Noida News : बेरोजगार युवकों ने अपने शौक पूरे करने तथा अपना खर्च चलाने के लिए ‘बदमाश कंपनी’ बना ली। इस गिरोह में शामिल बदमाश स्कूटी पर घूमकर सुनसान जगह पर लोगों को हथियार दिखाकर उन्हें अपना शिकार बनते और उनसे मोबाइल फोन छीन लेते। वहीं नोएडा और दिल्ली में भीड़भाड़ वाले स्थान, बस स्टैंड व मेट्रो स्टेशन पर खड़े होकर लोगों की जेबतराशी करते। नोएडा पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
नोएडा कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने सेक्टर-14ए स्थित कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि नोएडा में मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन बदमाशों को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल अमित बहादुर उर्फ भोलू निवासी सरिता विहार दिल्ली, कृष्णा पुत्र दिनेश पांडे निवासी दिल्ली तथा रोहित यादव पुत्र शैलेश यादव निवासी दिल्ली को थाना क्षेत्र के दादरी रोड पर सोम बाजार कट से सेक्टर-49 रेड लाइट की तरफ आने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया है।
तलाशी के दौरान उनके पास से 10 चोरी और स्नेचिंग के मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर, दो चाकू तथा घटना में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी बरामद की गई है। नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अमित, कृष्णा और रोहित यादव ने बताया कि हम लोग बेरोजगार हैं। अपने खर्चे और शौक पूरा करने के लिए तीनों ने एक बदमाश कंपनी बना ली और स्कूटी पर घूम कर सुनसान जगह पर लोगों को हथियार दिखाकर उन्हें अपना शिकार बनाते थे।
Noida News
उत्तर प्रदेश में बढ़ रही है अधिकारियों की वैकेंसी, 13 हुए रिटायर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।