जा रहे 8 HD स्मार्टफोन्स के कलर ऑप्शन्स भी बताये गए हैं जिनमें क्रिस्टल ग्रीन, गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक शामिल हैं।

 

एक नज़र Infinix Smart 8 HD के ख़ास फीचर्स पर…

 

  • फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमें बैक साइड पर दो कैमरे दिए गए हैं जिसमें फ़्लैश लाइट की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके साथ फ़ोन के फ्रंट कैमरा डिस्प्ले टॉप पर एक होल-पंच कटआउट दिया जा रहा है।
  • फ़ोन को आसानी से पकड़ने और बेहतेर ग्रिप के लिए इसका बैक टेक्सचर्ड डिजाइन के साथ बनाया गया है।
  • 6.6-इंच HD और सनलाइट रीडेबल डिस्प्ले फ़ोन में उपलब्ध है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसके साथ 500nits की पीक ब्राइटनेस भी दी जा रही है।
  • कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप C ऑप्शन मौजूद रहेगा।
  • स्टोरेज सुविधा के लिए UFS 2.2 का इनबिल्ट स्टोरेज फ़ोन में मौजूद होगा।
  • Unisoc T606 प्रोसेसर इसकी परफॉरमेंस को बेहतेरीन बनाएगा।
  • यूजर्स को 5000mAh की जानदार बैटरी जिसकी चार्जिंग क्षमता 10 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग होगी, भी मिलेगी।

एक सबसे ख़ास बात जो इस फ़ोन को अलग बनाती है वो ये है कि इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है जो कि इस सेगमेंट के स्मार्टफोन्स में केवल Infinix Smart 8 HD में ही मौजूद है।

अपनी पिछली स्मार्टफोन्स सीरीज से लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर चुके infinix ब्रांड का यह नया शानदार हैंडसेट 10 हजार से कम बजट रखने वाले ग्राहकों को जरूर लुभायेगा।

Samsung Galaxy A05 : कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन में मिलेंगे इतने ख़ास फीचर्स….

Related Post