Wednesday, 4 December 2024

UP News : गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की एडीसीपी अंकिता शर्मा का कानपुर तबादला

Lucknow : लखनऊ। दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए श्रीकांत त्यागी प्रकरण में विशेष ‘सक्रियता’ बरतने वाली नोएडा कमिश्नरी…

UP News : गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की एडीसीपी अंकिता शर्मा का कानपुर तबादला

Lucknow : लखनऊ। दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए श्रीकांत त्यागी प्रकरण में विशेष ‘सक्रियता’ बरतने वाली नोएडा कमिश्नरी की अपर पुलिस उपायुक्त एडीसीपी अंकिता शर्मा का तबादला कर दिया गया है। अंकिता शर्मा ने ही श्रीकांत त्यागी और ओमैक्स सोसायटी में रहने वाली पीड़ित महिला के बीच हुए विवाद की जांच की थी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 2018 बैच के 12 आईपीएस अधिकारियों को सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। इन्हीं तबादलों में अंकिता शर्मा भी शामिल है। उन्हें नोएडा कमिश्नरेट से कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। उनके स्थान पर लखनऊ में तैनात अनिल कुमार यादव को भेजा गया है। तबादला सूची में एक डीआईजी व एक पुलिस अधीक्षक को भी इधर से उधर किया गया है। इनके अलावा बरेली में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविन्द्र कुमार को पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर कमिश्नरेट के पद पर तैनाती दी गई है।

11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात सेनानायक अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। गाजियाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर लखनऊ में तैनाती दी गई है। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास को लखनऊ में ही तैनाती दे दी गई है। 2018 बैच के साद मियां को बरेली से कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट, सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट, राहुल भाटी को गोरखपुर से बरेली भेजा गया है।

आईपीएस अभिषेक भारती को प्रयागराज से गाजीपुर, संदीप कुमार मीणा को मथुरा से मुरादाबाद, संतोष कुमार मीणा को वाराणसी से प्रयागराज, अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मु यालय लखनऊ से फतेहपुर और लखन सिंह यादव को वाराणसी से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर भेजा गया है।

Related Post