Esha Deol: जब ईशा देओल फिल्म में बिकनी सीन के लिए पहुंची मां हेमा मालिनी से लेने इजाजत, मां का था ये रिएक्शन

बिकनी सीन के लिए अपनी मां से परमिशन लेने पहुंची थी ईशा -
एक इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल (Esha Deol) ने फिल्म धूम में बिकनी पहनने को लेकर कई खुलासे किए। ईशा देओल ने बताया जब फिल्म की शूटिंग के दौरान यशराज फिल्म्स के निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने उन्हें बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें बिकनी सीन्स भी करने पड़ेंगे, तो उन्होंने हां करने से पहले कुछ वक्त मांगा। इसके बाद अभिनेत्री बिकनी सीन की इजाजत लेने के लिए डरी सहमी सी अपनी मां के पास पहुंची। ईशा को लग रहा था कि हेमा मालिनी (Hema Malini) इसके लिए मना कर देंगी। लेकिन मां का रिएक्शन इसके बिल्कुल विपरीत थी। हेमा मालिनी ने ईशा देओल से कहा -'हां पहन लो। इसमें क्या है। अब तो सभी पहनते हैं। जब आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाते हैं और या फिर कहीं छुट्टियों पर जाते हैं तब भी पहनते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखना कि सीन अच्छी तरह से शूट किया जाए। ' मां की इजाजत के बाद ही ईशा ने फिल्म में बिकनी सीन देने के लिए हां कहा।Uorfi Javed को अवार्ड फंक्शन में बुलाने के बाद ऐन वक्त पर आने से किया गया मना, ये अभिनेत्री बनी वजह
अगली खबर पढ़ें
बिकनी सीन के लिए अपनी मां से परमिशन लेने पहुंची थी ईशा -
एक इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल (Esha Deol) ने फिल्म धूम में बिकनी पहनने को लेकर कई खुलासे किए। ईशा देओल ने बताया जब फिल्म की शूटिंग के दौरान यशराज फिल्म्स के निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने उन्हें बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें बिकनी सीन्स भी करने पड़ेंगे, तो उन्होंने हां करने से पहले कुछ वक्त मांगा। इसके बाद अभिनेत्री बिकनी सीन की इजाजत लेने के लिए डरी सहमी सी अपनी मां के पास पहुंची। ईशा को लग रहा था कि हेमा मालिनी (Hema Malini) इसके लिए मना कर देंगी। लेकिन मां का रिएक्शन इसके बिल्कुल विपरीत थी। हेमा मालिनी ने ईशा देओल से कहा -'हां पहन लो। इसमें क्या है। अब तो सभी पहनते हैं। जब आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाते हैं और या फिर कहीं छुट्टियों पर जाते हैं तब भी पहनते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखना कि सीन अच्छी तरह से शूट किया जाए। ' मां की इजाजत के बाद ही ईशा ने फिल्म में बिकनी सीन देने के लिए हां कहा।Uorfi Javed को अवार्ड फंक्शन में बुलाने के बाद ऐन वक्त पर आने से किया गया मना, ये अभिनेत्री बनी वजह
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








उर्फी ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि -"इस इवेंट की मजेदार बात- वे मेरी टीम तक पहुंचे, मुझे इनवाइट किया, मैंने इन्विटेशन एक्सेप्ट किया, सारी प्लान कैंसिल किए, अपना आउटफिट अरेंज किया, आखिरी टाइम पर उन्होंने मेरी टीम से कहा कि अब मैं इनवाइटेड नहीं हूं। जब हमने वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में नहीं हूं। (कितना अजीब कारण है), भाई मैं मर नहीं रही कहीं जाने के लिए लेकिन आखिरी समय पर इनवाइट कर के किसी से ना आने के लिए कहना थोड़ी हिम्मत जुटाओ या मुझ से उधार ले लो।"