दिल्ली से नोएडा तक सफर होगा आसान, MP-3 रोड पर शुरू होंगे सुधार कार्य
अधिकारियों के मुताबिक नोएडा सेक्टर-121 और कीलों काउंटी सोसायटी के आसपास मामूली-सी रुकावट भी मिनटों में लंबी कतार में बदल जाती है, जबकि नोएडा सेक्टर-73 से एसआरएस हॉस्पिटल/सेक्टर-70 की ओर जाने वाला हिस्सा रोजाना भारी दबाव के चलते स्लो जोन बना रहता है।

Noida News : नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा से जुड़ी यह बड़ी खबर नोएडा प्राधिकरण ने दी है। नोएडा प्राधिकरण ने साफ संकेत दिए हैं कि दिल्ली के कालिंदी कुंज बॉर्डर से नोएडा सेक्टर-123 तक रोज़ाना जाम से जूझने वाले यात्रियों को जल्द राहत मिल सकती है। मास्टर प्लान रोड-3 (MP-3) को जाम-फ्री कॉरिडोर बनाने के लिए प्राधिकरण ने कार्रवाई का रुख तेज कर दिया है। शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कालिंदी कुंज से सेक्टर-123 तक पूरे रूट का मौके पर निरीक्षण किया और नोएडा के उन हॉटस्पॉट पॉइंट्स को चिन्हित कराया, जहां पीक आवर्स में ट्रैफिक बार-बार ठहर जाता है। जांच में सामने आया कि सर्विस रोड की संकरी पट्टियां, अतिक्रमण, बेतरतीब पार्किंग और सीमित सड़क चौड़ाई जाम को लगातार बढ़ा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक नोएडा सेक्टर-121 और कीलों काउंटी सोसायटी के आसपास मामूली-सी रुकावट भी मिनटों में लंबी कतार में बदल जाती है, जबकि नोएडा सेक्टर-73 से एसआरएस हॉस्पिटल/सेक्टर-70 की ओर जाने वाला हिस्सा रोजाना भारी दबाव के चलते स्लो जोन बना रहता है।
सर्विस रोड चौड़ीकरण और अतिक्रमण पर फोकस
नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि MP-3 पर कई हिस्सों में सर्विस रोड या तो संकरी है, या फिर अतिक्रमण ने उसकी उपयोगिता लगभग खत्म कर दी है। नतीजा यह कि सर्विस रोड का ट्रैफिक भी सीधे मुख्य सड़क पर उतर आता है और कुछ ही मिनटों में पूरा कॉरिडोर दबाव में आ जाता है। प्राधिकरण ने संकेत दिए हैं कि अब जरूरत के मुताबिक सर्विस रोड का चौड़ीकरण, अवैध कब्जों की सख्त कार्रवाई और ट्रैफिक फ्लो सुधारने के तकनीकी उपाय तेज़ी से लागू किए जाएंगे।
पार्किंग-मैनेजमेंट होगा सख्त
अधिकारियों के मुताबिक एमपी-3 पर होशियारपुर और सर्फाबाद के सामने मौजूद कई बैंक्वेट हॉल भी ट्रैफिक बिगाड़ते हैं। शाम के वक्त आयोजनों के दौरान सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं, जिससे जाम लंबा खिंच जाता है। निरीक्षण में महामाया फ्लाईओवर (सेक्टर-37) यू-टर्न, सेक्टर-34, सेक्टर-52, सेक्टर-71 (बाबा बालकनाथ मंदिर के पास), सेक्टर-72/73 के सामने जैसे पॉइंट भी “जाम-प्रोन” बताए गए, जहां ट्रैफिक मैनेजमेंट की तत्काल जरूरत है।
नोएडा प्राधिकरण जल्द शुरू करेगा ग्राउंड-लेवल सुधार
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश के बाद अब ट्रैफिक, सिविल, वर्क्स और संबंधित विभाग संयुक्त रिपोर्ट तैयार करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर एमपी-3 पर ट्रैफिक सुधार, रोड-इम्प्रूवमेंट और पार्किंग/अतिक्रमण नियंत्रण को लेकर काम शुरू किया जाएगा। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि कालिंदी कुंज से नोएडा सेक्टर-123 तक सफर सुगम हो और लोगों को रोज़ाना के जाम से राहत मिले। Noida News
Noida News : नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा से जुड़ी यह बड़ी खबर नोएडा प्राधिकरण ने दी है। नोएडा प्राधिकरण ने साफ संकेत दिए हैं कि दिल्ली के कालिंदी कुंज बॉर्डर से नोएडा सेक्टर-123 तक रोज़ाना जाम से जूझने वाले यात्रियों को जल्द राहत मिल सकती है। मास्टर प्लान रोड-3 (MP-3) को जाम-फ्री कॉरिडोर बनाने के लिए प्राधिकरण ने कार्रवाई का रुख तेज कर दिया है। शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कालिंदी कुंज से सेक्टर-123 तक पूरे रूट का मौके पर निरीक्षण किया और नोएडा के उन हॉटस्पॉट पॉइंट्स को चिन्हित कराया, जहां पीक आवर्स में ट्रैफिक बार-बार ठहर जाता है। जांच में सामने आया कि सर्विस रोड की संकरी पट्टियां, अतिक्रमण, बेतरतीब पार्किंग और सीमित सड़क चौड़ाई जाम को लगातार बढ़ा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक नोएडा सेक्टर-121 और कीलों काउंटी सोसायटी के आसपास मामूली-सी रुकावट भी मिनटों में लंबी कतार में बदल जाती है, जबकि नोएडा सेक्टर-73 से एसआरएस हॉस्पिटल/सेक्टर-70 की ओर जाने वाला हिस्सा रोजाना भारी दबाव के चलते स्लो जोन बना रहता है।
सर्विस रोड चौड़ीकरण और अतिक्रमण पर फोकस
नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि MP-3 पर कई हिस्सों में सर्विस रोड या तो संकरी है, या फिर अतिक्रमण ने उसकी उपयोगिता लगभग खत्म कर दी है। नतीजा यह कि सर्विस रोड का ट्रैफिक भी सीधे मुख्य सड़क पर उतर आता है और कुछ ही मिनटों में पूरा कॉरिडोर दबाव में आ जाता है। प्राधिकरण ने संकेत दिए हैं कि अब जरूरत के मुताबिक सर्विस रोड का चौड़ीकरण, अवैध कब्जों की सख्त कार्रवाई और ट्रैफिक फ्लो सुधारने के तकनीकी उपाय तेज़ी से लागू किए जाएंगे।
पार्किंग-मैनेजमेंट होगा सख्त
अधिकारियों के मुताबिक एमपी-3 पर होशियारपुर और सर्फाबाद के सामने मौजूद कई बैंक्वेट हॉल भी ट्रैफिक बिगाड़ते हैं। शाम के वक्त आयोजनों के दौरान सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं, जिससे जाम लंबा खिंच जाता है। निरीक्षण में महामाया फ्लाईओवर (सेक्टर-37) यू-टर्न, सेक्टर-34, सेक्टर-52, सेक्टर-71 (बाबा बालकनाथ मंदिर के पास), सेक्टर-72/73 के सामने जैसे पॉइंट भी “जाम-प्रोन” बताए गए, जहां ट्रैफिक मैनेजमेंट की तत्काल जरूरत है।
नोएडा प्राधिकरण जल्द शुरू करेगा ग्राउंड-लेवल सुधार
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश के बाद अब ट्रैफिक, सिविल, वर्क्स और संबंधित विभाग संयुक्त रिपोर्ट तैयार करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर एमपी-3 पर ट्रैफिक सुधार, रोड-इम्प्रूवमेंट और पार्किंग/अतिक्रमण नियंत्रण को लेकर काम शुरू किया जाएगा। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि कालिंदी कुंज से नोएडा सेक्टर-123 तक सफर सुगम हो और लोगों को रोज़ाना के जाम से राहत मिले। Noida News












