LPG cylinder Price- 50 रूपए महंगी हुई रसोई गैस, जानिए नया रेट चार्ट क्या है

Picsart 22 07 06 12 55 38 146
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jul 2022 06:32 PM
bookmark
LPG cylinder Price- घरेलू घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में ₹50 प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है। सिलेंडर की नई कीमत आज से लागू हो गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें इससे पहले मई महीने में भी घरेलू सिलेंडर के दाम में ₹50 की बढ़ोतरी की गई थी।

क्या है घरेलू सिलेंडर की नई कीमत -

घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG cylinder Price) की कीमत ₹50 प्रति सिलेंडर बढ़ने के बाद जो नया रेट चार्ट आया है, वह कुछ इस प्रकार है- देश की राजधानी दिल्ली व आर्थिक राजधानी मुंबई में सिलेंडर की कीमत नए रेट लागू होने के बाद ₹1053 प्रति सिलेंडर हो गई है। सिलेंडर का दाम पुणे में सिलेंडर ₹1056, भोपाल में ₹1059, पटना में 1143 रुपए, जयपुर में ₹1057, गोरखपुर में ₹1062, आगरा में ₹1066, इंदौर में ₹1081, लखनऊ में ₹1091, चेन्नई में ₹1069, कोलकाता में ₹1079 व अहमदाबाद में ₹1060 हो गया है।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे -

एक तरफ जहां घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG cylinder Price) में बढ़ोतरी की गई है वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए हैं। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में ₹8.50 प्रति सिलेंडर कम किए गए हैं। कुछ दिन पहले भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में ₹198 कम किए गए थे। कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटने के बाद नई कीमत अब ₹2012 के करीब पहुंच जाएगी।
B.Ed Entrance Exam- शुरू हुई प्रवेश परीक्षा, इस दिन जारी होगा परिणाम
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स पहुंचा 53,000 के पार

Images 60
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:49 PM
bookmark
नई दिल्ली: ग्‍लोबल मार्केट में बात की जाए तो उतार-चढ़ाव (Stock Market) के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी करने के बाद बाजार खुल गया था। कारोबारी सत्र की शुरुआत में बात करें तो सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों हरे न‍िशान के साथ । बुधवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्‍स (Stock Market) 36.35 अंक चढ़ने के बाद 53,170.70 के स्‍तर पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 15,818.20 पर खुल गया था। हालांक‍ि कारोबार सत्र की शुरुआत के कुछ देर बाद ही सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में तेजी होना शुरु हो गई थी। इस सेंसेक्‍स करीब 300 अंक चढ़ने के बाद 53,425.88 पर कारोबार हो रहा था। दूसरी तरफ देखा जाए तो अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 130 अंक ग‍िरकर बंद हो गया था। नैस्डेक में 1.75 प्रत‍िशत की तेजी देखने को मिलना शुरु हो गई है और यह निचले स्तर से सुधरकर 4 प्रत‍िशत की रिकवरी के साथ बंद होना शुरु हो गया था। मंदी की चिंता के बीच अमेरिका में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। बॉन्ड यील्ड गिरने से आईटी स्टॉक्स में तेजी हो चुकी है। यूरोपीय बाजार में 3 प्रत‍िशत की गिरावट हो चुकी है।

मंगलवार को शेयर बाजार का कैसा रहा हाल

इससे पहले बात करें तो मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार 100 अंक से ज्‍यादा नीचे पहुंच गया था। मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 100.42 अंक टूटने के बाद 53,134.35 अंक पर बंद हो गया था। कारोबार के दौरान एक समय यह 631.16 प्‍वाइंट तक चढ़ना शुुरु हो गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार की आख‍िर में देखा जाए तो 24.50 अंक की गिरावट के साथ 15,810.85 अंक पर बंद हो गया था। अमेरिका में मंदी की आशंका सबसे ज्‍यादा जताई जा चुकी है। फेड रिजर्व के ब्‍याज दरों में बात करें तो एक और बढ़ोतरी के स्‍पष्‍ट संकेत मिलना शुरु हो गए है, जिससे विकास दर और धीमी होने जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Import Duty: गोल्ड खरीदने के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, डीजल-पेट्रोल के टैक्स में भी हुई बढ़ोतरी

Gold
Pic Source: First Post
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Jul 2022 06:45 PM
bookmark
 नई दिल्ली:  रुपये में गिरावट (Rupee Falling) और विदेशी मुद्रा भंडार (Import Duty) में होने वाले नुकसान के बीच सरकार ने शुक्रवार को काफी अहम फैसला लिया जिसकी वजह से कीमत में बदलाव हो सकता है। सरकार ने सोने की डिमांड (Gold Demand) पर देखा जाए तो लगाम लगाने के लिए इसके आयात पर शुल्क (Import Duty On Gold) को बढ़ाने का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा सरकार ने पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) और विमानन ईंधन (ATF) के निर्यात पर भी टैक्स (Export Duty) बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ताजा फैसले के बाद देखा जाए तो देश में सोने की कीमतें (Gold Prices) बढ़ने के अनुमान लगाया है। वहीं दूसरी ओर डीजल, पेट्रोल और एटीएफ की कीमतें नियंत्रित रखने में मदद मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।

रुपये को बचाने की होने जा रही है शुरुआत

सरकार ने सोने के आयात पर बेसिक इम्पोर्ट ड्यूटी (Basic Import Duty) को बढ़ाने के बाद 12.5 फीसदी कर दिया गया है। इससे पहले इसकी दर 7.5 फीसदी थी।एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी साझा कर दी गई है। आपको बता दें कि भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता माना जा रहा है। घरेलू जरूरतों को पूरा करने को लेकर भारत को ज्यादातर सोना आयात करना कच्चा तेल के बाद सोना भारत के इम्पोर्ट बिल (Import Bill) के सबसे बड़े कंपोनेंट में से एक माना जा रहा है। अगर इस फैसले से सोने की डिमांड कम हो जाती है। तो यह अंतत: रुपये को बचाने में मददगार साबित होने जा रहा है।

भारत में सोने की बढ़ने जा रही है डिमांड

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के अनुसार बात करें तो पिछले साल भारत में सोने की डिमांड में तेजी बढ़ना शुरू किया जा चुका है। महामारी के दौरान भले ही इसकी डिमांड कम होना शुरू किया गया था। लेकिन कुछ समय बाद सोने की खरीदारी बढ़ाने शुरू किया गया था। भारत में वैसे ही सोने को न सिर्फ निवेश और बचत का माध्यम माना जा रहा है। बल्कि इसके पारंपरिक महत्व भी दिया गया है।

रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में भी हुई है गिरावट

हालांकि सरकार ने ताजा फैसले से उन रिफाइनरीज को बाहर रख दिया गया है। जो एक्सपोर्ट फोकस्ड माना जा रहा है।सरकार ने यह प्रावधान किया है कि एक्सपोर्टर सबसे पहले अपने लोकल प्रोडक्शन का 30 फीसदी हिस्सा स्थानीय बाजार में सप्लाई करना अहम हो जाता है। उसके बाद बाकी हिस्से का निर्यात करने के बाद फायदा ले सकते हैं। सरकार के ये ऐलान कर दिया है जिसके बस असर रिफाइनरी बिजनेस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिलने जा रहा है। ऐलान होने के चंद मिनटों में ही देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 04 फीसदी तक कम हो चुका है। एनजीसी के शेयरों में भी गिरावट हो चुकी है। पिछले कुछ समय से खासकर प्राइवेट रिफाइनरी अमेरिकी व यूरोपीय बाजारों में डीजल, पेट्रोल और एटीएफ का एक्सपोर्ट कर भारी नुकसान हो गया था।