Friday, 18 April 2025

नोएडा में हुआ मुझे भी पढऩा है थीम पर अनोखा कार्यक्रम

Noida News : नोएडा शहर में अनेक सामाजिक संगठन सक्रिय हैं। नोएडा में सक्रिय तीन दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के…

नोएडा में हुआ मुझे भी पढऩा है थीम पर अनोखा कार्यक्रम

Noida News : नोएडा शहर में अनेक सामाजिक संगठन सक्रिय हैं। नोएडा में सक्रिय तीन दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के बीच में ही मौजूद है सनशाइन सोसायटी नामक संगठन। सनशाइन सोसायटी (Sunshine Society) ने गरीब बच्चों को पढ़ाने का बड़ा काम अपने हाथ में ले रखा है। पढऩे-पढ़ाने के काम पर ही आधारित रहा सनशाइन सोसायटी का वर्ष-2025 का वार्षिक समारोह। नोएडा के एक स्कूल में आयोजित इस समारोह का थीम था मुझे भी पढऩा है, मुझे भी बढऩा है। नोएडा में आयोजित इस कार्यक्रम की खूब चर्चा हो रही है।

नोएडा की सनशाइन सोसायटी ने मनाया स्थापना दिवस

सनशाइन सोसायटी (Sunshine Society) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमीता तनेजा ने इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी है। सुश्री रमीता तनेजा ने बताया कि नोएडा के प्रसिद्घ NGO सनशाइन सोसाइटी ने 13 अप्रैल को पंचशील बालक इंटर कॉलेज में अपने वार्षिकोत्सव एवं स्पॉन्सर चाइल्ड मीट का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया। इस वर्ष की थीम “मुझे भी पढ़ना है, मुझे भी बढ़ना है” संस्था के उस मूल उद्देश्य को दर्शाती है, जिसमें हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार और आगे बढ़ने का अवसर देने का संकल्प निहित है। वर्तमान में नोएडा, गाजियाबाद और इंदिरापुरम के विभिन्न स्कूलों में 250 से अधिक बच्चे संस्था की मदद से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और 150 से अधिक बच्चे नियमित रूप से आफ्टर स्कूल स्टडी सपोर्ट का लाभ ले रहे हैं। इनमें से कई बच्चे अपनी शिक्षा की यात्रा अब शुरू कर रहे हैं, जो इस बात का प्रतीक है कि शुरुआत कभी भी की जा सकती है।“ब्रिजिंग गैप्स, कनेक्टिंग जनरेशन्स” की सोच को साकार करते हुए इस आयोजन में बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, स्वयंसेवकों और शुभचिंतकों ने मिलकर एक सुंदर और प्रेरणादायक माहौल बनाया।

रंग बिरंगे परिधान में छठा बिखेर रहे थे बच्चे

नोएडा शहर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत नोएडा के दो प्रमुख स्थानों से बच्चों के पांच बसों में उत्साहपूर्वक आगमन से हुई। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे बच्चों ने पंजीकरण के बाद खेलकूद और मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया, जो टीम के एक सदस्य द्वारा आयोजित की गई थीं। इसके बाद सभी बच्चों और अतिथियों के लिए एक भव्य और स्वादिष्ट दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसे एक शुभचिंतक ने प्रायोजित किया था। भोजन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। हर प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों की दो प्रस्तुतियों ने सभी को भावुक कर दिया और खूब सराहना बटोरी।

Noida News :

कार्यक्रम का मंच संचालन सहज और शानदार रहा। सभी बच्चों को स्कूल बैग, चिप्स और हेल्थ ड्रिंक्स जैसे उपहार भी भेंट किए गए, जिससे बच्चों की खुशी दोगुनी हो गई। सनशाइन सोसाइटी के सदस्यों ने पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता दिखाते हुए रंग-बिरंगे कागज़ की झालरों से स्थल को सजाया और इस कार्यक्रम को प्लास्टिक-मुक्त व न्यूनतम कचरा उत्पन्न करने वाला आयोजन बनाया। यह वार्षिकोत्सव सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसा उत्सव था जिसने यह दिखा दिया कि जब समाज साथ आता है तो हर बच्चे की जिंदगी रोशन की जा सकती है। Noida News :

शहीदों के परिवार ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post