Wednesday, 23 April 2025

आज का समाचार 22 जनवरी 2024 : नोएडा में होने जा रहा है बड़ा आयोजन

Aaj ka Samachar | गुड मार्निंग ! आपका दिन मंगलमय हो। भारतवासियों के लिए आज का दिन बेहद ही विशेष…

आज का समाचार 22 जनवरी 2024 : नोएडा में होने जा रहा है बड़ा आयोजन

Aaj ka Samachar | गुड मार्निंग ! आपका दिन मंगलमय हो। भारतवासियों के लिए आज का दिन बेहद ही विशेष है। आज यूपी की धर्म नगरी अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इसके बाद नवनिर्मित मंदिर का उदघाटन होगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा से भी अनेकों सेक्टरों में इस अवसर पर धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण ने शहर के तमाम प्रमुख मंदिरों को लाइट और फूलों से सजवाया है। आइए जानते हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत अयोध्या की खास खबरें…

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. रामनगरी में होंगे समूचे भारत के दर्शन, योगी ने खुद संभाली कमान

धर्म नगरी अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर उदघाटन समारोह को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी व्यवस्थाओं की कमान स्वयं संभाल ली है। उन्होंने अधिकारियों को निरंतर निरीक्षण कर अभूतपूर्व आयोजन का निर्देश भी दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें

2. नोएडा के शिल्प हॉट में होने जा रहा बड़ा आयोजन, डीएम ने दिए खास निर्देश

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस यानि यूपी दिवस के अवसर पर नोएडा में एक खास आयोजन होने वाला है। आगामी 24 से लेकर 26 जनवरी तक नोएडा के शिल्प हॉट में होने वाला यह आयोजन बेहद ही खास होने वाला है। पूरी खबर पढ़ें

3. नोएडा में कहीं पर सुदरकांड का पाठ तो कहीं निकाली शोभायात्रा

उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का रविवार को छठां दिन है। सोमवार को पीएम मोदी विशेष आयोजन के साथ ही अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर का उदघाटन करेंगे। इसके साथ ही नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें

4. नोएडा को देश का नंबर 1 शहर बनाना चाहते हैं सीईओ डॉ. लोकेश एम

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम नोएडा शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देश में पहले नंबर पर लाने के लिए कोई कोर कसर छोडऩा नहीं चाहते हैं। इसी उद्देश्य से अब उन्होंने जन सहभागिता तथा जन जागरूकता के लिए विभिन्न सेक्टर में जाकर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ें

5. नवाब सिंह नागर को फिर मिली सहारनपुर लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी

नोएडा के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रहे नवाब सिंह नागर को पार्टी हाईकमान ने एक बार फिर सहारनपुर लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। मालूम हो कि वह इसके पूर्व भी प्रभारी के तौर पर इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें

6. भाजपा महिला मोर्चा ने महिलाओं संग की चाय पर चर्चा

नोएडा के भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी भाजपा कार्यकत्रियों ने नोएडा शहर की साहित्यकार व पत्रकार महिलाओं के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान वर्तमान राजनीति में महिलाओं का योगदान विषय पर बातचीत की गई। इस अवसर पर महिला पत्रकारों और साहित्यकारों को सम्मानित भी किया गया। पूरी खबर पढ़ें

7. ग्रेटर नोएडा से अयोध्या धाम के लिए शुरू हुआ बसों का संचालन, जाने टाइम टेबिल

उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी अयोध्या इस समय पूरी तरह से भगवान श्रीराम के रंग में रंगी हुई है। देश विदेश के मेहमान अयोध्या पहुंच पहुंच रहे हैं। अयोध्या जाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के सभी जिलों से व्यवस्था की है और यूपी रोडवेज की बसों का संचालन किया है। पूरी खबर पढ़ें

8. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुप्रीम कोर्ट के ये न्यायाधीश भी होंगे शामिल

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विशेष अनुष्ठान और आयोजन के लिए अब केवल एक रात का समय ही बचा है। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य आयोजन होगा, जिसके मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी हैं। पीएम नरेंद्र सोमवार को निर्धारित समय से पहले अयोध्या पहुंच जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें

9. झंडे-टोपी और टी-शर्ट के दाम भी छू रहे आसमान, मूर्तियां भी हुई आउट ऑफ स्टॉक

रामनगरी अयोध्या के राम मंदिर में कल यानि 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर कई तैयारियां पूरी कर ली गई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के आयोजन में भारत देश के बिजनेस जगत के कई दिग्गज हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। पूरी खबर पढ़ें

10. ‘राम की रसोई’ समेत सिखों के लंगर द्वारा रामनगरी में श्रद्धालुओं को परोसे जा रहे स्वादिष्ट पकवान

रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन कल यानि 22 जनवरी को हो रहा है। जिसको लेकर राम नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ भढ़ती जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोगों सहित देश के अन्य लोग भी श्रद्धालुओं को भोजन कराने के लिए अयोध्या में लंगर, भंडारे सहित विभिन्न सामुदायिक रसोइयां चलाने में जोरों –शोरों से जुट गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post