Rohit Sharma:टेस्ट क्रिकेट में रोहित को कप्तान बनाने पर सस्पेंस बरकरार, इस वजह से बदल सकता है फैसला

Rohitviratfb story 647 020816041
(Test Match) Source: India Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Jan 2022 05:43 PM
bookmark
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर तीन टेस्ट की सीरीज 1-2 से हारने के बाद अगले दिन ही शनिवार (15 जनवरी) को विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफे की घोषणा कर दिया। इसके बाद से अगले अगला कप्तान चुनने की तैयारी शुरु हो गई है। दिग्गजों और फैंस के मुताबिक कोहली की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन कुछ ऐसे भी सच्चाई है, जो रोहित के पक्ष में नहीं जा रही है। बढ़ती उम्र समेत कुछ ऐसे हालात बन चुके हैं जिन पर गौर किया जाए, तो रोहित शर्मा Rohit Sharma) को टेस्ट को कप्तानी थोड़ा मुश्किल नज़र आता है। यदि ऐसा हुआ तो दूसरे नंबर केएल राहुल और फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही विकल्प हो सकते हैं। रोहित शर्मा को विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी सोंपी गई है। बीसीसीआई का पूरा फोकस अभी 2023 वनडे वर्ल्ड कप पर बना हुआ है। रोहित को अभी वनडे और टी20 में भारतीय टीम मे भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर करने की जिम्मेदारी मिली है। रोहित शर्मा इस साल अप्रैल में 35 साल के होने जा रहे हैं। उनको क्रिकेट (International Cricket) खेलते हुए काफी लम्बा समय हो चुका है। जब कोहली को टेस्ट की कप्तानी दी गई थी, तब उनकी उम्र 26 साल थी। अप्रैल 2024 में रोहित 37 वर्षीय हो जाएंगे। बतौर खिलाड़ी यह वह उम्र होती मानी जाती है, जहां से खिलाड़ी कभी भी रिटायरमेंट (Retirement) का ऐलान कर सकता है। ज्यादा से ज्यादा प्लेयर 40 या 41 की उम्र तक ही क्रिकेट में सक्रिय रहता है। वह भी तब ही जब अच्छी फाॅर्म और फिटनेस चलती रहे। सीमित ओवर्स (Limited Overs) के फॉर्मेट के मुकाबले टेस्ट क्रिकेट एकदम अलग तरह का खेल माना जाता है। असली क्रिकेट लवर्स का टेस्ट पर पूरा ध्यान होता है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में 5 दिनों का रोमांच देखने को मिलता है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट का कप्तान (Captain) ऐसा होना चाहिए, जिसको लम्बे समय तक खेलने में परेशानी ना हो।
अगली खबर पढ़ें

Virat Kohli:टेस्ट क्रिकेट में कोहली के बाद चुने जाएंगे नए कप्तान, गावस्कर ने इस खिलाड़ी का किया समर्थन

Mdl6tduwehufx4hx 1620214311
(Virat Kohli and Rishabh Pant) Source: Republic World
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jan 2022 08:54 PM
bookmark
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (15 जनवरी) को भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Cricket) की कप्तानी से इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में अब यह बहस शुरू हो चुकी है कि टीम का अगला कप्तान (Captain) कौन होने वाला है। कई दिग्गजों और लीजेंड्स ने इस पर अपने विचार साझा किया है, जिनमें एक पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी शामिल हैं। इन भारतीय लीजेंड्स ने कुछ अलग तरह से अपनी राय दिया है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने  बताया है कि विराट कोहली की जगह वे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनते देखना चाह रहे हैं। गावस्कर की पहली पसंद भी पंत ही माने जाते हैं। इसकी वजह भी उन्होंने बताई और कह दिया है कि यही सही दावेदार भी माना जाता है। वहीं, युवराज सिंह ने भी ट्विट कर जानकारी दिया है कि बिल्कुल, स्टंप्स के पीछे से खेल को काफी अच्छे से समझ लिया गया है। एक सवाल के जवाब में गावस्कर ने बताया है कि कौन सा सही खिलाड़ी माना गया है, जो भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को आगे ले जाने में मदद कर सकता है, इस बात पर सेलेक्शन कमेटी के बीच काफी बहस होने जा रही है। इसमें सबसे पहली बात तो यह कही जा चुकी है कि यह कोई एक ही खिलाड़ी होना जरुरी है, जो तीनों फॉर्मेट में टीम को आगे ले जा सके। गावस्कर ने बताया है कि यदि आप मुझसे पूछा जाता है, तो मैं कब से यही कह सकता हूं कि मैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ही टीम इंडिया का अगला कप्तान देखने चाह रहा हूं। सिर्फ एक कारण से, ठीक उसी तरह जैसे आईपीएल में रिकी पोंटिंग के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गई थी। https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1482418047226941444?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1482418047226941444%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fwho-is-next-test-captain-of-india-sunil-gavaskar-yuvraj-singh-says-rishabh-pant-name-for-as-indian-test-captain-in-place-of-virat-kohli-tspo-1393338-2022-01-16 तब से उनकी बल्लेबाजी में भी बदलाव हो चुका है। अचानक से कप्तानी का दबाव आने के बाद बहुत खूबसूरत बदलाव आ चुका है। उनके 30, 40 और 50 रन शतक में और फिर 150 और 200 (डबल सेंचुरी) में परिवर्तन होता रहा। गावस्कर ने जानकारी दिया है कि मेरा मानना है कि इसी तरह से ऋषभ पंत को भी कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपना जरुरी है, जिसकी वजह से उन्हें शानदार बड़ी पारियों बनाने में मदद मिल सकती है। जैसी की शतकीय पारी उन्होंने न्यूलैंड्स में खेली जा चुकी है। युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाना सही हो सकता है। इस सवाल पर सुनील गावस्कर ने जानकारी दिया है कि हां, मैं यह बात कह रहा हूं. टाइगर पटौदी (नवाब पटौदी) भी 21 साल की उम्र में ही कप्तान बनाए गए थे, जब नरी कॉन्ट्रेक्टर चोटिल हो गए थे। आप देखिए, इसके बाद पटौदी ने क्या कर दिखाया। उन्होंने कप्तानी उसी तरह संभाल लिया था, जिस तरह पानी पर बदख तैरती दिख रही है. मेरा मानना है कि हमने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की शानदार कप्तानी करते हुए ऋषभ पंत को देखा जा चुका है।
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs SA:बल्लेबाजों को करना होगा शानदार प्रदर्शन, मैच में कोहली निभाएंगे अहम भूमिका

Ap22005514734704 1 1641394758 1
(Ind Vs SA 2nd test match) Source: IndiaTv
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:27 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारत औऱ साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA) के खिलाफ केपटाउन टेस्ट का तीसरा दिन शुरु हो गया है। भारतीय टीम ने 90 रन पर 4 विकेट गवा दिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर आउट हो गए और रहाने भी 1 रन पर पवेलियन वापस लौट गए हैं। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) 16 रन और रिषभ पंत (20) रन बनाकर खेल रहे हैं। कगिसो राबाडा ने मयंक अग्रवाल (7) का और मार्को जेन्सन ने केएल राहुल (10) का विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है। टीम इंडिया (Team India) को पहली पारी के आधार पर 13 रनों की लीड मिल गई थी। यानी भारत ने 103 रनों की बढ़त बना लिया है। साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA) की पहली पारी (First Inning) के तीसरे सेशन में 210 रन पर आल आउट हो गई थी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (Bumrah) ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिया है। शार्दूल ठाकुर ने एक विकेट लिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाया था। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में सातवीं बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दूसरी बार और SENA कंट्रीज में पांचवीं बार यह कारनामा कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर जब 139 रन था तब शार्दूल ठाकुर की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने बाउमा का कैच छोड़ चुके हैं। गेंद फिर विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट पर लग गई थी। इससे साउथ अफ्रीका को 5 रन की पेनल्टी मिल चुकी है। विराट कोहली ने तेंबा बउमा का कैच लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 कैच पूरे कर लिया है। विराट अपने करियर का 99वां टेस्ट खेल रहे हैं। विराट इस फॉर्मेट में कैचों का शतक पूरा करने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बन चुके हैं। 209 कैचों के साथ राहुल द्रविड़ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वीवीएश लक्ष्मण (135), सचिन तेंदुलकर (115), सुनील गावस्कर (108), मोहम्मद अजहरुद्दीन (105) ने विराट से पहले टेस्ट में 100 कैच लेने में कामयाब हुए हैं। दूसरे दिन की शुरुआत अफ्रीकी टीम (South Africa) के लिए अच्छी नहीं हुई थी। पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया था। मार्करम 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उमेश यादव ने केशव महाराज (25) को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाने में कामयाबी हासिल की है। पहले दिन टीम इंडिया सिर्फ 223 रनों पर ही ऑलआउट हुए थे।