Site icon चेतना मंच

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू! मिली जान से मारने की धमकी

Baba Dhirendra Krishna Shastri

Baba Dhirendra Krishna Shastri

Baba Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) आए दिन चर्चाओं का हिस्सा बने रहते हैं। ऐसे में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चाएं बटोर रहे हैं। दरअसल हाल ही में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को जान से मारने की धमकी दी गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मौत की नींद सुलाने की धमकी पंजाब के एक सिख कट्टरपंथी नेता बरजिंदर परवाना ने दी है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

“अमृतसर आकर तो दिखा, तुझे मार डालेंगे”

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर धमकी भरा जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें बरजिंदर परवाना ने मंच से कहा, “बाबा नोट कर ले, आज से तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अमृतसर आकर तो दिखा, तुझे मार डालेंगे।” जानकारी के मुताबिक बरजिंदर परवाना द्वारा दी गई यह धमकी बागेश्वर बाबा के एक बयान से संबंधित है। इस धमकी के बाद ये मामला और अधिक गरमा गया है। आपको बता दें कि यह पूरा विवाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक बयान के बाद उभरा। दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 18 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कहा था कि, हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक होना चाहिए और उस मंदिर में पूजा जल्द शुरू होनी चाहिए। हालांकि, इस बयान को सिख कट्टरपंथी नेता ने गलत तरीके से गोल्डन टेम्पल से जोड़ लिया, जिससे विवाद और बढ़ गया।

पंजाब में तनाव बढ़ाने का कोशिश

इस पूरे बयान के बाद बरजिंदर परवाना ने भरे मंच से यह धमकी दी, जिसके बाद इसने विरोधी बयान का रूप ले लिया। इस धमकी के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों और नेताओं ने परवाना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और उसकी गिरफ्तारी की मांग की। शिवसेना पंजाब के नेता अवतार मौर्य, पंजाब यूथ प्रमुख अजय गुप्ता और अन्य नेताओं ने भी इस धमकी के विरोध में आवाज उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि बरजिंदर परवाना ने पंजाब में तनाव बढ़ाने की कोशिश की है।

विश्व हिन्दू तख्त के अध्यक्ष ने की मांग

बता दें कि, एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य औरविश्व हिन्दू तख्त के अध्यक्ष ने मांग की है कि, सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना को 48 घंटों के अंदर गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। यह मामला धार्मिक बयानबाजी और कट्टरपंथी मानसिकता के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करता है, जिसके कारण हिंदू और सिख समुदायों के बीच गहरा विवाद हो सकता है।

कौड़ियों के भाव में बिकेगी आपकी पर्सनल डिटेल, SIM कार्ड हैक होते ही…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version