Medical Alert : कितने भी मोटे हो, मत करवाना आप्रेशन

Fatty Person
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:20 PM
bookmark
सावधान-सावधान-सावधान चर्बी घटाने वाले आप्रेशन ने ले ली हीरोइन की जान New Delhi / Bengaluru: नई दिल्ली/बंगलूर। प्रसिद्ध कन्नड़ हीरोइन चेतना राज की मौत हो गयी। यह कोई साधारण मौत नहीं है। दरअसल इस हीरोइन ने अधिक पतली-दुबली बनने के लिए चर्बी कम करने वाला ऑप्रेशन (लाइपोसक्शन सर्जरी) कराई थी। मात्र 21 वर्ष की पूरी तरह तदंरूस्त इस प्रतिभाशाली हीरोइन की ऑप्रेशन की टेबल पर ही मौत हो गयी। उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की मौत हुई है। इस बीच विषेशज्ञों ने दावा किया है कि मोटापा घटाने वाला ऑप्रेशन रिस्क से भरपूर होता है। यदि किसी अनुभवहीन डाक्टर से आपने यह ऑप्रेशन कराने का प्रयास किया तो आपकी भी जान जा सकती है। कन्नड़ अभिनेत्री चेतना राज व्यापक प्रतिभा की धनी थी। उन्होंने कन्नड़ फिल्मी 'हवायामी' (Havyami)के साथ ही साथ लोकप्रिय कन्नड़ टीवी सीरियल 'गीता'(Geeta), 'दोरेसानी'(Doresaani) , 'ओलाविना'(Ollavina) , 'निलदाना'(Neeldaana) , आदि में गजब की भूमिकाएं निभाई थी। मात्र 21 वर्ष की उम्र में उनकी मौत से पूरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक व्याप्त है। फिल्मकारों का कहना है कि मोटापा घटाने के क्षुद्र, लालच ने एक शानदार अभिनेत्री को हमसे छीन लिया है। क्या है फैट फ्री सर्जरी लाइपोसम्शन सर्जरी ( Liposuction Surgery) को मोटापा घटाने वाली सर्जरी या फैट फ्री ऑप्रेशन भी कहते हैं। इस सर्जरी में शरीर के पेट, कमर, बांह, जांघ, गर्दन आदि हिस्सों में जमा चर्बी को निकाला जाता है। इस सर्जरी के लिए त्वचा के भीतर छडऩुमा टयूब डालते हैं जिसमें वैक्यूम के जरिए चर्बी को शरीर से बाहर खींचा जाता है। इससे जरूर बचें हमने इस विषय में देशभर के विशेषज्ञों से बात की है। उनका कहना है कि भूलकर भी फैट फ्री सर्जरी न कराएं। इस सर्जरी से मौत का जोखिम रहता है। प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञ डा. नीरज (Dr. Neeraj) का कहना है कि मोटापा घटना है तो खान-पान  पर नियंत्रण करके प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मोटे से मोटा इंसान पतला हो सकता है।
अगली खबर पढ़ें

Bhojpuri OTT App- भोजपुरी के पहले ओटीटी ऐप 'चौपाल' की शुरुआत इस अभिनेता के वेबसीरीज के साथ

Picsart 22 05 18 16 16 49 142
भोजपुरी सिनेमा का पहला ओटीटी ऐप हुआ लॉन्च
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:51 AM
bookmark
Bhojpuri OTT App- अब भोजपुरी सिनेमा की शुरुआत भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो चुकी है। भोजपुरी का पहला ओटीपी ऐप चौपाल (Bhojpuri OTT App Chaupal) लॉन्च हो गया है। भोजपुरी ओटीटी ऐप चौपाल पर फिलहाल 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है। भोजपुरी ओटीपी ऐप की शुरुआत अभिनेता पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) की वेब सीरीज 'प्रपंच' से हुई है।

भोजपुरी ओटीटी ऐप शुरू होने से मनोज तिवारी ने जाहिर की खुशी -

भोजपुरी सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतरने से भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रह चुके भाजपा नेता मनोज तिवारी (BJP Leader manoj tiwari) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि - "एक समय ऐसा था कि हमारी फिल्में देखने के लिए सिर्फ सिनेमा हॉल ही विकल्प थे। समय के साथ भोजपुरी के तमाम चैनल भी आए, लेकिन भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं था, जिस पर भोजपुरी की फ़िल्में और वेब सीरीज देख पाए। लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल के जरिए 35 करोड़ भोजपुरियों का यह सपना भी पूरा हो रहा है।" ओटीटी ऐप के लॉन्च के साथ रिलीज हुई पवन सिंह की वेबसीरीज- भोजपुरी सिनेमा के ओटीटी ऐप चौपाल (Bhojpuri OTT App Chaupal) के लॉन्चिंग के शुभ अवसर पर भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता पवन सिंह की वेब सीरीज प्रपंच भी रिलीज की गई। यह वेब सीरीज ओटीटी ऐप की पहली वेब सीरीज होगी। इसके बाद अगली वेब सीरीज रितेश पांडे की 'लंका में डंका' रिलीज होनी है।
Rahul Vaidya- उर्फी जावेद को टारगेट कर जब राहुल वैद्य ने लिखा फैशन के नाम पर न्यूड पोस्ट एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
ओटीटी ऐप के लॉन्चिंग के अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला, कल्लू, रितेश पांडे, यश मिश्रा व भोजपुरी फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, शहर अफसा, अनारा गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida Crime News  : फूट-फूटकर रोया कलयुगी बेटियों का बाप

WhatsApp Image 2022 05 17 at 6.54.23 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 May 2022 09:39 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। कलयुगी बेटियों के बाप से जब पूछा गया कि उसकी बेटियों ने पूरे परिवार को मारने की साजिश क्यों रची? तो पिता का आक्रोश आंसू बनकर बहने लगा। रोते-सुबकते देवेन्द्र ने चेतना मंच से कहा कि वह तथा उनका पूरा परिवार बेटियों से बेइंतहा प्यार करता है। फिर उन्होंने ऐसा क्यों किया उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा। यह मामला दनकौर थाना क्षेत्र के गांव जुनैदपुर का है। जहां दो सगी बहनों के सिर पर इश्क का भूत ऐसा चढ़ा कि अपने पूरे ही परिवार को जहर देकर मार डालने का प्रयास कर डाला ।वह तो गनीमत रही कि जहर का असर कम हुआ और इश्क की अंधी लड़कियों के पिता, चाचा और दादी की जान बच गई। गांव जुनेदपुर में देवेंद्र कुमार का खुशहाल परिवार रहता है। देवेंद्र की दो जवान बेटी ज्योति व अर्चना है। यह दोनों गैर बिरादरी के युवकों अभिषेक और दीपक से मोहब्बत करती है। परिवार वाले उनके इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे इसकी के नशे में अंधी इन दोनों बेटियों ने अपने पूरे खानदान को खत्म करने की योजना बना ली । कल शाम को परिवार के खाने में जहर मिलाकर खिला दिया जहर का असर होने में पूरा परिवार बेहोश हो गया। परिवार में युवतियों का पिता देवेंद्र व चाचा रविंद्र व आनंद तथा दादी परमाली शामिल थे। सुबह परिजनों को होश आया तो उन्होंने पुलिस बुला ली पुलिस ने इस घिनौनी साजिश को अंजाम देने के आरोप में दोनों लड़कियों ज्योति वह अर्चना तथा उनके प्रेमी अभिषेक और दीपक को बंदी बना लिया दोनों ही युवक सिकंदराबाद थाने के भरौना गांव के रहने वाले हैं साथ ही पूरी साजिश में शामिल लड़कियों की माँ राजकुमारी देवी को भी पुलिस ने पकड़ा है।