whatsapp pay नयी दिल्ली: वॉट्सऐप पे इंडिया के प्रमुख विनय चोलेटी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें चार महीने पहले ही इस पद पर नियुक्त किया गया था। चोलेटी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी.
whatsapp pay
लगभग डेढ़ महीने के भीतर भारत में मेटा छोड़ने वाले वह चौथे बड़े अधिकारी हैं। इससे पहले इसके कंट्री प्रमुख अजीत मोहन ने नवंबर में कंपनी छोड़ दी थी।
मोहन के बाद, वॉट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस और मेटा इंडिया के सार्वजनिक नीति प्रमुख राजीव अग्रवाल ने भी पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था।
चोलेटी ने वॉट्सऐप छोड़ने की जानकारी लिंक्डइन पर दी। उन्होंने लिखा, ‘‘आज वॉट्सऐप पे पर मेरा आखिरी दिन था, मैंने कंपनी छोड़ दी है। मैं गर्व से कह सकता हूं कि भारत में वॉट्सऐप के दायरे और प्रभाव को देखना एक अच्छा अनुभव रहा।’’
वॉट्सऐप से जुड़ने से पहले चोलेटी अमेजन में थे।
Job Update- बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस के 314 पदों के लिए 23 दिसंबर तक करें आवेदन
Chhattisgarh: नयी नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, कोई हताहत नहीं
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।