बड़े घोटालेबाज हैं युवराज की मौत के जिम्मेदार बिल्डर

पता चला है कि जिन बिल्डरों के कारण युवराज मेहता की जान गई है वें बिल्डर बहुत बड़े घोटालेबाज है। इन बिल्डरों के ऊपर नोएडा प्राधिकरण के तीन हजार करोड़ रूपए बकाया है।

युवराज मेहता
युवराज मेहता
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar19 Jan 2026 06:12 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के सेक्टर-150 में रहने वाले इंजीनियर युवराज मेहता का हंसता-खेलता जीवन बर्बाद हो गया। नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक युवराज मेहता की मौत से लोग बेहद नाराज हैं। हर कोई यही कह रहा है कि सरकारी सिस्टम की विफलता के कारण देश ने एक होनहार युवा इंजीनियर युवराज मेहता को खो दिया है। पता चला है कि जिन बिल्डरों के कारण युवराज मेहता की जान गई है वें बिल्डर बहुत बड़े घोटालेबाज है। इन बिल्डरों के ऊपर नोएडा प्राधिकरण के तीन हजार करोड़ रूपए बकाया है।

थ्री सी बिल्डर से लेकर लोटस ग्रीन बिल्डर तक जिम्मेदार

आपको बता दें कि जिस भूखंड पर बने हुए बेसमेंट के गड्डे में डूबकर इंजीनियर युवराज मेहता की जान गई है वह भूखण्ड एक बड़े घोटाले से जुड़ा हुआ है। नोएडा प्राधिकरण ने यह भूखण्ड खेल सिटी के विकास के लिए थ्री सी नामक बिल्डर को आवंटित किया था। थ्री सी बिल्डर ने इस भूखण्ड के छोटे-छोटे टुकड़े करके लोटस ग्रीन बिल्डर समेत अनेक बिल्डरों को बेच डाला था। थ्री सी बिल्डर को यह जमीन 7 जुलाई 2014 को आवंटित की गई थी। बाद में इस जमीन को लोटस ग्रीन बिल्डर सहित दूसरे बिल्डरों को बेच दिया गया था। आरोप है कि जिस जमीन का इस्तेमाल खेलों के बुनियादी ढांचे के लिए होना था, उसे बिल्डर कंपनी ने अलग-अलग लोगों को बेच दिया। यह मामला सिर्फ नियमों के उल्लंघन का नहीं, बल्कि बड़े स्तर पर वित्तीय गड़बड़ी का भी संकेत देता है। इसी वजह से अब इस प्रकरण में CBI और ED भी जांच कर रही हैं। नागरिकों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण अपने पैसे की वसूली नहीं कर पाया और न ही मौके पर सुरक्षा उपकरण लगवा सका। न बैरिकेड्स, न रिफ्लेक्टर और न ही चेतावनी बोर्ड। अंधेरे और कोहरे में यह इलाका पूरी तरह असुरक्षित था। इसी लापरवाही के कारण युवराज की जान चली गई। यह हादसा बताता है कि सिस्टम की उदासीनता कैसे जानलेवा साबित हो सकती है। 

नोएडा प्राधिकरण ने रखा अपना पक्ष

नोएडा प्राधिकरण के  ACEO सतीश पाल ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक जूनियर इंजीनियर को हटा दिया गया है। उनका कहना है कि कहां और कैसे चूक हुई, यह जांच के बाद ही साफ होगा। साथ ही यह भी कहा गया कि बिल्डर का बकाया वसूली से जुड़ा मामला पहले से चल रहा है। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण ने अपनी जांच तेज कर दी है। नोएडा प्राधिकरण इस घटना से सबक लेकर भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के तमाम उपायों पर भी काम कर रहा है। इस बीच नागरिकों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। नागरिकों ने दोषी बिल्डर को सख्त से सख्त सजा देने की मांग तेज कर दी है। Noida News

अगली खबर पढ़ें

नोएडा स्टेडियम बनेगा फ्लावर फेस्ट का केंद्र, 19 से शुरू होगी प्रदर्शनी

नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन के मुताबिक प्रदर्शनी को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा स्टेडियम में होने वाली इस प्रदर्शनी में 5 हजार से अधिक प्रजातियों के फूल दर्शकों के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे।

नोएडा फ्लावर फेस्ट
नोएडा फ्लावर फेस्ट
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar19 Jan 2026 12:39 PM
bookmark

Noida News : नोएडा स्टेडियम एक बार फिर रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू और कला-संस्कृति की रौनक से सजने जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से नोएडा फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित पुष्प प्रदर्शनी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और यह आयोजन 22 फरवरी तक चलेगा। नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन के मुताबिक प्रदर्शनी को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा स्टेडियम में होने वाली इस प्रदर्शनी में 5 हजार से अधिक प्रजातियों के फूल दर्शकों के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे।

समापन पर श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मिलेगा सम्मान

आयोजकों के मुताबिक, नोएडा की यह पुष्प प्रदर्शनी इस बार सिर्फ फूलों की सजावट नहीं, बल्कि शहर की कला और संस्कृति का भी बड़ा मंच बनने जा रही है। नोएडा स्टेडियम में रंग-बिरंगे फूलों की मनमोहक छटा के बीच दर्शकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग और कई तरह की रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, ताकि आयोजन में नोएडा की “क्रिएटिव एनर्जी” साफ नजर आए। वहीं, प्रदर्शनी के समापन पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर श्रेष्ठ विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

पुष्प प्रदर्शनी में भागीदारी के लिए अंतिम तारीख तय

नोएडा फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की महामंत्री मंजू ग्रोवर के अनुसार, इस बार नोएडा की पुष्प प्रदर्शनी को खास बनाने के लिए थीम ‘रेनुनकुलस’ (Ranunculus) फूल पर केंद्रित रखी गई है, जिसकी रंगत और बनावट दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण होगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। नोएडा में बागवानी और फ्लोरल डिज़ाइन से जुड़े लोग सोसाइटी की वेबसाइट के जरिए अपना आवेदन ऑनलाइन अपलोड कर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Noida News


अगली खबर पढ़ें

नोएडा की दीवारों पर उभरेगा स्वच्छता का संदेश, जल्द शुरू होगी थीम पेंटिंग

नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एस.पी. सिंह ने बताया कि शहर में स्वच्छता संदेश को व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए 46 स्थानों पर थीम पेंटिंग कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को टेंडर प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि तय समय में काम शुरू हो सके।

जल्द शुरू होगा वॉल पेंटिंग प्रोजेक्ट
जल्द शुरू होगा वॉल पेंटिंग प्रोजेक्ट
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar19 Jan 2026 12:24 PM
bookmark

Noida News : नोएडा शहर को स्वच्छता के प्रति और ज्यादा जागरूक बनाने के लिए नोएडा में सार्वजनिक स्थलों पर थीम पेंटिंग कराई जाएगी। नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए पहले चरण में 46 स्थान चिन्हित कर लिए हैं। प्राधिकरण के मुताबिक, फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत से इन स्थानों पर पेंटिंग का काम शुरू कराया जा सकता है। इसके लिए अगले दो सप्ताह के भीतर टेंडर जारी करने की तैयारी है। नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एस.पी. सिंह ने बताया कि शहर में स्वच्छता संदेश को व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए 46 स्थानों पर थीम पेंटिंग कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को टेंडर प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि तय समय में काम शुरू हो सके।


वर्क सर्किल के हिसाब से तय हुए 46 स्थान

अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा में थीम पेंटिंग अभियान की शुरुआत पहले चरण में जनस्वास्थ्य विभाग-द्वितीय के अंतर्गत चिन्हित 46 प्रमुख लोकेशन्स से की जाएगी। इन स्थानों को वर्क सर्किल के हिसाब से तय किया गया है वर्क सर्किल-6 में 22, वर्क सर्किल-7 में 11, वर्क सर्किल-8 में 9 और वर्क सर्किल-9 में 4 स्थान शामिल हैं। खास बात यह है कि चयन में नोएडा की मुख्य सार्वजनिक दीवारों के साथ अंडरपास को भी प्राथमिकता दी गई है, जहां सुबह-शाम लगातार भारी आवाजाही रहती है। नोएडा प्राधिकरण का मानना है कि शहर के इन हाई-फुटफॉल पॉइंट्स पर बनाई जाने वाली पेंटिंग न सिर्फ स्वच्छता संदेश को लोगों तक “सीधे और प्रभावी” तरीके से पहुंचाएगी, बल्कि नोएडा की सड़कें, अंडरपास और सार्वजनिक स्पेस एक नई विजुअल पहचान के साथ ज्यादा आकर्षक और सकारात्मक माहौल भी पेश करेंगे।

थीम पेंटिंग से बनेगी स्वच्छ नोएडा की नई पहचान

जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक (खंड-1) गौरव बंसल के मुताबिक, नोएडा में होने वाली थीम पेंटिंग स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत, महात्मा गांधी का चरखा, झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता संदेश, और कूड़े को डस्टबिन में डालने जैसी जागरूकता-आधारित थीम पर तैयार की जाएगी। उद्देश्य यह है कि नोएडा के नागरिकों को स्वच्छता को आदत बनाने का संदेश लगातार दिखाई दे और शहर की दीवारें खुद एक पब्लिक मैसेज बोर्ड की तरह काम करें। अधिकारियों ने यह भी बताया कि फिलहाल जनस्वास्थ्य विभाग-द्वितीय के अंतर्गत लोकेशन फाइनल की गई हैं। इसके बाद जनस्वास्थ्य विभाग-प्रथम के अंतर्गत भी नोएडा में नई लोकेशन चिन्हित कर अगले चरण का काम शुरू कराया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि यह पहल सिर्फ पेंटिंग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि शहर के सार्वजनिक व्यवहार में बदलाव लाने के लक्ष्य के साथ इसे आगे भी विस्तार दिया जाएगा। Noida News