Sunday, 10 November 2024

Maharashtra Political Crisis: अविश्वास प्रस्ताव खारिज, मुंबई में धारा- 144 लागू

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में सियासी उठापठक और राजनीतिक गहमागहमी आज भी जारी रह सकती है। आज दिनभर अलग-अलग…

Maharashtra Political Crisis: अविश्वास प्रस्ताव खारिज, मुंबई में धारा- 144 लागू

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में सियासी उठापठक और राजनीतिक गहमागहमी आज भी जारी रह सकती है। आज दिनभर अलग-अलग पार्टियां अपने भविष्य की रणनीति को लेकर बैठकें करेंगे। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भी आज बैठक होनी है। इस मीटिंग में बीजेपी की सहयोगी पार्टियां शामिल होंगी। गौरतलब गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के साथ चुनाव लड़ी थी, बाद में उद्धव ठाकरे इस गठबंधन से अलग हो गए थे।

Maharashtra Political Crisis

वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बढ़ाना शुरू किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज सेना भवन में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणियों की बैठक बुलाई है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी आज शाम 6:30 बजे मरीन लाइंस में बिरला मातोश्री सभागार में जनसभा को संबोधित करेंगे। संभव है कि दिनभर के घटनाक्रम के मद्देनजर एनसीपी और कांग्रेस भी बैठकें कर सकती है।

सियासी बवाल के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। मुंबई के शिवसेना भवन में ये बैठक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उद्धव ठाकरे की तबीयत इस वक़्त ठीक नहीं है। बावजूद इसके वो बैठक में पहुंचे हैं। दूसरी तरफ, एकनाथ शिंदे खेमे के विधायकों ने डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भेजा है। डिप्टी स्पीकर ने उसे ख़ारिज कर दिया। साथ ही, व्यापारिक राजधानी मुंबई में धारा- 144 लगा दिया गया है।

मीडिया से बात करते हुए तानाजी सावंत का जिक्र आते ही संजय राउत आक्रामक हो गए। सख्त लहजे में उन्होंने कहा, कि ‘वो कांग्रेस से शिवसेना में आए थे। ये उनकी पहली विधायकी है। राउत ने ये भी कहा कि ऐसे लोगों को हम कपड़े उतारकर सड़क पर खड़ा करते हैं।’ इस हिंसा के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, कि विधायकों की बगावत के बाद लोगों में आक्रोश है। इसे रोक नहीं सकते। साथ ही कहा, कि डर रहना चाहिए।

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि, ‘पार्टी के किसी भी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है। उन्होंने कहा, एकनाथ शिंदे गुट के विधायक अभी महाराष्ट्र से बाहर हैं। जब वो वापस आएंगे तो उनसे बातचीत की जाएगी।’ इतना ही नहीं, संजय राउत ने आगे कहा कि ‘हमें भरोसा है कि महाराष्ट्र लौटने के बाद सभी के बाद सभी बागी विधायक हमारे साथ आ जाएंगे। राउत ने ये भी कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से शिवसेना कार्यकर्ताओं में गुस्सा और रोष है। फिलहाल कार्यकर्ता अपने घरों में हैं। अगर, वे सड़कों पर उतर गए तो फिर आग लग जाएगी।’

Related Post