महाराष्ट्र चुनाव से पहले नितेश राणे का विवादित बयान
महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। इसी बीच राज्य के मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है। सभी 29 महानगरपालिकाओं में वही मेयर चुने जाएंगे जो ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते होंगे और हर जगह ‘भगवामय’ माहौल दिखाई देगा।

नितेश राणे ने मकर संक्रांति के अवसर का जिक्र करते हुए गुजराती और मारवाड़ी समाज से मुंबई और ठाणे में ही रहकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने गांव चले जाते हैं, लेकिन इस बार हिंदू समाज के लिए मुंबई और ठाणे में रहकर वोटिंग करना बेहद जरूरी है। सनातन और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए यहीं रहकर मतदान करें।
‘वोट जिहाद’ के बयान से फिर विवाद
मंत्री राणे ने आगे कहा कि अगर हिंदू समाज को सुरक्षित भविष्य चाहिए तो इस बार बड़े पैमाने पर मतदान करना होगा। उन्होंने कहा कि जो सामने से वोट जिहाद हो रहा है, मस्जिद और अजान के नाम पर डराया जा रहा है, उसका जवाब हिंदू समाज को मतदान के जरिए देना होगा। वोट जिहाद को जवाब सनातन धर्म के माध्यम से मिलेगा। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
‘दो परिवारों ने मुंबई को लूटा’–मिलिंद देवड़ा
वहीं, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने मुंबई महानगरपालिका को लेकर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में दो परिवारों ने मुंबई म्युनिसिपैलिटी को प्राइवेट एटीएम की तरह इस्तेमाल किया है। मिलिंद देवड़ा ने कहा कि “मुंबई एशिया की सबसे बड़ी म्युनिसिपैलिटी है, लेकिन इसे प्राइवेट ठेकेदारों और कुछ परिवारों के फायदे के लिए चलाया गया। हमारा एटीएम ‘एनी टाइम मनी’ नहीं बल्कि ‘Accountable to Mumbaikars’ होगा।
‘महायुति की होगी शानदार जीत’
उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में महायुति की शानदार जीत होगी। लोग बदलाव चाहते हैं, विकास और नागरिक सुविधाओं पर काम चाहते हैं। राज्य और केंद्र सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में मुंबई और मुंबईकरों के लिए जिस तरह काम किया है, उसे जनता ने देखा है।
नितेश राणे ने मकर संक्रांति के अवसर का जिक्र करते हुए गुजराती और मारवाड़ी समाज से मुंबई और ठाणे में ही रहकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने गांव चले जाते हैं, लेकिन इस बार हिंदू समाज के लिए मुंबई और ठाणे में रहकर वोटिंग करना बेहद जरूरी है। सनातन और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए यहीं रहकर मतदान करें।
‘वोट जिहाद’ के बयान से फिर विवाद
मंत्री राणे ने आगे कहा कि अगर हिंदू समाज को सुरक्षित भविष्य चाहिए तो इस बार बड़े पैमाने पर मतदान करना होगा। उन्होंने कहा कि जो सामने से वोट जिहाद हो रहा है, मस्जिद और अजान के नाम पर डराया जा रहा है, उसका जवाब हिंदू समाज को मतदान के जरिए देना होगा। वोट जिहाद को जवाब सनातन धर्म के माध्यम से मिलेगा। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
‘दो परिवारों ने मुंबई को लूटा’–मिलिंद देवड़ा
वहीं, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने मुंबई महानगरपालिका को लेकर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में दो परिवारों ने मुंबई म्युनिसिपैलिटी को प्राइवेट एटीएम की तरह इस्तेमाल किया है। मिलिंद देवड़ा ने कहा कि “मुंबई एशिया की सबसे बड़ी म्युनिसिपैलिटी है, लेकिन इसे प्राइवेट ठेकेदारों और कुछ परिवारों के फायदे के लिए चलाया गया। हमारा एटीएम ‘एनी टाइम मनी’ नहीं बल्कि ‘Accountable to Mumbaikars’ होगा।
‘महायुति की होगी शानदार जीत’
उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में महायुति की शानदार जीत होगी। लोग बदलाव चाहते हैं, विकास और नागरिक सुविधाओं पर काम चाहते हैं। राज्य और केंद्र सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में मुंबई और मुंबईकरों के लिए जिस तरह काम किया है, उसे जनता ने देखा है।












