Rajasthan: बीएसएफ ने सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

45
Rajasthan News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Dec 2022 03:16 AM
bookmark
Rajasthan: राजस्थान के गंगानगर जिले में श्रीकरणपुर के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

Rajasthan News

बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि पहचान के बाद शव को मंगलवार की शाम पाकिस्तान को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना हरमुख चौकी पर माझीवाला गांव के पास सोमवार तड़के हुई। सूत्रों ने बताया कि वह व्यक्ति भारतीय सीमा पार कर गया और टॉर्च लेकर जा रहा था, बल के जवानों ने उसे रूकने कह चुनौती दी लेकिन वह नहीं रुका और भारतीय क्षेत्र में घुस गया जिसके बाद उसे गोली मार दी गयी । उन्होंने बताया कि घटना के समय घना कोहरा था। बीएसएफ के जवानों ने सुबह दृश्यता होने पर शव बरामद किया। सोमवार को पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग हुई लेकिन उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। आज सुबह उन्होंने बीएसएफ को सूचना दी कि शाम को उस व्यक्ति का बेटा शिनाख्त के लिए वहां पहुंचेगा। सूत्रों ने बताया कि शिनाख्त के बाद शव को मंगलवार शाम को पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया।

Investor summit: UP के मुख्यमंत्री योगी बाबा की पहल लाने लगी है रंग, इन्वेस्टर समिट के लिए प्राधिकरण भी बढ़े आगे

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

breaking news: दिल्ली के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में आग लगी

Breaking News
breaking news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:44 PM
bookmark
breaking news: नयी दिल्ली:  दिल्ली के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में मंगलवार शाम आग लग गई। दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

breaking news

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल या हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शाम छह बजकर 22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 11 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

Investor summit: UP के मुख्यमंत्री योगी बाबा की पहल लाने लगी है रंग, इन्वेस्टर समिट के लिए प्राधिकरण भी बढ़े आगे

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi News: बाबा साहब के सपनों को साकार करना हमारी प्राथमिकता : रामदास अठावले

42
delhi news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:54 AM
bookmark

एस एन वर्मा Delhi News: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 11 सफदरजंग रोड स्थित शिविर कार्यालय में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Delhi News

इस अवसर पर रामदास आठवले ने कहा कि बाबा साहब के बताए गए सिद्धांतों पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के लाखो कार्यकर्ता पूरे देश में काम कर रहे हैं और पिछड़े, गरीब, किसान, अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समाज को न्याय दिलाना ही मेरी मुख्य प्राथमिकता है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों को न्याय दिलाना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। हाल के वर्षों में गरीबों व दलितों की काफी उन्नति और प्रगति हुई है और इसको नई बुलंदी तक ले जाने के लिए हम सभी को लगातार काम करते रहने की जरूरत है।

रामदास आठवले ने कहा कि बाबा साहब देश के लिए आदर्श थे उन्होंने संविधान के जरिए गरीबों और पिछड़ों को एक ताकत भी दी। ऐसी ताकत आज गरीबों की आवाज बन गयी है. बाबा साहब का सपना था कि देश तभी खुशहाल होगा जब जब देश से गरीबी कम होगा और गरीबों की खुशहाली बढ़ेगी और इस दिशा में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।

श्री आठवले ने कहा कि जितना काम देश के यशश्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों की खुशहाली के लिए किया है दलितों और पिछड़ों की खुशहाली के लिए गया है उतना आज तक किसी सरकार ने स्वतंत्र भारत में नहीं किया। बाबा साहब के सपनों को साकार करने में मोदी सरकार अहम भूमिका निभा रही है।

Science News: समुद्री लहरों से बिजली पैदा करने की नई तकनीक

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।