Site icon चेतना मंच

Wrestlers Protest Update News : पहलवानों को मनाने हरिद्वार पहुंचे राकेश टिकैत, कहा गलत कदम मत उठाओ

Wrestlers Protest

Wrestlers Protest

Wrestlers Protest: एक महीने से आंदोलन कर रहे पहलवान अपने मेडल गंगा नदी में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे हुए हैं। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत तथा भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत दूसरे कई खाप चौधरियों के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। राकेश टिकैत ने एक ट्विट करके यह जानकारी दी है। नीचे देखिए उनका सिसौली से हरिद्वार जाता हुआ काफिला …

Wrestlers Protest

ट्विट के जरिए राकेश टिकैत ने पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया एवं दूसरे सभी पहलवानों से अपील की है कि उन्होंने जो मेडल जीते हैं, वे सभी मेडल देश के मान सम्मान का प्रतीक हैं। उनके मेडल हमारे राष्ट्रीय ध्वज की तरह पवित्र हैं। पहलवान ऐसी गलती न करें कि इन मेडल्स को गंगा में प्रवाहित करे। समाचार लिखे जाने तक राकेश टिकैत व नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंच गए हैं।

Update News 7.37 PM

समाचार मिला है कि बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत व दूसरी अन्य खापों के चौधरियों ने गंगा में मेडल बहाने जा रहे पहलवानों को मना लिया है। खाप चौधरियों ने पहलवानों से कहा है कि वें उन्हें 5 दिन का समय दे दें, तमाम चौधरी बैठकर कुछ फैसला लेंगे। पांच दिन में यदि कुछ नहीं हुआ तो फिर पहलवान कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र होंगे। नरेश टिकैत व दूसरे अन्य मुखियों की अपील पर पहलवान सहमत हो गए और उन्होंने अपने मेडल खाप चौधरियों को सौंप दिए हैं। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या होता है।

पहलवानों के प्रकरण में फैल रहा है आक्रोश, देश नहीं जागा तो कभी नहीं होगा सवेरा

आज की सबसे बड़ी खबर : आज ही अपने मेडल गंगा जी में बहाने के लिए पहलवान हरिद्वार रवाना

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version