Tuesday, 3 December 2024

90 हजार का बिल देख शख्स का फूटा गुस्सा, बीच सड़क पर Ola स्कूटर को हथौड़े से तोड़ा

Viral Video : Ola ई-स्कूटर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है, हाल ही में इसके बारे में…

90 हजार का बिल देख शख्स का फूटा गुस्सा, बीच सड़क पर Ola स्कूटर को हथौड़े से तोड़ा

Viral Video : Ola ई-स्कूटर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है, हाल ही में इसके बारे में कई वायरल वीडियो सामने आए हैं। कभी कोई ग्राहक स्कूटर को चौराहे पर आग लगा देता है, तो कभी वह लाउडस्पीकर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करता है। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति गुस्से में आकर अपने Ola ई-स्कूटर पर हथौड़े से हमला करता हुआ दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। आइए जानते हैं कि Ola ई-स्कूटर को लेकर यह शख्स इतना गुस्से में क्यों था कि उसने बीच चौराहे पर स्कूटर को तोड़ डाला।

Ola ई-स्कूटर पर हथौड़े से हमला

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को गुस्से में अपने Ola ई-स्कूटर पर हथौड़े से वार करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इस कंपनी की खराब सर्विस के कारण वह ऐसा कदम उठा रहा है। वीडियो में बैकग्राउंड से एक आवाज सुनाई देती है, जो बताती है कि व्यक्ति ने यह स्कूटर एक महीने पहले खरीदी थी, लेकिन पहली ही सर्विस में कंपनी ने 90,000 रुपये का भारी-भरकम बिल थमा दिया। किसी भी ग्राहक के लिए इतना बड़ा बिल निश्चित तौर पर नाराजगी का कारण बन सकता है, लेकिन यह नाराजगी इस हद तक बढ़ी कि व्यक्ति ने स्कूटर को हथौड़े से नष्ट कर दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इस पूरे मामले पर Ola Electric की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

वीडियो के वायरल होते ही कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक व्यक्ति ने कहा कि इस तरह से गुस्से में आकर किसी चीज को तोड़ने से बेहतर था कि वह उपभोक्ता फोरम में अपना मुकदमा दायर करता। एक अन्य यूजर ने यह भी कहा कि पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों में कम से कम ऐसी समस्याएं नहीं आतीं। वहीं एक और यूजर ने सुझाव दिया कि ग्राहक को कंपनी से पूरा रिफंड मांगना चाहिए। ज्यादातर यूजर्स ने इस नाराजगी को समझा और सही ठहराया, क्योंकि अगर 1 लाख रुपये की स्कूटी पर 90 हजार रुपये का सर्विस बिल आए, तो किसी का भी गुस्सा बढ़ना लाजमी है। Viral Video

चलती ट्रेन से कूद गई महिला, 11 सेकेंड में रेलवे पुलिसकर्मी ने बचाई जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post