Covid Update: कोरोना के मामलों ने दुबारा आई रफ्तार

WhatsApp Image 2021 09 09 at 11.38.54 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Sep 2021 11:52 AM
bookmark

देश में कोरोना मामलों में दुबारा उछाल देखने को मिल रही है। इससे लोगों की ज़िंदगी पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। वहीं कोरोना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। केंद्र और स्वास्थ मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में 24 घंटे में लगभग 43,263 मामले सामने आए हैं और 338 लोगों ने जान गवाई है। इसी दौरान 40,567 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 3 लाख 94 हजार 614 सक्रिय मामले हैं . वहीं 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा अब तक 4 लाख 41 हजार 749 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट फिलहाल 97.48 फीसदी तक पहुंच गया है. मंत्रालय ने जानकारी दिया है नए मामले आने के बाद एक्टिव केस की संख्या में 2 हजार 358 मामलों का इज़ाफा हुआ है।

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में अब तक लगाए गए -19-रोधी टीके की कुल खुराक 71 करोड़ से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी है. बुधवार को 86 लाख 51 हजार 701 खुराक दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के मुताबिक भारत को 10 करोड़ टीकाकरण के आँकड़े तक पहुंचने में 85 दिन, 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन का समय लगा है. देश को 30 करोड़ खुराक से 40 करोड़ टीकाकरण तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर 6 अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण को पार करने में 20 दिन लग चुके हैं।

मंत्रालय के अनुसार 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 और दिन लगे और 8 सितंबर को 70 करोड़ तक पहुंचने में केवल 13 दिन हो गए. देश में सबसे संवेदशील समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा हो रही है और इसको लेकर निगरानी जारी है बताया गया कि अब तक 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार 42 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

अगली खबर पढ़ें

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनकी उपलब्धियों को लेकर चलाया जाएगा तीन सप्ताह का विशेष अभियान

PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 05:23 AM
bookmark

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस साल प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के 71 वें जन्म दिन को उनकी उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए तीन सप्ताह का एक विशेष अभियान चलाया जाएगा,जो कि देश के चुनिंदा 71 शहरों से होकर गुजरेगा।

पार्टी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर उनकी राजनैतिक उपलब्धियों को लेकर तीनसप्ताह का विशेष अभियान चलाने जा रही है। इसके लिए देश में कुल 71 जगहों का चयन किया गया है। जहां एक वीडियो फिल्म के माध्यम से उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने और अब तक की उपलब्धियों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा नदी जल सफाई का संदेश देने के लिए इन सभी 71 जगहों पर नदियों की सफाई भी की जाएगी।इस अभियान में 14 करोड़ राशन बैग से लेकर 5 करोड़ धन्यवाद मोदी वाले पोस्ट कार्ड भी शामिल होंगे। साथ ही कोरोना काल में किए कार्यो का श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा।

इसके अलावा पार्टी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन 25सितम्बर लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक देश भर में सरकार की उपलब्ध्यों से जुड़े कार्यक्रम करें। माना जा रहा है कि इसी बहाने भाजपा अब चुनावी अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार कर उन्हें विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से जुट जाने का संदेश भी देगी।

अगली खबर पढ़ें

आउटकम बेस्ड एजुकेशन में टीएमयू देश में अव्वल

WhatsApp Image 2021 09 09 at 11.12.23 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:26 AM
bookmark

ख़ास बातें

टीएमयू को बेस्ट यूनिवर्सिटी आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन इन इंडिया के लिए 2020-21 के अवार्ड से नवाज़ा

आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन अवार्ड से टीएमयू को नई पहचान मिलेगी: कुलाधिपति

डॉ. प्रेमव्रत बोले, एटिट्यूड जीवन की सतत सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण

प्रो. केके अग्रवाल बोले, हमारी शिक्षा प्रणाली आउटकम बेस्ड होनी चाहिए

टीएमयू के वीसी प्रो.रघुवीर सिंह बोले, यह अवार्ड 2 बरस की अथक मेहनत का प्रतिफल

प्रो.श्याम सुंदर भाटिया

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। यूनिवर्सिटी ने आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन (ओबीई) में देश में अव्वल स्थान हासिल किया है। इंडियन ऑब्जर्वर पोस्ट की ओर से टीएमयू को आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन इन इंडिया 2020-21 अवार्ड से नवाज़ा गया। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर में आयोजित लीड ग्लोबल कॉन्क्लेव अवार्ड - 2020-21 में आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन अवार्ड के अलावा पाँच और श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर यूपीटीयू के भूतपूर्व वीसी एवं आईआईटी (रूड़की) के भूतपूर्व निदेशक डॉ. प्रेमव्रत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे तो एनबीए के चेयरमैन प्रो. केके अग्रवाल, त्रिनिदाद के राजदूत डॉ.रोजर गोपोल, एआईयू के सेक्रेट्री जनरल डॉ. पंकज मित्तल, मॉरीशस में भारतीय राजदूत श्री अनूप मुद्गल की गरिमाई मौजूदगी रही। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन, एमजीबी श्री अक्षत जैन ने इस अवार्ड को यूनिवर्सिटी की फैकल्टी और स्टुडेट्स को समर्पित करते हुए कहा, आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन अवार्ड से टीएमयू को नई पहचान मिलेगी।

अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमव्रत ने कहा, एटिट्यूड जीवन की सतत सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपका एटिट्यूड नकारात्मक है तो चाहें आपमें कितना ही स्किल हो, लेकिन लम्बे समय तक आप सफल नहीं रह सकते हैं। भविष्य में अगर हमें चुनौतियों का सामना करना है तो हमारे स्टुडेन्ट्स को सही एटिट्यूड डवलप करना होगा। प्रो. केके अग्रवाल ने कहा, हमारी शिक्षा प्रणाली आउटकम बेस्ड होनी चाहिए। स्किल्स और क्रिटिकल थिंकिंग पर ज्यादा फोकस करना होगा।.

आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन अवार्ड प्राप्ति के बाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा, यह अवार्ड 2 बरस की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। इस दौरान हमारी यूनिवर्सिटी ने गहन-मंथन के बाद रोडमैप तैयार किया कि हमें किस दिशा में आगे बढ़ना है, ताकि न्यू एज़ुकेशन पॉलिसी को कड़ाई से लागू किया जा सके। प्रो.सिंह ने कहा, भविष्य में हमारा फोकस हमेशा आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन पर रहेगा। आउटकम बेस्ड एज़ुकेशन ब्लूम टेक्सोनोमी पर आधारित है। टीएमयू ने 120 प्रोग्राम्स से ज्यादा के लिए पाठ्यक्रमों को आउटकम बेस्ड बनाया। 3000 से अधिक कोर्स के लिए आउटकम निर्धारित किए हैं। ओबीई के क्रियान्वयन के लिए फैकल्टी को सघन ट्रेनिंग दी गई है। वीसी, यानी, मेरी अध्यक्षता में बार-बार आउटकम्स का रिव्यू हुआ। फैकल्टी को आउटकम्स प्राप्ति के लिए कैसे पढ़ाया जाए और कैसे मूल्यांकन हो, इसका भी सघन प्रशिक्षण दिया गया। मुझे इस बात की खुशी है, सभी के अथक प्रयासों से यूनिवर्सिटी में सभी प्रोग्राम्स में आउटकम बेस्ड प्रणाली लागू हो चुकी है। उम्मीद करता हूँ, आने वाले समय में विद्यार्थियों की लर्निंग में इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। नतीजतन ये स्टुडेन्ट्स भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहेंगे।