Noida News : नोएडा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली है। जिसमें एक मुस्लिम दुकानदार ने भाईचारे की मिसाल पेश की है। दरअसल नोएडा के सेक्टर 16 में राम मंदिर बनने की खुशी मोहम्मद ओवैस ने अपनी दुकान में भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी के नाम वाले लोगों के लिए सम्मान और फ्री खाने की व्यवस्था की है।
भाईचारे की दे रहे मिसाल
मोहम्मद ओवेश मूल रूप से बदायूं के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मैं पिछले 13 साल से नोएडा के सेक्टर 16 में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा हूँ । वर्तमान में समाज के कुछ लोग, जहर भर कर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर भाईचारे को खत्म करने का प्रयास करते हैं । लेकिन हम हर एक समुदाय के त्योहारों को मानते हैं, उनके ईश्वर में हमारी आस्था है इसीलिए मैंने भगवान राम के मंदिर बनने की खुशी में अपनी दुकान पर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान नाम के भाई-बहनों के लिए फ्री खाने की व्यवस्था की है। साथ ही दुकान पर आने पर हम उनका सम्मान भी करते हैं ।
राम मंदिर बनने की खुशी में खिला रहे फ्री खाना
Noida News
नोएडा के सेक्टर 16 में फ्री खाना खिलाने पर मोहम्मद ओवैस ने बताया कि मैं अपने जीवन में जब तक दुकान चलाऊंगा तब तक इन नाम के भाई बहनों के लिए फ्री खाने की व्यवस्था रखूंगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर बनने से हमें काफी खुशी हुई है और हम पूरी तरह से ख़ुशी मना रहे हैं। साथ ही उन्होंने जिक्र करते हुए यह बताया कि मेरे इस कार्यक्रम से मेरे समुदाय के कुछ लोग नाखुश भी है,लेकिन इससे मेरे इरादे पर कोई असर नहीं पड़ेगा । मैं पूरी तरह से हिन्दू धर्म का सम्मान करता हूं। इसीलिए मैंने राम मंदिर की खुशी में अपनी दुकान पर खाना फ्री कर दिया है।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से मिलेगी नई ताकत, नई उड़ान : PM मोदी
उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।