Mukesh Ambani ने 'Reliance Jio' के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, आकाश अंबानी ने संभाली कमान

Picsart 22 06 28 19 13 11 863
मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:08 PM
bookmark
Mukesh Ambani- देश के सबसे बड़े कारपोरेट घराने में, नई पीढ़ी को कार्यभार सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance jio Infocom Ltd) की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि, मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो (Mukesh Ambani resigned from Reliance jio Director Post) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani new Chairman of Reliance jio) को रिलायंस जियो का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। 27 जून को मार्केट बंद होने के बाद से ही मुकेश अंबानी का डायरेक्टर पद से इस्तीफा मंजूर हो गया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने, नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकाश अंबानी (Non Executive Director Akash Ambani) को चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक (Bachelor of Economics from Brown University) किया है। जिओ के 4G इकोसिस्टम को खड़ा करने का काफी हद तक क्रेडिट आकाश अंबानी को ही जाता है। साल 2020 में दुनिया भर की बड़ी तक कंपनियों ने जिओ में नहीं है उस किया था। वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने खूब मेहनत की थी। अभी तक रिलायंस जियो के चेयरमैन के रूप में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) कार्यरत थे। अब आकाश अंबानी रिलायंस जियो के नए चेयरमैन बन चुके हैं।
Greater Noida- ग्रेटर नोएडा को बनाएंगे प्लास्टिक मुक्त शहर, चमकेगा पूरा क्षेत्र: सुरेन्दर सिंह
अगली खबर पढ़ें

Viral video- मृत पिता के मोम के पुतले के सामने बेटी ने लिए सात फेरे, वीडियो देख आंखे हो जाएंगी नम

Picsart 22 06 27 09 46 26 546
Wax statue of father at daughter marriage
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jun 2022 03:29 PM
bookmark
Viral Video- सोशल मीडिया पर एक बहुत ही भावुक कर देने वाला वीडियो काफी वायरल (Viral video) हो रहा है। यह वीडियो तमिलनाडु के कल्लाकुरुची जिले का बताया जा रहा है। यहां एक बहन की शादी में उसे खुश करने के लिए भाई ने अपनी बहन को बहुत ही खूबसूरत तोहफा दिया है। तोहफे के रुप में पिता के मोम के पुतले को बनवाकर भाई ने शादी (Wax Statue of father at daughter marriage) में पिता की कमी को पूरा किया है। दरअसल तमिलनाडु राज्य के कल्लकुरूचि जिले के थिरुकोविलुर क्षेत्र में स्थित एक गांव के रहने वाले सेल्वाराज की 56 साल की अवस्था में, स्वास्थ्य खराब होने की वजह से, इसी वर्ष मार्च महीने में मृत्यु हो गई थी। इनकी मृत्यु के बाद इनका परिवार बुरी तरह से टूट गया था। सिल्वराज की बेटी माहेश्वरी की शादी जून महीने में होनी थी। जब माहेश्वरी की शादी तय हुई थी उस समय इनके पिता जिंदा थे। लेकिन पिता के अचानक मृत्यु हो जाने की वजह से माहेश्वरी अब इस गम से निकल ही नहीं पा रही थी। जून में जब माहेश्वरी की शादी थी, तो परिवार वालों ने माहेश्वरी के गम को कम करने के लिए शादी में कुछ खास करने के बारे में सोचा। खासतौर से माहेश्वरी के भाई ने अपनी बहन को इस खास मौके पर बहुत ही स्पेशल तोहफा देने के बारे में सोचा। बहन की शादी में उसे पिता की कमी महसूस ना हो इसके लिए भाई ने लगभग 5 लाख खर्च करके, अपने पिता सेल्वाराज की एक मोम की प्रतिमा (Wax Statue of father) बनवाई। पिता की इसी मोम की प्रतिमा (Daughter marriage in front of father wax statue) के सामने माहेश्वरी ने सात फेरे लिए।

मंडप में मोम की प्रतिमा को देख सभी हो गए भावुक-

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में जब दुल्हन माहेश्वरी के सामने अचानक से पिता के मोम की प्रतिमा लाई जाती है, तो पहले वहां पर खड़े सभी लोग काफी चौक जाते हैं। बाद में दुल्हन पिता की इस प्रतिमा को देखकर काफी इमोशनल होती है और रोने लगती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह भावुक करने वाला वीडियो (viral video) देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी।
Farrukhabad पुलिस पर हत्या का आरोप, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा
अगली खबर पढ़ें

Azamgarh Bypoll Result आजमगढ़ में भी खिला कमल, सपा की हुई हार

Aa
Azamgarh Bypoll Result
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:04 AM
bookmark

Azamgarh Bypoll Result 2022 सपा के गढ़ आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत हासिल की है। भोजपुरी अभिनेता ने खुद ट्वीट कर उपचुनाव में भाजपा और उनकी जीत की जानकारी दी। निहुआ ने उपचुनाव जीत को लेकर ट्वीट किया कि यह पार्टी के लोगों और कार्यकर्ताओं की जीत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामपुर और आजमगढ़ में भाजपा की जीत की जानकारी दी है। सीएम ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और घनश्याम लोधी को जीत की बधाई दी है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी निरहुआ को जीत की बधाई दी है।

Azamgarh Bypoll Result 2022

उपचुनाव में जीत के बाद निरहुआ ने कहा कि मेरे पास सिर्फ 1.5 साल का वक्त है लेकिन यहां का विकास मेरी प्राथमिकता है। सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आजमगढ़ में प्रचार के लिए नहीं आए क्योंकि उन्हें पता था कि वह हार रहे हैं।

https://twitter.com/nirahua1/status/1541041846213697536?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1541041846213697536%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Findia%2FNirahua-s-victory-in-azamgarh-by-election-2022-azamgarh-bypoll-2022-final-result%2F1233805

योगी ने दी बधाई आजमगढ़ (लोकसभा) और रामपुर (विधानसभा) में भाजपा की जीत पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्याशियों को बधाई देते हुए जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि ये जीत 'डबल इंजन बीजेपी सरकार' की कल्याणकारी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 'डबल इंजन बीजेपी सरकार' की कल्याणकारी नीतियों का परिणाम है। यह जीत भाजपा के सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को समर्पित है। धन्यवाद आजमगढ़ के लोगों!' योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1541010950966636546?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1541010950966636546%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Findia%2FNirahua-s-victory-in-azamgarh-by-election-2022-azamgarh-bypoll-2022-final-result%2F1233805

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में जीत का परचम लहराने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने सपा से हार का प्रतिशोध ले लिया है। भोजपुरी अभिनेता से राजनेता बने निरहुआ 2019 के आम चुनावों में अखिलेश यादव से हार गए थे। दो साल बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी को उसके गढ़ आजमगढ़ बुरी तरह हराया है। भाजपा ने आजमगढ़ सीट से ओबीसी वोटों को ध्यान में रखते हुए यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले निरहुआ का जन्म 2 फरवरी 1979 को हुआ था। भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक लोकप्रिय नाम दिनेश लाल यादव ने अभिनय से लेकर गायन से लेकर एल्बम बनाने तक सब कुछ किया है। निरहुआ ने मनोरंजन के हर रूप में सफलता का स्वाद चखा है। एक विनम्र पृष्ठभूमि से आने वाले यादव को अपने शुरुआती वर्षों में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। उनके पिता 3500 रुपये मासिक वेतन पर कोलकाता में काम करते थे। सात लोगों का परिवार इसी मासिक कमाई से गुजारा करता था।

किसी समय, यादव ने यूपी छोड़ने और अपने पिता के साथ बंगाल जाने का फैसला किया। उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्ष बंगाल में बिताए। उन्होंने 2006 में अपने अभिनय की शुरुआत की, लेकिन यह 2008 की ब्लॉकबस्टर 'निरहुआ रिक्शा वाला' थी जिसने अभिनेता को बहुत जरूरी नाम और प्रसिद्धि दी. 2013 में, निरहुआ ने अपना संगीत एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' जारी किया और एक गायक के रूप में भी नाम कमाया। अब, दिनेश लाल यादव उत्तर प्रदेश और बिहार में एक जानी-मानी हस्ती हैं।