G7: शिखर सम्मेलन में भारत की मौजूदगी बेहद अहम : मोदी

4 4
India's presence in the summit is very important: Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:08 PM
bookmark
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जापान में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति विशेष मायने रखती है, क्योंकि भारत इस समय जी20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है।

G7

तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी तीन देशों की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में मोदी ने कहा कि वह जी7 देशों और अन्य आमंत्रित साझेदारों के साथ दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों और उनसे सामूहिक रूप से निपटने की जरूरत पर विचारों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि मैं हिरोशिमा जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा। मोदी ने कहा कि उन्हें अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा से मिलकर बेहद खुशी होगी।

Sultanpur News : हत्याओं की जांच में धांधली पर एसपी समेत तीन के खिलाफ एफआईआर

जापान के साथ वैश्विक मुद्दों पर सार्थक चर्चा की उम्मीद जापान रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचारों के सार्थक आदान-प्रदान की उम्मीद करता हूं। उन्होंने बताया कि वह जापान से पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की प्रशांत क्षेत्र के इस द्वीपीय देश की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। मोदी 22 मई को पोर्ट मोरेस्बी में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे के साथ भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं कि सभी 14 प्रशांत द्वीपीय देशों (पीआईसी) ने इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। एफआईपीआईसी की शुरुआत 2014 में मेरी फिजी यात्रा के दौरान की गई थी। मैं पीआईसी नेताओं के साथ उन मुद्दों पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जो हमें साथ लाते हैं, जैसे कि जलवायु परिवर्तन एवं सतत विकास, क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं कल्याण, बुनियादी ढांचा और आर्थिक विकास।

IPL 2023: बैंगलोर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, कोहली ने लगाया शानदार शतक

G7

भारत-आस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूती देगी यह यात्रा पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी रवाना होने से पहले मोदी कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। उनकी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ भी द्विपक्षीय बैठक होगी। मोदी ने कहा कि अल्बनीज के साथ बैठक हमारे द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लेने और मार्च में नयी दिल्ली में आयोजित पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर सम्मेलन का प्रभाव जानने का अवसर होगी। उन्होंने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और शीर्ष उद्योगपतियों के साथ संवाद करूंगा और सिडनी में एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुखातिब भी होऊंगा। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि यह यात्रा भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

USA News : भारत-अमेरिका ने की अत्याधुनिक हथियारों के साझा उत्पादन पर चर्चा

2 6
India-US discuss joint production of state-of-the-art weapons
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:25 PM
bookmark
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के मद्देनजर दोनों देशों के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण तथा उभरती हुई प्रौद्योगिकियों पर पहल (आईसीईटी) के तहत जेट इंजन, लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाली तोपों तथा इंफेंट्री वाहनों का साथ में मिलकर उत्पादन करने पर चर्चा की। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अमेरिका के उनके समकक्ष जैक सुलिवन ने इस साल की शुरुआत में आईसीईटी की शुरुआत की थी।

USA News

Rashifal 19 May 2023- शुक्रवार का दिन किसके लिए है खास, जानिए आज के राशिफल में

दोनों देशों के मुखिया के निर्देश पर अफसरों ने की पहल यह पहल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर शुरू की गयी, जिन्होंने मई 2022 में तोक्यो में अपनी बैठक के बाद दोनों देशों की सरकारों, उद्योगों और अकादमिक संस्थानों के बीच सामरिक प्रौद्योगिकी साझेदारी तथा रक्षा औद्योगिक साझेदारी बढ़ाने की घोषणा की थी। भारत के रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने के साथ पेंटागन में हुई बैठक में अमेरिका की उप रक्षा मंत्री कैथलीन हिक्स ने आईसीईटी के तहत जेट इंजन, लंबी दूरी की क्षमता वाली तोपों और इंफेंट्री वाहनों के सह-उत्पादन के प्रस्तावों को दोनों देशों के रक्षा क्षेत्र के बीच संबंधों के मजबूत करने का अभूतपूर्व अवसर बताया। हिंद-प्रशांत में शांति और समृद्धि बढ़ाने पर जोर पेंटागन के प्रवक्ता एरिक पैहोन ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने और संचालनात्मक साझेदारी बढ़ाने समेत अमेरिका-भारत रक्षा साझेदारी मजबूत करने की प्राथमिकताओं पर चर्चा की। पैहोन ने बताया कि हिक्स ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अहम अमेरिका-भारत साझेदारी की महत्ता पर जोर दिया।

Political News : चिंतन शिविर में गृह मंत्रालय के काम की समीक्षा करेंगे अमित शाह

USA News

इंडस-एक्स की शुरुआत का स्वागत भारत के आधुनिकीकरण के उद्देश्यों के लिए अमेरिका के सहयोग को दोहराते हुए हिक्स और अरमाने ने जून में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले इंडस-एक्स नामक पहल के प्रस्तावित आरंभ का भी स्वागत किया। इससे एक दिन पहले दोनों अधिकारियों ने अमेरिका-भारत रक्षा नीति समूह की 17वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political News : चिंतन शिविर में गृह मंत्रालय के काम की समीक्षा करेंगे अमित शाह

1 6
Amit Shah will review the work of Ministry of Home Affairs in Chintan Shivir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 May 2023 03:19 PM
bookmark
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के दूसरे चिंतन शिविर की शुक्रवार को अध्यक्षता करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विजन-2047’ संबंधी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। शिविर में पूर्व में हुई चर्चाओं के दौरान शाह द्वारा दिए निर्देशों के पालन की स्थिति की गहराई से समीक्षा की जाएगी।

Political News

Rashifal 19 May 2023- शुक्रवार का दिन किसके लिए है खास, जानिए आज के राशिफल में

शिविर का मकसद लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्ययोजना बनाना है सूत्रों ने बताया कि इस चिंतन शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करना और प्रधानमंत्री के ‘विजन 2047’ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्ययोजना बनाना है। मोदी ने ‘विजन डॉक्यूमेंट ऑफ इंडिया एट द रेट 2047’ के तहत 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है।

Political News

IPL 2023: बैंगलोर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, कोहली ने लगाया शानदार शतक

18 अप्रैल को की गई थी सरकारी भूमि सूचना प्रणाली की समीक्षा इससे पहले शाह ने 18 अप्रैल को इसी प्रकार के ‘चिंतन शिविर’ में सरकारी भूमि सूचना प्रणाली, बजट उपयोग, ई-कार्यालय और विशेष भर्ती मुहिम सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।