Bihar News: रिश्वतखोर इंजीनियर के घर से बरामद हुए 1 करोड़ रुपये

Patna
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:36 PM
bookmark

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक इंजीनियर के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। यह नकदी विजीलैंस टीम ने बरामद की है। दरअसल, भवन निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गए थे, जिसके बाद उनके घर पर छापेमारी की गई। दस्तावेज और बैंक खातों का ब्योरा भी मिला है, जो विजीलैंस टीम के लिए केस के लिहादे से अहम है। शनिवार को भी छापेमारी जारी रहेगी।

Bihar News

बिहार मीडिया के अनुसार, लगभग छह साल पहले भवन निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीत कुमार कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नत हुए थे। पिछले कुछ महीनों से विजीलैंस टीम के पास लगातार उनकी शिकायतें आ रही हैं। एक ठेकेदार ने काम कराने के बदले में छह लाख रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई है। सौदे के मुताबिक रिश्वत की पहली किश्त गर्दनीबाग इलाके में दो लाख रुपये देना तय किया गया था।

उस वक्त संजीत कुमार ने जैसे ही गर्दनीबाग इलाके में दो लाख रुपये लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो विजीलैंस टीम ने छापा मारा और उसकी गिरफ्तारी की। संजीत कुमार पहले भी कई तरह के विवादों में रह चुके हैं।

लगभग एक साल पहले भवन निर्माण के केंद्रीय प्रमंडल कार्यालय में करीब दर्जनभर शराब की खाली बोतल बरामद की गई थी। बताया जा रहा था कि कार्यालय में शराब पार्टी की जा रही थी। उस दौरान नशे में एक कर्मचारी भी गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार ने मामले को दबाने की कोशिश की थी। उन्होंने उस वक्त कहा था कि हो सकता है कि खाली बोतलें किसी और ने रखी होगी।

Raju Thehat Murder: राजस्‍थान में गैंगस्‍टर की गोली मारकर हत्‍या

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गुजरात विधानसभा चुनाव: प्रचार अभियान शाम को बंद

Election 2022 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Dec 2022 07:17 PM
bookmark
Gujrat Election : अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार शनिवार शाम को समाप्त हो जाएगा और उम्मीदवार एवं राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की आखिरी कोशिश करेंगे। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की कुल 182 सीट में से 93 सीट पर वोट डाले जाएंगे। सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीट के लिए पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को हुआ था, जबकि दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा। पहले चरण में औसतन 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Gujrat Election :

दूसरे चरण में शेष 93 सीट के लिए मतदान होगा, जिसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), विपक्षी कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सहित लगभग 60 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार और निर्दलीय मैदान में हैं। दूसरे चरण के तहत जिन 93 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा वे उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में फैली हुई हैं जिनमें अहमदाबाद, वड़ोदरा और गांधीनगर शामिल हैं। दूसरे चरण में कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जिनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया सीट के साथ ही वीरमगाम सीट जहां से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और गांधीनगर दक्षिण सीट शामिल है जहां से अल्पेश ठाकोर भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक और दो दिसंबर को भाजपा के कुछ उम्मीदवारों के लिए धुआंधार प्रचार किया जिनमें अहमदाबाद में दो रोड शो शामिल हैं। शनिवार को भाजपा अपने स्टार प्रचारकों के कई रोडशो और चुनावी रैलियां आयोजित करेगी। भाजपा की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ढोलका, महुधा और खंभात शहरों में चुनावी रैलियां करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उत्तर गुजरात के मोडासा और सिद्धपुर शहरों में रोड शो करेंगी।

MCD Election : भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी को बना दिया कचरे का ढेर:मनीष

अगली खबर पढ़ें

Raju Thehat Murder: राजस्‍थान में गैंगस्‍टर की गोली मारकर हत्‍या

Rajsthan
Raju Thehat Murder
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:14 AM
bookmark

Raju Thehat Murder: राजस्‍थान के सीकर जिले में शनिवार को फिर से गैंगवार हो गई। आज राजस्थान के गैंगस्‍टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। राजू ठेहट का मर्डर सीकर जिला मुख्‍यालय पर उद्योग नगर क्षेत्र में उसके घर के पास हुआ है। अज्ञात बदमाश गोली मारकर भाग गए हैं।

Raju Thehat Murder

जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सीकर के गैंगस्‍टर राजू ठेहट की हत्‍या की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में रोहित गोदारा ने लिखा कि आज आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला पूरा हुआ। उल्‍लेखनीय है कि सीकर जिले के ठेहट गांव का रहने वाले राजू ठेहट और साल 2017 में एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्‍टर आनंदपाल सिंह गैंग के बीच लंबे समय से दुश्‍मीन चल रही थी। दोनों गैंग एक दूसरे के खून की प्‍यासी थ। कुछ समय पहले ही राजू ठेहट जेल से बाहर आया था।

सीकर एसपी कुंवर राष्‍ट्रदीप ने राजू ठेहट की हत्‍या की पुष्टि की है। सीकर एसपी ने बताया कि राजू ठेहट की गोली मारकर हत्‍या करने वालों में चार लोग शामिल हैं। घटनास्‍थल के आस पास के इलाकों से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले हैं। फुटेज से पता चलता है कि संभवतया एक हमलावर को राजू ठेहट जानता था, क्‍योंकि वह उससे बात करता हुआ रिकॉर्ड हुआ है।

राजू ठेहट पर हमला किए जाने के दौरान एक अन्‍य व्‍यक्ति को भी गोली लगी है। वह भी घायल हुआ है। सीकर पुलिस सोशल मीडिया पर राजू ठेठ की हत्‍या की जिम्‍मेदारी लेने वाली पोस्‍ट की भी जांच कर रही है। साथ ही पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। राजू ठेहट पर फायरिंग की सूचना के बाद सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

Gautam Buddha Nagar: नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।