Friday, 29 November 2024

आज का समाचार 24 जनवरी 2024 : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने वरिष्ठ प्रबंधकों को थमाया नोटिस

Aaj ka Samachar | चेतना मंच के सभी पाठकों को गुड मॉर्निंग ! आपका दिन मंगलमय हो। चेतना मंच के…

आज का समाचार 24 जनवरी 2024 : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने वरिष्ठ प्रबंधकों को थमाया नोटिस

Aaj ka Samachar | चेतना मंच के सभी पाठकों को गुड मॉर्निंग ! आपका दिन मंगलमय हो। चेतना मंच के इस प्रात:कालीन बुलेटिन में हम नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर की राजनीतिक, सामाजिक और अपराधिक खबरों पर नजर डालेंगे। 25 जनवरी को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को पीएम मोदी से मिलने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं क्या हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्रमुख खबरें…

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के हजारों लोग मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के हजारों लोगों को जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का मौका मिलेगा। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खास कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें

2. नोएडा के सीईओ पहुंच गए ऑफिस, गायब मिले वरिष्ठ प्रबंधक, नोटिस थमाया

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डा. लोकेश एम ने मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-19 स्थित प्राधिकरण कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया। सीईओ के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक नदारद मिले। जिन्हें कारण बताओ नेाटिस जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें

3. प्राण प्रतिष्ठा के दिन नोएडा में जन्में ‘राम’, अस्पतालों में मना जश्न

उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी अयोध्या में जहां भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठ हो रही थी, वहीं दूसरी ओर नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद के सरकारी और निजी अस्पतालों में जैसे ही कोई किलकारी गूंजती, वैसे ही जश्न मनाया जाता।  पूरी खबर पढ़ें

4. हाई स्पीड बनी काल, नोएडा में हुई चार बाइक सवारों की मौत

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बाइक सवारों की हाई स्पीड उन्हीं के लिए मौत की वजह बन गई। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरी खबर पढ़ें

5. रावण के मंदिर में भी आ गए भगवान राम, होती है रावण की पूजा

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित रावण के ऐतिहासिक मंदिर में भी भगवान राम आ गए हैं। रावण के जिस मंदिर में अनेक सालों से राम की जगह रावण की पूजा होती है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रावण के उसी मंदिर में भगवान राम के साथ ही साथ पूरे श्रीराम परिवार की मूर्ति स्थापित की गई है। पूरी खबर पढ़ें

6. सरिया, स्क्रैप माफिया रवि काना का गनर चढ़ा पुलिस के हत्थे

स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना के एक और साथी को थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। रवि काना के साथियों की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस के हाथ रवि काना तक नहीं पहुंच पाए हैं। पूरी खबर पढ़ें

7. पिता की मौत के बाद मां हो गई फरार, अब मौसी बच्ची को दे रही दर्दनाक यातना

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक चार साल की मासूम बच्ची की बेहरमी से पिटाई कर बच्ची की मौसी फरार हो गई। लोगों की सूचना पर दनकौर कोतवाली पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरी खबर पढ़ें

8. कंपनी के गेट पर तैनात था गार्ड, फिर भी चोरी हो गए तार के बंडल

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-8 स्थित बीवीजी इंडिया लिमिटेड कंपनी से चोरों ने कॉपर तार के बंडल चोरी कर लिए। हैरानी की बात यह है कि कंपनी में 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इसके बावजूद चोर कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम देने में कामयाब रहे। पूरी खबर पढ़ें

9. बंद पड़े मकानों में सेंध लगाकर उड़ा देते थे सामान, गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

निर्माणाधीन व बंद पड़े मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को थाना कासना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50 हजार रूपये, भारी मात्रा में नल, टोटी, शावर, वॉश बेसिन इनवर्टर बैट्री सबमर्सिबल की मोटर बिजली के तार के बंडल व वारदात में प्रयुक्त एक आई10 कार बरामद हुई है। पूरी खबर पढ़ें

10. अयोध्या में इंतजाम से खफा सीएम योगी, पहले ही दिन 3 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। मंगलवार की सुबह छह बजे से लेकर शाम चार बजे तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन कर लिए हैं और इससे भी अधिक लोग दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post