Site icon चेतना मंच

नोएडा सेक्टर-51 में बाल उद्यान की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा सेक्टर-51 स्थित बाल उद्यान की जमीन को आइकिया कंपनी द्वारा अतिक्रमण करके कब्जाने से रोकने की आवाज बुलंद होने लगी है। सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम को पत्र लिखकर शिकायत की है। लिखे पत्र में आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि इस पर प्राधिकरण तुरंत हस्तक्षेप करके इस जमीन को बचााने का कार्य करें।

नोएडा सेक्टर-51 में बाल उद्यान की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रही है आइकिया कंपनी

Noida News

ग्रेनो वेस्ट में मोमोज बना जान का दुश्मन, पहुंचे आईसीयू

कमर्शियल प्लॉट नंबर ई-1 सेक्टर 51 नोएडा की जमीन नोएडा प्राधिकरण ने आइकिया कंपनी को माल बनाने के लिए दी गई है। परंतु आइकिया कंपनी सेक्टर 51 के ग्रीन एरिया में भी एंक्रोचमेंट करने की तैयारी कर रही है।

आरडब्ल्यूए ने लिखा सीईओ को पत्र, हस्तक्षेप की मांग

Noida News

क्या चाहते हैं सूर्य देव? नोएडा में गर्मी का तांडव

कंपनी द्वारा सेक्टर 51 के बाल उद्यान की तरफ गेट लगाया गया है और हरे कपड़े से बैरिकेडिंग करके ग्रीन एरिया में कंस्ट्रक्शन कार्य करवाने की फिराक में है। ऐसा करना नियमों के विरुद्ध है क्योंकि सेक्टर का ग्रीन एरिया किसी भी कमर्शियल कंपनी को नहीं दिया जा सकता। इससे पहले भी आरडब्ल्यूए ने इसके विरुद्ध अनुरोध किया था और यह कार्य रोक दिया गया था। परंतु 2 दिन से लगातार युद्ध स्तर पर चिल्ड्रन पार्क में आइकिया कंपनी के लोग पार्क की जमीन हथियाने का कार्य कर रहे हैं।

shaadi.com ने दहेज कैलकुलेटर का विकल्प पेश किया,चकराये लोग !

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version