Esha Deol: जब ईशा देओल फिल्म में बिकनी सीन के लिए पहुंची मां हेमा मालिनी से लेने इजाजत, मां का था ये रिएक्शन

Picsart 23 05 08 15 35 42 196
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 May 2023 09:13 PM
bookmark
Esha Deol: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल काफी लंबे अरसे से फिल्मों से दूर भले ही हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री लेकर तहलका मचा दिया था। इनका बॉलीवुड कैरियर ज्यादा लंबा भले ही नहीं चला लेकिन जब तक ये इंडस्ट्री में थी तब तक सुर्खियों में छाई रही। एक्ट्रेस ईशा देओल भले ही बॉलीवुड के बेहद पॉपुलर अभिनेता धर्मेंद्र और बेहद पॉपुलर अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी है, लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने जितने दिन काम किया, उतने दिन अपने बलबूते पर अपनी पहचान बनाई। ईशा देओल की फिल्म धूम (Dhoom), एक सुपर डुपर हिट फिल्म थी इस फिल्म में ईशा देओल का काफी धमाकेदार अंदाज देखने को मिला था। इस फिल्म में पहली बार ईशा देओल (Esha Deol in Bikni) काफी बोल्ड अंदाज में बिकनी पहने नजर आई थी। और अपने इस बोल्ड अंदाज के लिए काफी सुर्खियों में छाई रही। 'धूम' फिल्म के इसी बिकनी सीन को लेकर ईशा देओल ने हाल ही में खास खुलासा किया है।

बिकनी सीन के लिए अपनी मां से परमिशन लेने पहुंची थी ईशा -

एक इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल (Esha Deol) ने फिल्म धूम में बिकनी पहनने को लेकर कई खुलासे किए। ईशा देओल ने बताया जब फिल्म की शूटिंग के दौरान यशराज फिल्म्स के निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने उन्हें बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें बिकनी सीन्स भी करने पड़ेंगे, तो उन्होंने हां करने से पहले कुछ वक्त मांगा। इसके बाद अभिनेत्री बिकनी सीन की इजाजत लेने के लिए डरी सहमी सी अपनी मां के पास पहुंची। ईशा को लग रहा था कि हेमा मालिनी (Hema Malini) इसके लिए मना कर देंगी। लेकिन मां का रिएक्शन इसके बिल्कुल विपरीत थी। हेमा मालिनी ने ईशा देओल से कहा -'हां पहन लो। इसमें क्या है। अब तो सभी पहनते हैं। जब आप अपने दोस्तों के साथ बाहर जाते हैं और या फिर कहीं छुट्टियों पर जाते हैं तब भी पहनते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखना कि सीन अच्छी तरह से शूट किया जाए। ' मां की इजाजत के बाद ही ईशा ने फिल्म में बिकनी सीन देने के लिए हां कहा।

Uorfi Javed को अवार्ड फंक्शन में बुलाने के बाद ऐन वक्त पर आने से किया गया मना, ये अभिनेत्री बनी वजह

अगली खबर पढ़ें

Manoj Bajpai : साधारण से एक वकील की दमदार कहानी है "बंदा"

IMG 20230508 WA0000
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:03 AM
bookmark
बॉलीवुड में कुछ ही ऐसे चुनिंदा कलाकर हैं जिन्हें उनके नाम से कम और काम से ज्यादा पहचान मिली है और उन्हीं में से एक हैं, Manoj Bajpai. अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाने वाले मनोज बाजपेई एक बार फिर से OTT प्लेटफार्म पर अपनी नयी फ़िल्म "बंदा" के साथ नज़र आने वाले हैं। यह फ़िल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा को प्रदर्शित करती है और सच्चाई के लिए काफी कानूनी दाँवपेंच और धमकियों से लड़ते हुए एक साधारण से वकील के किरदार में मौजूद Manoj Bajpai एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग को पर्दे पर दिखाते नज़र आ रहे हैं।

फ़िल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं मनोज

आपको बता दें कि इस फ़िल्म का पब्लिकली ऐलान पिछले महीने 23 अप्रैल को किया गया था। एक्टर मनोज बाजपेई ने खुद अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स से फ़िल्म का पहला पोस्टर साझा किया था और इसे कैप्शन देते हुए लिखा था कि, " जब बात हो इंसाफ की, सिर्फ एक ही 'बंदा' काफी है।" बंदा फ़िल्म की कहानी का यह ट्रेलर आम जनता को एक बार फिर से यह रिमाइंड कराने के लिए काफी है कि, क़ानून से ऊपर कोई भी नहीं है।

Manoj Bajpai

इससे पहले भी मनोज OTT प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार में Gulmohar के दौरान नज़र आये थे जिसमें उन्होंने समाज को शानदार मैसेज दिया था। वैसे उनकी फ़िल्म किसी भी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो, दर्शक उनके रोल को हर बार पसंद करते हैं और इसका एक ही कारण है - उनकी सशक्त एक्टिंग।

क्या कहती है कहानी?

अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी बंदा फ़िल्म 23 मई को रिलीज़ होगी। जारी किये गए ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि एक आम लड़की जिसके किरदार का नाम नूर सिंह है, वह एक पहुंचे हुए "बाबा " के खिलाफ शिकायत दर्ज कराती है लेकिन उसकी आवाज़ को दबाने के लिए कई लोग कोशिश करते हैं। इसके बाद साधारण से वकील पूनम चंद सोलंकी का किरदार निभा रहे Manoj Bajpai कई कानूनी पेंच और धमकियों से लड़ते हुए एक आम इंसान की सच्चाई के लिए लड़ते हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

Uorfi Javed को अवार्ड फंक्शन में बुलाने के बाद ऐन वक्त पर आने से किया गया मना, ये अभिनेत्री बनी वजह

अगली खबर पढ़ें

Uorfi Javed को अवार्ड फंक्शन में बुलाने के बाद ऐन वक्त पर आने से किया गया मना, ये अभिनेत्री बनी वजह

Picsart 23 05 08 12 08 16 544
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:42 PM
bookmark
Global Excellence Award 2023 : सोशल मीडिया स्टार ऊर्फी जावेद (Uorfi Javed) किसी परिचय की मोहताज नहीं है। अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से हमेशा सुर्खियों में छाई रहने वाली अभिनेत्री की चर्चा ना केवल आम लोगों के जुबान पर रहती है, बल्कि सेलिब्रिटीज के बीच में भी ये काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। आए दिन यह किसी न किसी मुद्दे को लेकर मीडिया में भी खबरों में छाई रहती हैं। अभी कुछ दिन पहले ही रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए एंट्री ना मिलने की वजह रेस्टोरेंट मैनेजर से बहस करते हुए इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। अब एक बार फिर उर्फी को अपमान का सामना करना पड़ा है। ऊर्फी जावेद ने खुद अपने इंस्टा स्टोरी के माध्यम से इस बात का जिक्र किया है। दरअसल मुंबई में बीती रात ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया था। इस अवार्ड फंक्शन में टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी। ऊर्फी जावेद के मुताबिक इस अवॉर्ड फंक्शन में उन्हें भी इनवाइट किया गया था, लेकिन ऐन मौके पर उन्हें अवार्ड फंक्शन में आने से मना कर दिया गया।

ये अभिनेत्री बनी वजह-

उर्फी जावेद के मुताबिक ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड फंक्शन में ऐन मौके पर उन्हें मना किए जाने के पीछे की वजह है अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)। दरअसल ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023 में माधुरी दीक्षित चीफ गेस्ट के रूप में पहुंची थी। उर्फी के मुताबिक माधुरी दीक्षित के गेस्ट लिस्ट में इनका नाम ना होने की वजह से इन्हें ऐन मौके पर फंक्शन में आने से मना किया गया।

Uorfi Javed Instagram Story :

उर्फी ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि -"इस इवेंट की मजेदार बात- वे मेरी टीम तक पहुंचे, मुझे इनवाइट किया, मैंने इन्विटेशन एक्सेप्ट किया, सारी प्लान कैंसिल किए, अपना आउटफिट अरेंज किया, आखिरी टाइम पर उन्होंने मेरी टीम से कहा कि अब मैं इनवाइटेड नहीं हूं। जब हमने वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में नहीं हूं। (कितना अजीब कारण है), भाई मैं मर नहीं रही कहीं जाने के लिए लेकिन आखिरी समय पर इनवाइट कर के किसी से ना आने के लिए कहना थोड़ी हिम्मत जुटाओ या मुझ से उधार ले लो।"

Uorfi Javed: रेस्टोरेंट मैनेजर से भिड़ी उर्फी जावेद, कहा कपड़ों की वजह से नहीं दे रहे हैं एंट्री