Noida News: भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा गृहमंत्री अमित शाह ने नोएडा सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को बड़ा आशीर्वाद दिया है। खराब मौसम के कारण नोएडा में आयोजित भाजपा की जनसभा में अमित शाह खुद उपस्थित नहीं हो पाए । नोएडा के सेक्टर 33 में आयोजित भाजपा की जनसभा को अमित शाह ने फोन से संबोधित किया । फोन से नोएडा की जनता को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने नोएडा (गौतम बुद्धनगर)से भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को जीत का आशीर्वाद दिया।
नोएडा का चहुमुखी विकास कराया है डॉक्टर महेश शर्मा ने
फोन से नोएडा की जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी बात कही । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा डॉ महेश शर्मा की जोड़ी ने नोएडा के क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट बनवाकर ऐतिहासिक काम किया है।अमित शाह ने आगे कहा कि डॉक्टर महेश शर्मा ने नोएडा का ऐतिहासिक विकास कराया है। नोएडा के चहुंमुखी विकास से नोएडा क्षेत्र की जनता को खूब लाभ हुआ है । अमित शाह ने नोएडा की जनता से माफी मांगते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण आज नोएडा में नहीं पहुंच पाया हूं । उन्होंने कहा कि मैं नोएडा की जनता से वायदा करता हूं कि मैं डॉक्टर महेश शर्मा के विजय जुलूस में शामिल होने के लिए जरूर आऊंगा ।
Noida News :
इस वीडियो में आप भी सुन लीजिए कि नोएडा की जनता से क्या बोले अमित शाह
नोएडा की जनसभा में जुटी भारी भीड़-
नोएडा के सेक्टर-33 में भारतीय जनता पार्टी की जनसभा में भारी भीड़ एकत्र हुई थी। भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों पूरा नोएडा शहर जनसभा में उमड़ पड़ा हो। राजनैतिक विश्लेषक इस जनसभा को अब तक की सबसे बड़ी चुनावी जनसभा बता रहे हैं। यह अलग बात है कि अमित शाह को अपने सामने देखने तथा उनका भाषण सुनने आए नोएडा के नागरिक अमित शाह के न आने से निराश नजर आए। इस दौरान नोएडा क्षेत्र के भाजपा के सभी बड़े नेता तथा नोएडा के सांसद व प्रत्याशी डा. महेश शर्मा जनता को संबोधित करते हुए नजर आए। भाजपा के सभी नेताओं ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को आपार जनसमर्थन मिल रहा है। इस जनसमर्थन को देखकर साफ है कि नोएडा सीट से डा. महेश शर्मा ऐतिहासिक अंतर से चुनाव जीतने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अमित शाह को दुबारा नोएडा बुलाने की योजना पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। Noida News
अमित शाह ने कह दी बड़ी बात : डॉ. महेश शर्मा के विजय जुलूस में शामिल होने आउंगा नोएडा