Covid: व्यापक विरोध के बाद बीजिंग ने कोविड-19 जांच मानदंडों में ढील दी

Covid
Covid: 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:02 AM
bookmark
Covid:  बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सख्त शून्य-कोविड नीति के खिलाफ अभूतपूर्व सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलवार को लगभग दो वर्षों में पहली बार चीन की राजधानी बीजिंग ने कोरोनो वायरस जांच आवश्यकताओं के लिए अपने मानदंडों में ढील दी। नई घोषणा के अनुसार, शॉपिंग मॉल, सुपरमार्केट, वाणिज्यिक भवनों और आवासीय परिसरों में प्रवेश करने के लिए अब ‘न्यूक्लिक’ एसिड परीक्षण के नकारात्मक परिणाम की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, बीजिंग के निवासियों को अब भी रेस्तरां, स्कूल, बार, इंटरनेट कैफे, इनडोर गेमिंग स्टेडियम, नर्सिंग होम, कल्याण सुविधाओं, अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश करने के लिए 48 घंटों के भीतर कोविड-19 की रिपोर्ट दिखाने की आवश्यकता होगी, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो। यह घोषणा देश के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन के लिए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) द्वारा यहां आयोजित स्मारक बैठक से पहले की गई थी। जेमिन का 30 नवंबर को निधन हो गया था। बीजिंग में कोविड-19 के बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। शहर में सोमवार को 2,260 कोविड संक्रमण की सूचना मिली। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि चीनी मुख्य भूमि ने सोमवार को 4,988 स्थानीय रूप से प्रसारित पुष्ट कोविड मामलों और 22,859 स्थानीय संक्रमणों की सूचना दी।

Covid:

बीजिंग और शंघाई सहित कई चीनी शहरों में सरकार की शून्य-कोविड नीति के खिलाफ सार्वजनिक विरोध देखा गया, जिसके कारण शहरों और अपार्टमेंट परिसरों में समय-समय पर तालाबंदी की गई, जिससे लोग कई दिनों तक घर के अंदर बंद रहे। पिछले हफ्ते, चीन ने कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और अन्य देशों से मजबूत समर्थन प्राप्त करने वाली शून्य-कोविड नीति के खिलाफ सार्वजनिक विरोध के बीच अपने कठोर कोरोनो वायरस लॉकडाउन के प्रभाव को ‘कम से कम’ करने के लिए कदम उठाएगा। चीन की शून्य-कोविड नीति में बड़े पैमाने पर लॉकडाउन, निरंतर जांच और उन लोगों के लिए भी पृथक-वास शामिल है जो संक्रमित नहीं हैं।

National Politics : टीएमसी प्रवक्ता राजस्थान एयरपोर्ट से गिरफ्तार

अगली खबर पढ़ें

Corona Virus :  संक्रमण के 165 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,345 हुई

Download 1 5
HMPV
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Dec 2022 04:37 PM
bookmark
Corona Virus : नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 165 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,73,783 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,345 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 5,30,633 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण से मौत का एक मामला सामने आया, जबकि संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,345 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 89 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,38,805 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

Corona Virus :

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.94 खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Crime News : महिला की हत्या में शमीम-शकील पकड़े गए

अगली खबर पढ़ें

खराब ओरल हेल्थ से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा , इन बातों का रखें ध्यान

OIP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 12:09 PM
bookmark
आज के समय में हार्ट अटैक की समस्या काफी आम हो चुकी है और ठण्ड के मौसम में तो ज़्यादातर लोग इसका शिकार हो जाते है। हार्ट की बीमारी के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे आपकी खराब लाइफस्टाइल और कोई भी फिजिकल एक्टिविटी न होना। कभी कभी हार्ट अटैक के पीछे आपकी ओरल हेल्थ भी वजह होती है। तो आपको बताते हैं कि कैसे ओरल हेल्थ का ख्याल न रखने से आपको हार्ट डिजीज का सामना करना पड़ सकता है। आज के समय में दुनियाभर में हार्ट अटैक की समस्या काफी बढ़ चुकी है , ऐसे में डॉक्टर्स बताते हैं कि हमारे मुंह में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं जो ओरल हेल्थ का सही तरह से ख्याल न रखने पर एक्टिव हो जाते हैं , और आपके शरीर पर बुरी तरह असर डालना शुरू कर देते हैं। हमारे मुंह में स्ट्रेप्टोकॉकस नाम का एक बैक्टीरिया होता है जो हार्ट के वॉल्व पर असर डालता है। इसके चलते हार्ट अटैक और स्ट्रोक की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप अपनी ओरल हाइजीन का सही तरीके से ख्याल नहीं रखते हैं तो इससे आपका वॉल्व खराब हो सकता है और आपको हार्ट अटैक समास्या भी हो सकती है।