Saturday, 5 April 2025

इको पर्यटन को बढ़ावा देगा बर्ड फेस्टिवल

Noida News : नोएडा । विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर वन्य जीव संरक्षण एवं इको पर्यटन को बढ़ावा देने के…

इको पर्यटन को बढ़ावा देगा बर्ड फेस्टिवल

Noida News : नोएडा । विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर वन्य जीव संरक्षण एवं इको पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूरजपुर वेटलैंड  (Surajpur Wetland) ग्रेटर नोएडा में वन विभाग द्वारा बर्ड फेस्टिवल-2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विधिवत् रूप से शुभारंभ किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी भी उपस्थित रहे।

वेटलैंड एवं इको टूरिज्म पर डाला प्रकाश

पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने इस अवसर पर वेटलैंड एवं इको टूरिज्म पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों तथा अन्य स्थानीय लोगों को वेटलैंड के बारे में जानकारी दी और बताया कि इसका किस प्रकार से संरक्षण किया जा सकता है।

इस दौरान सूरजपुर वेटलैंड (Surajpur Wetland)  बर्ड वाचर/स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बर्ड वाचिंग कार्य किया गया। बर्ड वाचिंग के दौरान छात्र-छात्राओं को वेटलैंड में आए प्रवासी एवं अप्रवासी पक्षियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथियों में विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार, सी विंग फाउंडर मदन मोहन भारद्वाज, पूर्व हॉकी प्लेयर मनजीत सिंह, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा के सदस्य, वन्य/जीव पक्षी प्रेमियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, आर्यदीप पब्लिक स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, खेतान पब्लिक स्कूल, जेएसएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों तथा अन्य लोग मौजूद थे। Noida News :

नोएडा का प्रत्‍येक समाचार, 6 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post