Site icon चेतना मंच

आज का समाचार 26 जनवरी 2024 : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में फ्री में भोजन करा रहा मुस्लिम दुकानदार

Aaj ka Samachar

Aaj ka Samachar

Aaj ka Samachar | गुड मॉर्निंग! आप सभी पाठकों को भारत के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। यहां हम बात करेंगे नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर की राजनीतिक, सामाजिक, अपराधिक और अन्य प्रमुख गतिविधियों की। आइए जानते हैं आज के प्रमुख समाचार …

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से मिलेगी नई ताकत, नई उड़ान : PM मोदी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। प्रधानमंत्री ने यहां से जनपद बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर एवं मेरठ की 20700 करोड़ से ​अधिक की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पीएम का स्वागत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। पूरी खबर पढ़ें

2. राम मंदिर बनने की खुशी में फ्री खाना खिला रहा है, मुस्लिम दुकानदार

नोएडा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली है। जिसमें एक मुस्लिम दुकानदार ने भाईचारे की मिसाल पेश की है। दरअसल नोएडा के सेक्टर 16 में राम मंदिर बनने की खुशी मोहम्मद ओवैस ने अपनी दुकान में भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी के नाम वाले लोगों के लिए सम्मान और फ्री खाने की व्यवस्था की है। पूरी खबर पढ़ें

3. गणतंत्र दिवस परेड 2024 में आकर्षण का केंद्र बनेगी नमो भारत ट्रेन

गाजियाबाद से दुहाई तक दौड़ रही नमो भारत रैपिड रेल जल्द ही मेरठ तक दौड़ लगाएगी। लेकिन इससे पहले नमो भारत ट्रेन देश के राष्ट्रीय पर्व इस वर्ष आयोजित होने वाले 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में आकर्षण का केंद्र बनने जा रही हैं। उत्तर-प्रदेश की झांकी में नमो भारत की झलक दिखाई देगी। पूरी खबर पढ़ें

4. नोएडा में सड़कों पर पुलिस, खंगाले होटल और शॉपिंग मॉल

पिछले दो दिनों से नोएडा कमिश्नरेट पुलिस शाम ढलते ही सड़कों पर उतर रही है। नोएडा कमिश्नरेट के बड़े अफसर भी सड़कों पर गस्त करते हुए नजर आते हैं। इसी क्रम में बुधवार की रात भी नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के बड़े अफसर और कई थानों की पुलिस सड़कों पर नजर आई। पूरी खबर पढ़ें

5. सबसे सुंदर शहर बसेगा न्यू नोएडा के नाम से, 84 गांवों की जमीन पर होगा विकसित

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा शहर से लगा हुआ न्यू नोएडा शहर भारत का सबसे आधुनिक शहर बनेगा। न्यू नोएडा को बसाने के लिए 2041 तक का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। पिछले दिनों हुई नोएडा प्राधिकरण की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया था। फिलहाल यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए यूपी शासन को भेजा गया है। पूरी खबर पढ़ें

6. नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर किसानों ने किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में निकाली गई आवासीय योजना का भारतीय किसान यूनियन मंच ने विरोध किया है। किसान यूनियन के नेताओं ने प्राधिकरण कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और प्राधिकरण के ओएसडी देवेेंद्र प्रताप को ज्ञापन सौंपा। पूरी खबर पढ़ें

7. PM मोदी की जनसभा में एक बार फिर छाया ग्रेटर नोएडा

बुलंदशहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में ग्रेटर नोएडा एक बार फिर छाया रहा। प्रधानमंत्री ने जिस आईआईटीजीएनल टाउनशिप को देश को समर्पित किया है, वह ग्रेटर नोएडा में ही स्थित है। करीब 1700 करोड़ रुपये की लागत की यह टाउनशिप देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में से एक है। पूरी खबर पढ़ें

8. राजभवन में मनाया गया उत्तर प्रदेश दिवस, नोएडा-ग्रेनो के अधिकारी भी हुए शामिल

दिल्ली राजभवन में बुधवार को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट गवर्नर के सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना अपनी पत्नी संगीता सक्सेना के साथ उपस्थित हुए। पूरी खबर पढ़ें

9. पत्नी गई बाजार तो युवक ने कमरा बंद करके किया ये काम

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बे में रहने वाले एक युवक ने गुरुवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह को कारण बताया जा रहा है।पूरी खबर पढ़ें

10. घर से स्कूल जाने के लिए निकली दो बहनें हो गई अचानक गायब

यूपी के ग्रेटर नोएडा में घर से स्कूल जाने के लिए निकली दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। लड़कियों के पिता ने ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक किशोर व दो किशोरियां लापता हो गई। पूरी खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version