Site icon चेतना मंच

Eid ul-Fitr 2022: कल भारत में मनाया जाएगा ईद-उल-फितर का त्योहार, जानिए विस्तार से

Eid ul-Fitr 2022

Eid ul-Fitr 2022

Eid ul-Fitr 2022: दुनिया भर में कल (मंगलवार) धूम धाम से ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. सोमवार शाम को शव्वाल का चांद (Shawwal’s moon) दिखाई दिया है.

>> यह भी पढ़े:- Surface Temperature: उत्तर-पश्चिम भारत में सतह का तापमान पहुंचा 60 डिग्री से अधिक, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

दरअसल रविवार को शव्वाल का चांद दिखाई नहीं दिया था. इसके बाद लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी (Markazi Chand Committee) फरंगी महल के सदर काजी ने कहा था कि रविवार को शव्वाल का चांद नहीं दिखा है.

लिहाजा सोमवार को 30वां रोजा था और ईद 3 मई को मनाई जाएगी.  (Eid ul-Fitr 2022)

>> यह भी पढ़े:- Patna: जब अजान होता है तब मंदिर प्रशासन बंद कर देता है लाउडस्पीकर, मस्जिद प्रशासन भी करती है मंदिर में हो रहे भजन-कीर्तन का सम्मान

बता दें कि ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर (Hijri Calendar) के कारण हर साल बदलती है. ये हिजरी कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है इस में चांद की घटती और बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की गिनती की जाती है.

जब नया चांद दिखाई देता है और धार्मिक अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की जाती है, तब इस्लामी महीना शुरू होता है. नया चांद दिखने के आधार पर ही दुनिया भर में अलग-अलग दिनों में ईद का त्योहार काफ़ी उत्साह से मनाया जाता है.

>> यह भी पढ़े:- Maharishi Charak Shapath: मेडिकल छात्रों ने ली महर्षि चरक शपथ, तमिलनाडु सरकार ने डीन को हटाया

ईद उल-फितर (Eid ul-Fitr 2022) यानी मीठी ईद रमजान (Eid Ramzan 2022) के रोजा की समाप्ति पर सुबह से शाम तक मनाई जाती है. और महीने भर के रोजा के दौरान इच्छा, शक्ति और धीरज देने के लिए अल्लाह को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है.

>> यह भी पढ़े:- Corona Update: देश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे, 19 हजार के पार एक्टिव मरीज

>> यह भी पढ़े:- Uttar Pradesh Crime News: छापेमारी में UP गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटी मिली मृत अवस्था में, SHO को किया निलंबित

Exit mobile version