भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत करने वाला त्योहार है रक्षा बंधन
रक्षा बंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत करने वाला त्योहार है। Raksha Bandhan भाई-बहन के प्रति प्रेम और भरोसे का त्योहार है। यह दिन भाई-बहन को सुख एवं दु:ख में साथ निभाने के संकल्प लेने का दिन है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की देर रात 1:24 पर ही प्रारंभ हो जाएगी।

Raksha Bandhan : रक्षा बंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत करने वाला त्योहार है। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भाई-बहन के प्रति प्रेम और भरोसे का त्योहार है। रक्षा बंधन भाई-बहन को सुख एवं दु:ख में साथ निभाने के संकल्प लेने का दिन है। रक्षाबंधन हिन्दू पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की देर रात 1:24 पर ही प्रारंभ हो जाएगी। यानी पूर्णिमा तिथि सूर्योदय में आने के कारण रक्षाबंधन (राखी) का त्योहार 9 अगस्त (शनिवार) 2025 को मनाया जा रहा है।
अपने मन में संकल्प लें
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के दिन ब्रह्म मुर्हूत में उठकर सर्वप्रथम स्नान कर अपने आराध्य देव की पूजा करें। इसके पश्चात आप अपने मन में संकल्प लें कि आज जो आप राखी अपने प्रिय लाड़ले भाई को बांधने जा रही हैं वह राखी उसकी हर समय रक्षा करेगी। मन में किए गए संकल्प से भाई-बहन का प्यार बढ़ता है।
राखी बांधने से पहले करें यह काम
राखी को बांधने से गंगाजल छिडक़कर उसे शुद्ध कर लें। इससे राखी शुद्ध हो जाती है क्योंकि पता नहीं उस राखी में कितने लोगों की नजर एवं हाथ लगे होते हैं गंगा जल पवित्र होता है इससे छिडक़ने से राखी पूर्णत: पवित्र हो जाती हैराखी की थाली में रखें सामग्री
राखी की थाली में रोली, अक्षत, दूर्वा, चंदन और फूल होने चाहिए। भाई के माथे पर तिलक लगाने के बाद अक्षत लगाएं और मिठाई खिलाकर अच्छी भावना के साथ उस पर अक्षत एवं फूल छिडक़ें।राखी बांधते समय बरतें सावधानी
राखी बांधते समय लाल कपड़े पहने जो पूजा-पाठ के लिए अति उत्तम माने जाते हैं। काले रंग के कपड़े न पहनें। राखी बांधने से पहले मिठाई खिलाना शुभ माना जाता है। राखी वाले दिन भाई-बहन किसी भी प्रकार का झगड़ा नहीं करें।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन- 9 अगस्त, शनिवार राखी बांधने का समय- सुबह 5:35 बजे से लेकर दोपहर 1:24 बजे तक पूर्णिमा तिथि -9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे समाप्त भद्राकाल समाप्त -9 अगस्त की सुबह 1:52 बजे तक
भद्राकाल में राखी क्यों नहीं बांधनी चाहिए
भद्राकाल में बहन को अपने भाई के कलाई पर राखी नहीं बांधनी चाहिए। शास्त्र और मुहूर्त शास्त्र में भद्राकाल को अशुभ माना गया है। पंचांग के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 के दिन राखी बांधने के लिए शुभ समय काफी लंबा रहेगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी सुबह 5:35 बजे से लेकर दोपहर 1:24 बजे तक बांध सकती हैं। Raksha Bandhan :
- दिनेश गुप्ता
।
Raksha Bandhan : रक्षा बंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत करने वाला त्योहार है। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भाई-बहन के प्रति प्रेम और भरोसे का त्योहार है। रक्षा बंधन भाई-बहन को सुख एवं दु:ख में साथ निभाने के संकल्प लेने का दिन है। रक्षाबंधन हिन्दू पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की देर रात 1:24 पर ही प्रारंभ हो जाएगी। यानी पूर्णिमा तिथि सूर्योदय में आने के कारण रक्षाबंधन (राखी) का त्योहार 9 अगस्त (शनिवार) 2025 को मनाया जा रहा है।
अपने मन में संकल्प लें
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के दिन ब्रह्म मुर्हूत में उठकर सर्वप्रथम स्नान कर अपने आराध्य देव की पूजा करें। इसके पश्चात आप अपने मन में संकल्प लें कि आज जो आप राखी अपने प्रिय लाड़ले भाई को बांधने जा रही हैं वह राखी उसकी हर समय रक्षा करेगी। मन में किए गए संकल्प से भाई-बहन का प्यार बढ़ता है।
राखी बांधने से पहले करें यह काम
राखी को बांधने से गंगाजल छिडक़कर उसे शुद्ध कर लें। इससे राखी शुद्ध हो जाती है क्योंकि पता नहीं उस राखी में कितने लोगों की नजर एवं हाथ लगे होते हैं गंगा जल पवित्र होता है इससे छिडक़ने से राखी पूर्णत: पवित्र हो जाती हैराखी की थाली में रखें सामग्री
राखी की थाली में रोली, अक्षत, दूर्वा, चंदन और फूल होने चाहिए। भाई के माथे पर तिलक लगाने के बाद अक्षत लगाएं और मिठाई खिलाकर अच्छी भावना के साथ उस पर अक्षत एवं फूल छिडक़ें।राखी बांधते समय बरतें सावधानी
राखी बांधते समय लाल कपड़े पहने जो पूजा-पाठ के लिए अति उत्तम माने जाते हैं। काले रंग के कपड़े न पहनें। राखी बांधने से पहले मिठाई खिलाना शुभ माना जाता है। राखी वाले दिन भाई-बहन किसी भी प्रकार का झगड़ा नहीं करें।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन- 9 अगस्त, शनिवार राखी बांधने का समय- सुबह 5:35 बजे से लेकर दोपहर 1:24 बजे तक पूर्णिमा तिथि -9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे समाप्त भद्राकाल समाप्त -9 अगस्त की सुबह 1:52 बजे तक
भद्राकाल में राखी क्यों नहीं बांधनी चाहिए
भद्राकाल में बहन को अपने भाई के कलाई पर राखी नहीं बांधनी चाहिए। शास्त्र और मुहूर्त शास्त्र में भद्राकाल को अशुभ माना गया है। पंचांग के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 के दिन राखी बांधने के लिए शुभ समय काफी लंबा रहेगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी सुबह 5:35 बजे से लेकर दोपहर 1:24 बजे तक बांध सकती हैं। Raksha Bandhan :
- दिनेश गुप्ता
।







