Business News : जानिये! देश के आठ बड़े शहरों में कितनी बढ़ी घरों की बिक्री

Home
Know! How much the sale of houses increased in eight big cities of the country
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Dec 2022 06:34 PM
bookmark
नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख शहरों में आवास की मांग मजबूत बनी हुई है। अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के दौरान इन शहरों में आवास बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 80,770 इकाई रही है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पिछले वर्ष की समान तिमाही में 67,890 आवासीय इकाइयां बिकी थीं।

Business News

आवास ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी ‘रियल स्टेट इनसाइट’ रिपोर्ट में बताया कि देश के आठ प्रमुख शहरों में इस साल अब तक आवास बिक्री 50 प्रतिशत बढ़कर 3,08,940 इकाई पर पहुंच गई। 2021 में 2,05,940 इकाइयां बिकीं थीं। हाउसिंग डॉट कॉम के समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी विकास वधावन ने कहा कि आवास ऋण की ब्याज दरों में निरंतर वृद्धि के बावजूद ग्राहक ब्याज दरों को लेकर परेशान होने के बजाए कम दाम पर सौदा तय कर लेना चाहते हैं।

Noida News : किराए का कमरा ढूंढ रही युवती से बलात्कार

आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद में आवास बिक्री पिछले वर्ष अक्टूबर-दिसंबर की 5,420 इकाई की तुलना में इस वर्ष 23 फीसदी बढ़कर 6,640 इकाई हो गई। पिछले वर्ष कुल 16,880 इकाई बिकीं थीं, जो 2022 में 62 फीसदी बढ़कर 27,310 इकाई हो गईं। बेंगलुरु में यह 30 फीसदी की गिरावट के साथ 6,560 इकाई रही, जो पिछले वर्ष अक्टूबर से दिसंबर के बीच 9,420 इकाई थी। हालांकि यहां सालाना आधार पर बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 30,470 इकाई रही है जो 2021 में 24,980 इकाई थी। चेन्नई में समीक्षाधीन तिमाही में आवास बिक्री दो फीसदी गिरकर 3,160 इकाई रही जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 3,210 इकाई थी। हालांकि पूरे साल में आवास बिक्री आठ प्रतिशत बढ़ी है और 2022 में 14,100 इकाई बिकी हैं जबकि 2021 में 13,050 इकाई बिकी थीं। दिल्ली-एनसीआर में भी अक्टूबर-दिसंबर 2022 में बिक्री तीन प्रतिशत कम होकर 4,280 इकाई रही। 2021 की समान तिमाही में यह 4,430 इकाई थी। यहां भी आवास बिक्री पिछले साल की 17,910 इकाइयों की तुलना में सात प्रतिशत बढ़कर 2022 में 19,240 इकाई रही। हैदराबाद में आवास बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 10,330 इकाई रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 4,280 इकाई थी। वहीं पिछले वर्ष कुल 22,240 इकाइयां यहां बिकी थीं जो 2022 में 59 फीसदी बढ़कर 35,370 इकाई हो गईं।

Business News

कोलकाता में आवास बिक्री अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 18 फीसदी गिरकर 2,130 इकाई रही जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 2,610 इकाई थी। हालांकि इस वर्ष यहां मांग आठ प्रतिशत बढ़कर 10,740 इकाई रही है जो 2021 में 9,900 इकाई थी।

Weather Update : राजस्थान के चूरू और फतेहपुर में पारा शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास लुढ़का

मुंबई महानगर क्षेत्र में आवास बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 31,370 इकाई रही, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 22,440 इकाई थी। वहीं 2022 में कुल बिक्री 87 फीसदी बढ़कर 1,09,680 इकाई रही है जो 2021 में 58,560 इकाई थी। समीक्षाधीन तिमाही में पुणे में आवास बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 16,300 इकाई रही, पिछले वर्ष यह 16,080 इकाई थी। यहां 2022 में कुल बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 62,030 इकाई रही है, जो 2021 में 42,420 इकाई थी। प्रॉपटाइगर डॉट कॉम और हाउसिंग डॉट कॉम में शोध प्रमुख अंकिता सूद ने कहा कि आवासीय रियल्टी क्षेत्र के लिए 2022 बहुत सकारात्मक रहा है और यह तो अभी शुरुआत है।
अगली खबर पढ़ें

UP News : यूपी में निवेश के लिए सात बड़े शहरों में रोड शो करेंगे सरकार के मंत्री

Investors summit
Government ministers will hold roadshows in seven big cities for investment in UP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Dec 2022 05:11 PM
bookmark
UP News : लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने वाले ‘यूपी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट-2023’ के सिलसिले में मंत्रियों के समूह के विदेश दौरे से लौटने के बाद राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अब अपने देश के निवेशकों पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों का समूह पांच से 23 जनवरी 2023 तक देश के सात बड़े शहरों में रोड शो करेगा। पिछले दिनों विदेश दौरे पर गई मंत्रियों के नेतृत्व वाली टीमों ने 16 देशों से 7.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जुटाया था। इसके बाद अब देश के सात बड़े शहरों में घरेलू निवेशकों के लिए रोड शो आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

UP News

मुख्‍यमंत्री योगी ने पिछले दिनों अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ के संबंध में विदेश भ्रमण से लौटी ‘टीम यूपी’ के अनुभवों को साझा करते हुए प्राप्त निवेश प्रस्तावों के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया था। उन्होंने अपने देश के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश के विभिन्‍न राज्‍यों में ‘रोड शो’ आयोजित करने का निर्देश दिया था।

COVID-19 से संक्रमित पाई गईं चीन से लौटी एक महिला और उसकी बेटी

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस कड़ी में यह तय हुआ है कि विदेशी दौरों के बाद अब घरेलू निवेशकों को साधने के लिए उत्तर प्रदेश के मंत्रियों का समूह देश के सात बड़े शहरों में रोड शो करेगा। योगी खुद मुंबई में बड़े उद्योग समूहों से भेंट कर उन्हें राज्य में निवेश का आमंत्रण देंगे, जबकि अन्य छह शहरों के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री का संदेश लेकर उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए दुनिया भर के उद्यमियों, कंपनियों और संस्थाओं को आमंत्रित करने वैश्विक भ्रमण पर गई ‘टीम यूपी’ अभूतपूर्व सफलता के साथ राज्य लौटी। 10 से 12 फरवरी 2023 को लखनऊ में प्रस्तावित ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ से पहले 16 देशों के 21 शहरों में आयोजित ‘इन्वेस्टर्स रोड शो’ में हर जगह उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उद्यमियों में उत्साह देखने को मिला। बयान में कहा गया है कि योगी के निर्देश पर देश के सात बड़े शहरों में रोड शो के लिए एक नयी टीम का गठन किया गया है, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों के अलावा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री शामिल हैं। मंत्रियों के सहयोग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का दल इन दौरों पर साथ होगा। बयान के अनुसार, पांच जनवरी को मुंबई में होने वाले रोड शो में योगी भी हिस्सा लेंगे। यहां टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, बॉम्बे डाइंग, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और एशियन पेंट्स समूह के अलावा बैंकिंग क्षेत्र और फिल्म जगत की हस्तियों से मुख्यमंत्री की भेंट संभावित है।

UP News

वहीं, अन्य दौरों में योगी की अडानी ग्रुप, हिताची, हीरानंदानी ग्रुप, नेस्ले, कोकाकोला, मारुति सुजुकी, अशोका लेलैंड, गोयनका ग्रुप, ओसवाल इंडस्ट्रीज आदि बड़े औद्योगिक समूहों और कंपनियों से वार्ता हो सकती है। योगी के साथ दौरे में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल भी इस समूह में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, चेन्नई में नौ जनवरी को आयोजित होने वाले रोड शो में निवेशकों से संपर्क करने वाली टीम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और स्वतंत्र प्रभार मंत्री मंत्री असीम अरुण व नितिन अग्रवाल शामिल हैं। जबकि, 13 जनवरी को नई दिल्‍ली के रोड शो में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, नगरीय विकास विभाग के मंत्री एके शर्मा और स्वतंत्र प्रभार मंत्री संदीप सिंह उद्योग जगत से भेंट कर निवेश का आमंत्रण देंगे।

Politics : कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस, खरगे ने किया ध्वजारोहण

बयान के मुताबिक, 16 जनवरी को कोलकाता रोड शो की टीम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल शामिल होंगे। वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्राविधिक शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्वतंत्र प्रभार मंत्री अरुण सक्सेना 18 जनवरी को हैदराबाद के रोड शो में निवेश का निमंत्रण देने जा रही टीम का हिस्सा होंगे। बयान के अनुसार, 20 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले रोड शो की टीम में पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र प्रभार मंत्री जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर और राज्य मंत्री जसवंत सैनी, जबकि 23 जनवरी को बेंगलुरु में निवेशकों को आमंत्रण देने जा रही टीम में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण को शामिल किया गया है।  
अगली खबर पढ़ें

Dhirubhai Ambani Birthday Special- रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखने वाले धीरूभाई अंबानी बस हैं 10वीं पास

Picsart 22 12 28 08 27 42 963
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Dec 2022 02:06 PM
bookmark
Dhirubhai Ambani Birthday Special- भारत की सबसे बड़ी इंडस्ट्री रिलायंस की नींव धीरूभाई अंबानी के द्वारा रखी गई थी। आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि इतनी बड़ी इंडस्ट्री की नींव रखने वाले धीरूभाई अंबानी बस 10वीं पास थे। इतना कम पढ़े होने के बाद भी उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प से अपने आप को भारत के सबसे बड़े उद्योगपति की सूची में शामिल किया। आज इसी प्रसिद्ध उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन है। आइये इस खास मौके पर इनके बारे में जानते हैं। धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani)का जन्म 28 दिसंबर, 1932 में सौराष्ट्र के जूनागढ़ में हुआ था। इनका पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी था। इन्होंने सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत की और इनकी कहानी लोगों को प्रेरित करने के सबसे बेहतर है। इनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी तो थी नहीं, इसीलिए इन्होंने 10वीं करने के बाद ही छोटे- मोटे कामों को करना शुरू कर दिया था। 17 साल के जब ये हुए तब ये काम की तलाश में यमन चले गए। इनकी शुरुआती कमाई महज 300 रुपये थी। जिस कंपनी में ये काम करते थे वहां इनको लोगों ने बहुत पसंद किया और इन्हें फिलिंग स्टेशन का मैनेजर बना दिया। ये 300 रुपये कमाने वाला शख्स देखते ही देखते करोडों का मालिक बन जाएगा ये किसी ने भी नहीं सोचा था। धीरूभाई (Dhirubhai Ambani) कुछ दिनों बाद वापस लौट आए, लेकिन वापस ये अपने साथ बड़े- बड़े सपनों को भी लेकर आए। फिर ये रवाना हुए मुंबई। उस समय इनकी जेब में मात्र 500 रुपये थे। धीरूभाई को उस समय बाज़ार की पूरी समझ हो गई थी और वो जान गए थे भारत में आखिर मांग किस चीज़ की है। बस फिर यहीं से इन्होंने अपने सपनों को पंख देने की शुरुआत की। उन्होंने एक कंपनी रिलायंस कॉमर्स कॉर्पोरेशन की शुरुआत की। 2000 आते- आते ये भारत के सबसे रईस व्यक्ति की सूची में शुमार हो गए। हालांकि फिर 2002 में सिर फट जाने से उनका निधन भी हो गया था। उनकी कहानी सच में सभी के लिए एक प्रेरणा है।
Ratan Tata Birthday Special- टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा हैं लाखों लोगों के लिए प्रेरणा