बड़ी खबर: नोएडा के 15 बिल्डरों पर जल्द हो सकती है EOW की कार्रवाई

नोएडा अथॉरिटी ने जिन प्रोजेक्ट्स और डेवलपर्स के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी, उनकी जांच की औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्राधिकरण की ओर से मांगे गए सभी जरूरी रिकॉर्ड और दस्तावेज EOW को सौंप दिए गए हैं।

EOW की रडार पर नोएडा के 15 बिल्डर
EOW की रडार पर नोएडा के 15 बिल्डर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar17 Jan 2026 11:16 AM
bookmark

Noida News : नोएडा के रियल एस्टेट गलियारों में एक बार फिर हलचल तेज है। जेपी ग्रुप और सुपरटेक पर शिकंजा कसने के बाद अब EOW की निगाहें नोएडा के 15 अन्य बिल्डरों पर टिक गई हैं। नोएडा अथॉरिटी ने जिन प्रोजेक्ट्स और डेवलपर्स के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी, उनकी जांच की औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्राधिकरण की ओर से मांगे गए सभी जरूरी रिकॉर्ड और दस्तावेज EOW को सौंप दिए गए हैं।

नोएडा में हजारों परिवारों की उम्मीदें अटकीं

नोएडा की इन 15 परियोजनाओं में प्राधिकरण के करीब 55 हजार करोड़ रुपये फंसे बताए जा रहे हैं। वहीं, शहर में 25 से 30 हजार खरीदार ऐसे हैं जिनका पैसा और सपनों का घर इन प्रोजेक्टों के साथ अटका है। कई मामलों में वर्षों से इंतजार कर रहे परिवारों के लिए नोएडा की हाउसिंग तस्वीर अब भी अधूरी ही बनी हुई है।

फंसी परियोजनाओं को दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र की अमिताभ कांत पॉलिसी लागू की थी, ताकि नोएडा के जितने संभव हों उतने प्रोजेक्ट रिवाइव हो सकें। लेकिन प्राधिकरण का दावा है कि नीति लागू होने के बाद भी कुछ बिल्डरों ने प्रोजेक्ट रिवाइवल में गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके चलते नोएडा अथॉरिटी ने EOW को रिपोर्ट भेजकर सख्त कदम की दिशा में प्रक्रिया शुरू की। इनमें से कुछ पर मुकदमे दर्ज होने की बात भी सामने आई है, जबकि कुछ मामलों में जांच अब तक चल रही थी। जांच के केंद्र में एक बड़ा आरोप फंड डायवर्जन का है। यानी जिस परियोजना के लिए खरीदारों से पैसा लिया गया, वह राशि उसी प्रोजेक्ट में लगाने के बजाय दूसरे प्रोजेक्ट या दूसरी कंपनी में लगा दी गई। नतीजा नोएडा के कई प्रोजेक्ट अधर में लटक गए और हजारों लोग आज भी अपने घर की चाबी का इंतजार कर रहे हैं।

नोएडा अथॉरिटी ने EOW को किन बिल्डरों के नाम भेजे

नोएडा अथॉरिटी की ओर से EOW को भेजी गई रिपोर्ट में जिन बिल्डरों/कंपनियों के नाम सामने आए हैं, उनमें प्रमुख रूप से—

  1. किंडले इंफ्राहाइट्स लिमिटेड
  2. असोटेक कॉन्ट्रैक्ट्स लिमिटेड
  3. IVI प्राइम
  4. अंतरिक्ष डेवलपर एंड प्रमोटर्स
  5. लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स
  6. टूडे होम्स नोएडा लिमिटेड
  7. GSS प्रोकॉन
  8. ग्रेनाइट/ग्रेनाअट गेट प्राइवेट लिमिटेड (जैसा रिकॉर्ड में दर्ज)

इसके अलावा रिपोर्ट में शुभकामना बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, सनसाइन इंफ्रावेल लिमिटेड, महागुन रियल एस्टेट लिमिटेड, TGB इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड समेत अन्य नामों की जानकारी भी भेजे जाने की बात कही गई है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

योगी सरकार का नोएडा में बड़ा एक्शन, आबकारी अधिकारी निलंबित

सुबोध कुमार पर कार्यों में लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के गंभीर आरोप थे। निलंबन की अवधि के दौरान सुबोध कुमार को प्रयागराज स्थित आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

ओवर-रेटिंग के खिलाफ योगी सरकार सख्त
ओवर-रेटिंग के खिलाफ योगी सरकार सख्त
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar16 Jan 2026 04:48 PM
bookmark

Noida News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत गौतमबुद्धनगर में एक बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर जिला आबकारी अधिकारी (DEO) सुबोध कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैसुबोध कुमार पर कार्यों में लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के गंभीर आरोप थे। निलंबन की अवधि के दौरान सुबोध कुमार को प्रयागराज स्थित आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है

किस मामले में हुआ एक्शन 

इस मामले में मेरठ संभाग के तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह द्वारा की गई विस्तृत जांच में ओवर-रेटिंग की पुष्टि हुई थी और इसके पूर्व अक्टूबर 2024 में भी ओवर-रेटिंग के खिलाफ अभियान चलाकर 26 शराब ठेका संचालकों पर प्रत्येक 75,000 रुपये का जुर्माना(कुल 19.5 लाख रुपये) लगाया गया था। 

कब-कब और किस तारीख हुई थी जांच

गौतमबुद्धनगर में शराब पर ओवररेटिंग की कई शिकायते मिली थी। 23 दिसंबर 2024 को निरीक्षण के दौरान 9 दुकानों पर ओवर-रेटिंग पाई गई साथ ही 

20 जनवरी 2025 को जांच के दौरान 16 दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली की पुष्टि हुई। इस जांच के बाद योगी सरकार ने गौतमबुद्धनगर जिला आबकारी अधिकारी (DEO) सुबोध कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में गांजा तस्करी पर बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से कुल मिलाकर करीब 1 किलो 970 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

नोएडा में ड्रग तस्करी पर बड़ी कार्रवाई
नोएडा में ड्रग तस्करी पर बड़ी कार्रवाई
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar16 Jan 2026 02:37 PM
bookmark

Noida News : नोएडा में नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी अभियान के तहत नोएडा पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से कुल मिलाकर करीब 1 किलो 970 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

सेक्टर-126 क्षेत्र में गश्त के दौरान पकड़ा गया पहला आरोपी

थाना सेक्टर-126 प्रभारी सुमनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम विश टाउन चौकी क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान जेपी कट तिराहे से गढ़ी शाहपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर एक युवक पैदल जाता दिखा। पुलिस वाहन देखते ही वह घबरा गया और वापस मुड़ने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से 1 किलो 170 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाश (पुत्र ताराचंद्र) निवासी ग्राम चांदपुर, बुलंदशहर बताया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कबूल किया कि वह नोएडा के गढ़ी शाहपुर के आसपास बनी झुग्गी बस्ती और नशे के आदी लोगों को गांजा बेचता था।

दनकौर में हुई दूसरी कार्रवाई

दूसरी ओर थाना दनकौर पुलिस ने ग्राम अच्छेजा बुजुर्ग के पास से सुरेंद्र (पुत्र उदयवीर) निवासी मोहल्ला पीर वाला, दनकौर को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 800 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा की पुड़िया बनाकर नशे के आदी लोगों को बेचता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों में बरामदगी के आधार पर आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और नोएडा में किन इलाकों में इसकी सप्लाई हो रही थी। पुलिस ने दोहराया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। Noida News

संबंधित खबरें