बिहार बोर्ड की परीक्षा में हंगामा करने वाले छात्रों पर बड़ा एक्शन

Bihar Board Action
Bihar Board Action
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:39 AM
bookmark
Bihar Board Exam 2024: फरवरी की पहली ही तारीख से बिहार राज्य में बोर्ड परीक्षा की शुरूआत हो गई है। जिसमें पहले ही दिन परीक्षा के लिए लेट पहुंचने वाले छात्रों की ओर से प्रवेश न मिलने पर बहुत हंगामा किया गया। वहीं इसी बीच कई छात्र-छात्राएं एग्जाम सेंटर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसने की कोशिश करते भी नजर आए। जिसपर अब बिहार बोर्ड की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है। आपको बता दें बिहार बोर्ड परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही हैं।

1 मिनट की देरी पर नहीं मिला प्रवेश

जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के दौरान देरी से पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी गई थी। बिहार बोर्ड की ओर से पहले ही निर्देश जारी किए गए थे कि सुबह 9:00 बजे एग्जाम सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा। जिस वजह से मधेपुरा के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर 1 मिनट की देरी होने पर 100 से ज्यादा छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया। लगातार छात्र प्रशासन से अर्जी लगा रहे थे कि उन्हें प्रवेश दिया जाए। लेकिन 11 बजे के बाद भी प्रवेश नहीं दिया गया।

कई जिले में हुए छात्र लेट

इस दौरान छात्र लगातर कहते रहे हैं कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लेट होने का कारण बताते हुए कहा कि सड़क जाम की समस्या से उन्हें देरी हुई है, वह लोग 2 घंटे पहले घर से चले थे और कई छात्र का कहना था कि ठंड की वजह से थोड़ा लेट हो गए थे। ऐसा ही मामला कैमूर, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जिले में भी देखने को मिला था। जहां कई छात्र परीक्षा में लेट से पहुंचे थे और उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। Bihar Board Exam 2024

दीवार फांदकर की अंदर जाने की कोशिश

इस बीच कुछ छात्र और उनके पेरेंट्स ने एग्जाम सेंटर के बाहर बहुत देर तक हंगामा भी किया, जबकि कुछ छात्राएं एग्जाम सेंटर के गेट पर चढ़ गईं और दीवार को फांदकर एग्जाम सेंटर के अंदर घुसने की कोशिश करने लगी। इस दौरान मौके पर पुलिस को आना पड़ा और छात्रों और उनके पेरेंट्स को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

बिहार बोर्ड ने लिया छात्रों पर बड़ा एक्सन

वहीं अब इस घटना को देखते हुए बिहार बोर्ड ने हंगामा करने वाले सभी छात्रों के खिलाफ बड़ा एक्सन लिया है। जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की बाउंड्री फांदने को आपराधिक काम माना है और कहा है कि इससे कदाचार रहित परीक्षा संचालन प्रभावित होता है। बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया है कि मामले दोषी परीक्षार्थियों को चिन्हित कर जल्द कर्रवाई की जाए। साथ ही जिला प्रशासन के वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश कुमार ने इसे लेकर एक पत्र भी जारी किया है। इसके साथ ही एग्जाम सेंटर की बाउंड्री फांदने की कोशिश करने वाले छात्र-छात्राओं को दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। और उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करने की बात कही जा रही है।

BJP बना रही आदिवासियों को कंगाल : झारखंड में गरजे राहुल गांधी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

BJP बना रही आदिवासियों को कंगाल : झारखंड में गरजे राहुल गांधी

Rahul Gandhi nyay Yatra
Rahul Gandhi For Farmers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:00 PM
bookmark
Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा झारखंड पहुंच चुकी है। आज (04 फरवरी) उनकी न्याय यात्रा को 22 दिन पूरे हो गए। अपनी झारखंड की न्याय यात्रा के दौरान धनबाद में लोगों को  संबोधित करते  हुये उन्होने  कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी। हम आपके साथ खड़े हैं।

राहुल ने BJP पर साधा निशाना

अपने संबोधन के दौरान राहुल ने कहा कि BJP देश के चुनिंदा पूंजीपतियों को आदिवासियों की संपत्ति सौंपती जा रही है। पहले PSUs में रोजगार मिलता था, उन सभी का एक-एक कर निजीकरण किया जा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मोदी सरकार झारखंड की स्टील इंडस्ट्री भी अपने पूंजीपति दोस्तों को सौंप देगी। https://twitter.com/RahulGandhi/status/1753649292773032168?t=Zd5fIrNJd2rqgj0aIi5lyQ&s=08      

न्याय यात्रा का पूरा शेड्यूल

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का झारखंड में रविवार (04 फरवरी) को तीसरा दिन है। इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने देवघर के वैद्यनाथ मंदिर में पूजा की इसके बाद वह धनबाद के लिए निकले थे। रात को भी वह यहीं रुके। वहीं रविवार सुबह 8 बजे धनबाद के गोविंदपुर से आगे की न्याय यात्रा की शुरू की गई। जिसके बाद करीब 10 बजे राहुल बैंक मोड़ पहुंचे और धनबाद के लोगों को संबोधित किया। इसके बाद वह बोकारो के लिए निकल गए। बोकारो के बाद न्याय यात्रा रामगढ़ जाएगी। जहां रात में न्याय यात्रा आराम करने के लिए रूकेगी। इसके बाद सोमवार को वह रांची पहुंचेगी।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बाबा बैद्यनाथ धाम के दर पर पहुंचे राहुल गांधी,की पूजा

Devghar
Bharat Jodo Nyay Yatra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:13 AM
bookmark

Bharat Jodo Nyay Yatra :  राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल से होते हुए झारखंड पहुँच चुकी है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 21वें दिन शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी देवघर पहुंचें । राहुल गांधी ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचें कर पूजा अर्चना की ।  इसके बाद टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक पदयात्रा की । इसके बाद उन्होने वीर कुंवर सिंह चौक पर जनसभा को भी संबोधित किया ।

देवघर में जगह जगह लगे राहुल के बैनर पोस्टर

बड़ी खबर : BJP के संस्थापक लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न, पीएम मोदी ने की घोषणा

Bharat Jodo Nyay Yatra

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 21वें दिन राहुल गांधी ने गोड्डा के रास्ते दुमका के सरियाहॉट में प्रवेश किया उसके बाद वे देवघर में पहुंचे जहां मोहनपुर प्लस टू विद्यालय में थोड़ी देर विश्राम करने के बाद बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंच गए । बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद वीर कुंवर सिंह चौक पर जनसभा को भी संबोधित कर यहां से गिरिडीह की ओर प्रस्थान किय।  राहुल गांधी के आगमन को लेकर देवघर में सभी जगह बैनर पोस्टर लगाए गए थे. सभी जगहों पर कांग्रेस के झंडे दिखाई दे रहे थे. राहुल की इस यात्रा से कांग्रेस नेताओं में काफी खुशी का भी माहौल था। झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में बैद्यनाथ धाम नौंवा ज्योतिर्लिंग है. साथ ही यह एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है, जो शक्तिपीठ भी है. यानि एकमात्र ऐसा धाम जहां शिव और शक्ति दोनों एक साथ विराजमान हैं. Bharat Jodo Nyay Yatra

उत्तर प्रदेश में होगा अनोखा भूमि पूजन, पीएम मोदी को न्योता

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।