Greater Noida : लम्बे इंतजार के बाद मारूति सुजुकी ने पेश की JIMNY जीप

Auto
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jan 2023 06:53 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में शुरू हुए ऑटो एक्सपो-2023 (Auto Expo-2023) के दूसरे दिन आज कई मोटर कंपनियों ने अपनी नई गाडिय़ां लांच कीं। आज ऑटो एक्सपो Auto Expo का विधिवत उदघाटन केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने किया।

Auto Expo- 2023

आज ऑटो एक्सपो में ब्रिटिश कार कंपनी एमजी (MG) की ओर से लगातार दूसरे दिन अपने वाहनों को भारतीय बाजार के लिए शोकेस किया गया। कंपनी की ओर से व्हीकल MG Euniq-7 को पेश किया गया। एमजी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि यह एमपीवी हाइड्रोजन आधारित है। यह एमपीवी 3 मिनट में रिचार्ज हो सकती है। एमजी की नई एमपीवी एक बार की चार्जिंग में 600 किलोमीटर चल सकती है।

Auto Expo- 2023

मारुति सुजुकी की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन दो नई एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश किया गया। कंपनी ने सबसे पहले अपनी FRONX और JIMNY को एक्सपो में पेश किया। मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेची (Hisashi Takeuchi)ने कहा कि कंपनी भारत में पहली बार JIMNY को पेश कर रही है। इसे भारतीय यूजर्स के लिए पांच डोर में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि JIMNYको दुनियाभर में काफी प्यार मिला है। दुनियाभर के 199 देशों में 3.2 मिलियन यानी 32 लाख लोगों ने इस एसयूवी को खरीदा है।

Auto Expo- 2023

वहीं मारुति ने ऑटो एक्सपो-2023 में जिस दूसरी एसयूवी को पेश किया गया है। वह फ्रॉन्क्स है। फ्रॉन्क्स की बात करें तो यह कंपनी की ओर से एकदम नई एसयूवी है। इसे कंपनी की ओर से पांच वैरिएंट में पेश किया जा रहा है। इनमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और एल्फा हैं। इसे भी जिम्नी की तरह ही सिंगल और ड्यूल टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है। मोनो टोन में पांच कलर के विकल्प और ड्यूल टोन में तीन रंगों के विकल्प के साथ यह एसयूवी मिलेगी। इसमें आर्कटिक वाइट, अर्थन ब्राउन, ओपलनट रेड और सिल्वर कलर शामिल हैं।
अगली खबर पढ़ें

National IT News :  सरकार आईटी सर्वर, आईटी हार्डवेयर क्षेत्र के लिए लाएगी पीएलआई योजनाः चंद्रशेखर

Hardware sixteen nine
National IT News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2023 11:52 PM
bookmark
National IT News : हैदराबाद। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार सूचना प्रौद्योगिकी सर्वर और आईटी हार्डवेयर के लिए ‘उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन’ (पीएलआई) योजना जल्द ही लेकर आने वाली है।

National IT News

  चंद्रशेखर ने यहां आयोजित ‘वीएलएसआई डिजाइन सम्मेलन 2023’ को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि भारतीयों की विकसित बौद्धिक संपदा को अपने उत्पादों में आत्मसात करने वाले विनिर्माताओं के लिए भी सरकार अलग से प्रोत्साहन देगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने फ्यूचर डिजाइन कार्यक्रम की घोषणा की हुई है जिसमें स्टार्टअप कंपनियों में 20 करोड़ डॉलर के निवेश का प्रावधान है। भारत में अगली पीढ़ी के एप्लिकेशन के लिए बौद्धिक संपदा (आईपी), टूल्स या उपकरणों के डिजाइन में लगी स्टार्टअप कंपनियां इससे लाभान्वित होंगी। चंद्रशेखर ने कहा, हमारा मत है कि वर्ष 2024 तक भारत सेमीकंडक्टर चिप के विनिर्माण में कदम रख चुका होगा जिससे अधिक नवाचारी पारिस्थितिकी एवं घरेलू डिजाइन को प्रोत्साहन मिलेगा। हम स्टार्टअप को वैश्विक दिग्गज कंपनियों के साथ मिलकर आईपी और उपकरणों के विकास के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों और नवोन्मेषी पारिस्थितिकी को बाजार से पूरी तरह समर्थन सुनिश्चित करने के लिए सरकार जल्द ही आईटी सर्वर और आईटी हार्डवेयर के लिए एक पीएलआई योजना लेकर आएगी। यह मोबाइल फोन क्षेत्र की पीएलआई योजना की ही तर्ज पर होगी। चंद्रशेखर ने कहा, आईटी क्षेत्र की पीएलआई योजना में हम उन विनिर्माताओं एवं मौलिक उपकरण विनिर्माताओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन देंगे जो भारतीय के डिजाइन किए गए आईपी समाधानों को अपनी प्रणालियों एवं उपकरणों में लागू करेंगे।

recovered cocaine : ला रहा था 28 करोड़ की कोकीन, मुंबई हवाई अड्डे पर दबोचा गया

अगली खबर पढ़ें

Auto Expo Event 2023 : समय, तारीख़, जगह और टिकट का दाम जानिए सब कुछ इस इवेंट के बारे में

IMG 20230109 151009 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:54 PM
bookmark
भारत में होने जा रहा यह ऑटो शो (Auto Expo Event 2023) हर दो साल के अंतराल में होता है और इसे वाहन जगत का एक सबसे बड़ा शो माना जाता है। इस वर्ष होने वाले ऑटो शो का यह तीसरा संस्करण होगा जो कि 13 से 18 जनवरी के बीच में आयोजित किया जायेगा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 13 जनवरी से शुरू होने वाले इस बड़े ऑटो में कई दिग्गज कम्पनियां अपनी गाड़ियों को उतारने वाली हैं। इस इवेंट में कार, मोटर साइकिल, स्कूटर, कॉमर्शियल व्हीकल और कांसेप्ट व्हीकल से जुड़ी हुई कई टेक्नोलॉजिस को प्रदर्शित किया जाता है।

कौन- कौन सी कम्पनियां लेने वाली हैं हिस्सा?

भारत की 15 ऑटोमोबाइल कम्पनीज जो हर मायने में लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं, वे इस Auto Expo Event 2023 का हिस्सा बनने जा रही हैं। इन कंपनियों में से कुछ के नाम हैं मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स, टोयोटा किर्लोसकर मोटर, किआ मोटर्स आदि हैं। लोगों के बीच में अभी से ही इस शो को लेकर काफ़ी दिलचस्पी है कि उनकी पसंदीदा मोटर कंपनी कौन से नये वाहन या टेक्नोलॉजी को लेकर इस शो और मार्केट में उतरने वाली हैं। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सीडिज़ बेंज, रोल्स रॉयस , केटीएम, रॉयल एनफील्ड और होंडा जैसी कार और टू- व्हीलर कंपनियों को भी देख सकेंगे।

कौन है इस शो (Auto Expo Event 2023) का आयोजक?

भारत वाहन जगत के सबसे बड़े ऑटो शो यानि कि ऑटो एक्सपो का संचालन Society of Indian Automobile Manufactures (SIAM) के द्वारा किया जाता है। हालांकि पिछले वर्ष कोविड बिमारी के कारण 2022 में यह आयोजित नहीं हो पाया था लेकिन इस बार Auto Expo Event 2023 पूरी तरह से लोगों को लुभाने वाले मोटर व्हीकल्स के साथ तैयार है। इस शो को देखने के लिए आप अपने व्यक्तिगत या सार्वजनिक वाहन का प्रयोग कर सकते हैं। इस आयोजन के स्थल के बाहर करीब 8000 गाड़ियों के पार्क होने की व्यवस्था की जायेगी। इंडिया एक्सपो मार्ट दिल्ली में आप मेट्रो के जरिये भी पहुँच सकते हैं।