Noida News : पिटबुल डॉग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

Pitbul copy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jan 2023 06:35 PM
bookmark
Noida News: नोएडा । होशियारपुर गांव में एक व्यक्ति के घर में पिटबुल (Pitt Bull) डॉग घुसने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। पिटबुल कुत्ते के मालिक व उसके साथियों ने दूसरे पक्ष के लोगों की जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

Noida News

ग्राम होशियारपुर (Hoshiarpur) निवासी विशाल ने दर्ज रिपोर्ट बताया कि पड़ोस में रहने वाला अरुण अपना पिटबुल (Pitt Bull) डॉग उनके घर के पास घुमा रहा था। इस दौरान गली के अन्य कुत्तों ने पिटबुल (Pitt Bull) पर हमला कर दिया। गली के कुत्तों के हमले से घबराकर पिटबुल उनके घर में घुस आया। पिटबुल के पीछे गली के कुत्ते भी उनके घर में घुस आए और पिटबुल (Pitt Bull) को घायल कर दिया। इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो अरुण ने गाली गलौज शुरू कर दी। इस दौरान अरूण के परिजन मिटठन, राहुल व अन्य लोग मौके पर आ गए और उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने विशाल व उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बता दें कि पालतू व स्ट्रीट डॉग्स को लेकर शहर में आए दिन विवाद की घटनाएं सामने आती रहती हैं। आपको बता दें कि पिटबुल पालने को लेकर पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। भारत में पिटबुल को पालने पर पाबंदी है। इसके बावजूद कई लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए पिटबुल पाल रहे हैं। पिटबुल प्रजाति का कुत्ता बेहद खतरनाक माना जाता है। कई देशों मंे इसे पालने पर पूरी तरह से रोक है।

Political News : त्रिपुरा में फिर बनेगी भाजपा की सरकार : डा. महेश शर्मा

अगली खबर पढ़ें

UP News : फतेहपुर में सड़क हादसे में दंपति सहित तीन लोगों की मौत

Accident 1
UP News: Three people including couple died in a road accident in Fatehpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:44 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बांदा-टांड़ा राजमार्ग पर ललौली इलाके में एक एसयूवी और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना रविवार को हुई जब जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव का निवासी नाजिम (23) अपनी पत्नी सहाना (22), बहनोई अतीक (11) और सहिना (15) नामक लड़की के साथ बाइक से दतौली गांव जा रहा था। ये सभी शाह गांव से मेला देख कर वापस दतौली लौट रहे थे। तभी रास्ते में सिधांव गांव के पास बांदा की ओर से आ रहे एसयूवी ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।’’

UP News :

  श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नाजिम, सहाना और अतीक को मृत घोषित कर दिया गया। सहिना की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसएचओ ने बताया कि तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Natu Natu : यातायात जागरुकता के लिए यूपी पुलिस ने लिया इस फिल्मी गीत का सहारा

13 13
Natu Natu
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:03 AM
bookmark

Natu Natu : लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरुक करने और यातायात नियमों का पालन करने को प्रोत्साहित करने के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (golden globe awards) जीत चुके गाने 'नाटु नाटु' (natu natu) का इस्तेमाल किया है। हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म ‘RRR’ के लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी का पुरस्कार मिला है।

Natu Natu

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म RRR के गाने 'नाटु नाटु’ (natu natu) के गोल्‍डन ग्‍लोब अवॉर्ड ((golden globe awards)) जीतने के बाद फिल्‍म की टीम को बधाई दी और लोगों को जागरूक करने के लिए इस गाने के मुखड़े का उल्लेख करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों की याद भी दिलाई।

पुलिस ने अपने ट्वीट में हैशटैग ‘नाटु नाटु’ का इस्तेमाल करते हुए यह समझाने की कोशिश की कि किसी को लाल बत्ती का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, कभी मोटरसाइकिल पर तीन सवारी नहीं करनी चाहिए, किसी को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए और यातायात नियम नहीं तोड़ना चाहिए। पुलिस ने इन नसीहतों के साथ लोगों को जागरूक किया।

उत्तर प्रदेश पुलिस के इस ट्वीट को करीब 71 हजार बार देखा जा चुका है। इसे अब तक 1100 से ज्यादा लाइक और 386 बार रीट्वीट किया जा चुका है।

सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ ने हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी में पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया था। इस श्रेणी में ‘नाटु नाटु’ ने टेलर स्विफ्ट के गीत ‘कैरोलिना’, ग्रेगोरी मान के ‘चाओ पापा’, लेडी गागा के ‘होल्ड माय हैंड’, फिल्म ‘ब्लैक पैंथर:वकांडा फॉरएवर’ के गीत ‘लिफ्ट मी अप’ को मात दी।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि इस गीत ने सड़क सुरक्षा अभियान के लिए एक आकर्षक नारा तैयार करने में मदद की। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किये जा रहे प्रयोग उत्तर प्रदेश पुलिस की जागरूकता की मुहिम का हिस्सा है और इसमें लोगों की रुचि बढ़ी है।

‘नाटु नाटु’ को अपनी आवाज देने वाले पार्श्व गायक राहुल सिप्लिगुंज ने सड़क सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गाने का उपयोग करने के लिए ट्वीट करके धन्यवाद दिया।

उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि नाटु नाटु का चयन हमने जन जागरूकता के लिए किया। हम यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए लोकप्रिय बॉलीवुड गानों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का यह प्रयोग उत्तर प्रदेश पुलिस को नयी ताकत दे रहा है।

Mayawati Birthday Special : जब मायावती ने चिल्लाकर कहा “गांधी बहुत बड़ा फ्रॉड था”

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

News uploaded from Noida