Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की लापरवाही के कारण सरकार द्वारा प्रतिबंधित पिटबुल डॉग (Pitbull Dog) खुलेआम सेक्टरों में पाले जा रहे हैं। वहीं इन डॉग की ब्रीडिंग भी की जा रही है। नतीजा आए दिन विभिन्न सेक्टरों में गंभीर घटनाएं घट रही हैं। आज भी सेक्टर-108 के सी-100 में अवैध रूप से चल रहे एक डॉग शेल्टर में पिटबुल कुत्ते ने वहां काम करने वाले एक लडक़े को बुरी तरह काटकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के चिल्लाने पर आसपास के लोग लाठी-डंडे से कुत्ते को मारा तब जाकर उसने युवक का पैर छोड़ा।
अवैध डॉग शेल्टर में हादसा
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-108 में सी-100 में अवैध रूप से एक डॉग शेल्टर चलाया जा रहा है। इस डॉग शेल्टर में खतरनाक ब्रीड के पिटबुल डॉग (Pitbull Dog) भी रखे गए हैं। सेक्टर-108 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दिव्या कृष्णात्रेय ने बताया कि इस डॉग शेल्टर में कुत्तों को खाना देने का काम करने वाले एक युवक को आज खूंखार पिटबुल डॉग ने बुरी तरह काट लिया। डॉग ने युवक का पर पूरी तरह से चाबा लिया है।
आरडब्ल्यूए में आक्रोश
इस घटना के बाद से शहर की आरडब्ल्यूए में काफी आक्रोश है। सेक्टर-108 के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दिव्या कृष्णात्रेय, दीपक शर्मा एडवोकेट, सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार, विनोद शर्मा, कोशिंदर यादव आदि विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी ने मांग की है कि नोएडा में चल रहे अवैध डॉग शेल्टर बंद करवाए जाएं तथा घरों में पाल गए पिटबुल जैसे विदेशी नस्ल के प्रतिबंधित कुत्तों पर प्रतिबंध लगाकर नोटिस दिया जाए।
आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत विनीत श्रीवास्तव को कुत्तों ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया था, लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। सेक्टर-12 11 105 108 117 55 561 19 20 व 27 समेत अधिकांश सेक्टरों में खुलेआम पिटबुल जैसे प्रतिबंधित डॉग को पाला जा रहा है। लोगों की मांग है कि ऐसे डॉग्स के मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा उन्हें नोटिस देकर उन पर कानूनी शिकंजा कसा जाए Noida News :
नोएडा शहर की बगल में जुटे बड़े-बड़े साहित्यकार, अवसर था खास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।