UP News : विवादों में फंसे यूपी ओलंपिक एसोसिएशन(UP Olympic Association) के महासचिव
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 12:06 AM
Lucknow : लखनऊ। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के कोषाध्यक्ष रहे एवं वर्तमान में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन (UP Olympic Association) के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय अपनी आपत्तिजनक फोटो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बाबत उनकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। मामले से खेल जगत में हड़कंप मच गया है। इसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव से रिपोर्ट मांगी है। इसकी एक प्रति जिलाधिकारी को भी भेजी गई है।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी ने बताया कि हमने आनंदेश्वर पांडेय को पत्र भेजकर जवाब मांगा है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार करके शासन भेजी जाएगी। उधर, आनंदेश्वर पांडेय का कहना है कि इससे मेरी छवि को आईओए में खराब करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि एसोसिएशन का दूसरा गुट अपनी स्थिति को मजबूत कर सके। पूर्व में भी पुलिस आयुक्त को इस संबंध लिखित समस्या दर्ज कराई जा चुकी है। साथ ही आज तक किसी महिला खिलाड़ी ने मेरे खिलाफ खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 12:06 AM
Lucknow : लखनऊ। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के कोषाध्यक्ष रहे एवं वर्तमान में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन (UP Olympic Association) के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय अपनी आपत्तिजनक फोटो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बाबत उनकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। मामले से खेल जगत में हड़कंप मच गया है। इसका संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव से रिपोर्ट मांगी है। इसकी एक प्रति जिलाधिकारी को भी भेजी गई है।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी ने बताया कि हमने आनंदेश्वर पांडेय को पत्र भेजकर जवाब मांगा है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार करके शासन भेजी जाएगी। उधर, आनंदेश्वर पांडेय का कहना है कि इससे मेरी छवि को आईओए में खराब करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि एसोसिएशन का दूसरा गुट अपनी स्थिति को मजबूत कर सके। पूर्व में भी पुलिस आयुक्त को इस संबंध लिखित समस्या दर्ज कराई जा चुकी है। साथ ही आज तक किसी महिला खिलाड़ी ने मेरे खिलाफ खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Ghaziabad News : गुरूकुल द स्कूल ने यूपी जूनियर कुराश चैंपियनशिप में सफलता का परचम फहराया
भारत
चेतना मंच
29 Nov 2025 08:17 PM
Ghaziabad : गाजियाबादः एनएच 9 स्थित गुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। उन्होंने सहारनपुर में हुई यूपी जूनियर कुराश चैंपियनशिप तीन स्वर्ण पदक समेत 15 पदक जीते। इस प्रदर्शन के बल पर स्कूल चैंपियनशिप में उप विजेता बना। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन द्वारा बधाई दी गई। स्कूल की कराटे कोच मंजू नायाल ने बताया कि यूपी जूनियर कुराश चैंपियनशिप का सहारनपुर के आयोजन आशा मार्डन इंटरनेशनल स्कूल में 20 व 21 अगस्त तक हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में गुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने तीन स्वर्ण, पांच रजत व सात कांस्य पदक जीते। कार्तिक चौधरी, रिद्धि सिंघल व आदित्य ने स्वर्ण पदक जीता। श्रेया सिंघल, आहना चौधरी, तनिष्का चौधरी, महिमा त्यागी व नरेंद्र सिंघल ने रजत पदक जीता। ईधा, याशिका त्यागी, वरनिका प्रसाद, तनिका सिंघल, कौस्तुभ गोपालन, अर्जुन चौधरी व निहाल अनेजा को कांस्य पदक मिला। पदक विजेता खिलाडियों का मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। स्कूल के निदेशक सचिन वत्स, शिखा वत्स व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने पदक विजेता खिलाडियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से स्कूल ही नहीं जनपद का भी नाम रोशन किया है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
29 Nov 2025 08:17 PM
Ghaziabad : गाजियाबादः एनएच 9 स्थित गुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। उन्होंने सहारनपुर में हुई यूपी जूनियर कुराश चैंपियनशिप तीन स्वर्ण पदक समेत 15 पदक जीते। इस प्रदर्शन के बल पर स्कूल चैंपियनशिप में उप विजेता बना। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन द्वारा बधाई दी गई। स्कूल की कराटे कोच मंजू नायाल ने बताया कि यूपी जूनियर कुराश चैंपियनशिप का सहारनपुर के आयोजन आशा मार्डन इंटरनेशनल स्कूल में 20 व 21 अगस्त तक हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में गुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने तीन स्वर्ण, पांच रजत व सात कांस्य पदक जीते। कार्तिक चौधरी, रिद्धि सिंघल व आदित्य ने स्वर्ण पदक जीता। श्रेया सिंघल, आहना चौधरी, तनिष्का चौधरी, महिमा त्यागी व नरेंद्र सिंघल ने रजत पदक जीता। ईधा, याशिका त्यागी, वरनिका प्रसाद, तनिका सिंघल, कौस्तुभ गोपालन, अर्जुन चौधरी व निहाल अनेजा को कांस्य पदक मिला। पदक विजेता खिलाडियों का मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। स्कूल के निदेशक सचिन वत्स, शिखा वत्स व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने पदक विजेता खिलाडियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से स्कूल ही नहीं जनपद का भी नाम रोशन किया है।
गुरु पुष्य अमृत योग पर 25 अगस्त को करो गृह प्रवेश या खरीदारीः आचार्य दीपक तेजस्वी
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 02:16 PM
Ghaziabad : गाजियाबाद | 25 अगस्त को गुरु पुष्य अमृत योग है। यह योग खरीदारी के लिए शुभ है। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि गुरु पुष्य योग मकान, गाड़ी एज्वैलरी खरीदने व नवीन व्यापार आदि के लिए शुभ होता है। यदि आप नया मकान खरीदना चाहते हैं या नींव पूजन, गृह प्रवेश, घर के लिए नई वस्तुएं, ज्वेलरी या कीमती वस्तुएं खरीदना चाहते हैं अथवा कोई नवीन व्यापार करना चाहते हैं तो इसके लिए गुरूवार 25 अगस्त को बहुत शुभ योग बन रहा है। 25 अगस्त को प्रातः बजे से शाम सवा चार बजे तक गुरु पुष्यामृत योग बन रहा है। गुरुवार को पुष्य नक्षत्र होने से यह शुभ योग बनता है और वर्ष में एक या दो बार ही आता है। इस गुरु पुष्य अमृत योग में वैवाहिक कार्य को छोड़कर अन्य सभी शुभ कार्य करना श्रेष्ठ होता है। इस दिन लोहा अथवा लोहे से बनी वस्तुएं खरीदना व बेचना भी शुभ रहता है क्योंकि पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि हैं। इसलिए शनि से संबंधित वस्तुओं का क्रय करना या बेचना अच्छा होता है।वैवाहिक कार्यक्रम जैसे विवाह तय करना, वैवाहिक रस्म करना एमंगनी सगाई ए लग्न लिखनू आदि अथवा विवाह करना इस योग में वर्जित है क्योंकि इसके लिए ब्रहम देव का श्राप लगा हुआ है।अतः पुष्य नक्षत्र को वैवाहिक कार्यक्रम के लिए शुभ नहीं माना जाता है।
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 02:16 PM
Ghaziabad : गाजियाबाद | 25 अगस्त को गुरु पुष्य अमृत योग है। यह योग खरीदारी के लिए शुभ है। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि गुरु पुष्य योग मकान, गाड़ी एज्वैलरी खरीदने व नवीन व्यापार आदि के लिए शुभ होता है। यदि आप नया मकान खरीदना चाहते हैं या नींव पूजन, गृह प्रवेश, घर के लिए नई वस्तुएं, ज्वेलरी या कीमती वस्तुएं खरीदना चाहते हैं अथवा कोई नवीन व्यापार करना चाहते हैं तो इसके लिए गुरूवार 25 अगस्त को बहुत शुभ योग बन रहा है। 25 अगस्त को प्रातः बजे से शाम सवा चार बजे तक गुरु पुष्यामृत योग बन रहा है। गुरुवार को पुष्य नक्षत्र होने से यह शुभ योग बनता है और वर्ष में एक या दो बार ही आता है। इस गुरु पुष्य अमृत योग में वैवाहिक कार्य को छोड़कर अन्य सभी शुभ कार्य करना श्रेष्ठ होता है। इस दिन लोहा अथवा लोहे से बनी वस्तुएं खरीदना व बेचना भी शुभ रहता है क्योंकि पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि हैं। इसलिए शनि से संबंधित वस्तुओं का क्रय करना या बेचना अच्छा होता है।वैवाहिक कार्यक्रम जैसे विवाह तय करना, वैवाहिक रस्म करना एमंगनी सगाई ए लग्न लिखनू आदि अथवा विवाह करना इस योग में वर्जित है क्योंकि इसके लिए ब्रहम देव का श्राप लगा हुआ है।अतः पुष्य नक्षत्र को वैवाहिक कार्यक्रम के लिए शुभ नहीं माना जाता है।