नोएडा की दीवारों पर उभरेगा स्वच्छता का संदेश, जल्द शुरू होगी थीम पेंटिंग
नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एस.पी. सिंह ने बताया कि शहर में स्वच्छता संदेश को व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए 46 स्थानों पर थीम पेंटिंग कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को टेंडर प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि तय समय में काम शुरू हो सके।

Noida News : नोएडा शहर को स्वच्छता के प्रति और ज्यादा जागरूक बनाने के लिए नोएडा में सार्वजनिक स्थलों पर थीम पेंटिंग कराई जाएगी। नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए पहले चरण में 46 स्थान चिन्हित कर लिए हैं। प्राधिकरण के मुताबिक, फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत से इन स्थानों पर पेंटिंग का काम शुरू कराया जा सकता है। इसके लिए अगले दो सप्ताह के भीतर टेंडर जारी करने की तैयारी है। नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एस.पी. सिंह ने बताया कि शहर में स्वच्छता संदेश को व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए 46 स्थानों पर थीम पेंटिंग कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को टेंडर प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि तय समय में काम शुरू हो सके।

वर्क सर्किल के हिसाब से तय हुए 46 स्थान
अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा में थीम पेंटिंग अभियान की शुरुआत पहले चरण में जनस्वास्थ्य विभाग-द्वितीय के अंतर्गत चिन्हित 46 प्रमुख लोकेशन्स से की जाएगी। इन स्थानों को वर्क सर्किल के हिसाब से तय किया गया है। वर्क सर्किल-6 में 22, वर्क सर्किल-7 में 11, वर्क सर्किल-8 में 9 और वर्क सर्किल-9 में 4 स्थान शामिल हैं। खास बात यह है कि चयन में नोएडा की मुख्य सार्वजनिक दीवारों के साथ अंडरपास को भी प्राथमिकता दी गई है, जहां सुबह-शाम लगातार भारी आवाजाही रहती है। नोएडा प्राधिकरण का मानना है कि शहर के इन हाई-फुटफॉल पॉइंट्स पर बनाई जाने वाली पेंटिंग न सिर्फ स्वच्छता संदेश को लोगों तक “सीधे और प्रभावी” तरीके से पहुंचाएगी, बल्कि नोएडा की सड़कें, अंडरपास और सार्वजनिक स्पेस एक नई विजुअल पहचान के साथ ज्यादा आकर्षक और सकारात्मक माहौल भी पेश करेंगे।
थीम पेंटिंग से बनेगी स्वच्छ नोएडा की नई पहचान
जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक (खंड-1) गौरव बंसल के मुताबिक, नोएडा में होने वाली थीम पेंटिंग स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत, महात्मा गांधी का चरखा, झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता संदेश, और कूड़े को डस्टबिन में डालने जैसी जागरूकता-आधारित थीम पर तैयार की जाएगी। उद्देश्य यह है कि नोएडा के नागरिकों को स्वच्छता को आदत बनाने का संदेश लगातार दिखाई दे और शहर की दीवारें खुद एक पब्लिक मैसेज बोर्ड की तरह काम करें। अधिकारियों ने यह भी बताया कि फिलहाल जनस्वास्थ्य विभाग-द्वितीय के अंतर्गत लोकेशन फाइनल की गई हैं। इसके बाद जनस्वास्थ्य विभाग-प्रथम के अंतर्गत भी नोएडा में नई लोकेशन चिन्हित कर अगले चरण का काम शुरू कराया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि यह पहल सिर्फ पेंटिंग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि शहर के सार्वजनिक व्यवहार में बदलाव लाने के लक्ष्य के साथ इसे आगे भी विस्तार दिया जाएगा। Noida News
Noida News : नोएडा शहर को स्वच्छता के प्रति और ज्यादा जागरूक बनाने के लिए नोएडा में सार्वजनिक स्थलों पर थीम पेंटिंग कराई जाएगी। नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए पहले चरण में 46 स्थान चिन्हित कर लिए हैं। प्राधिकरण के मुताबिक, फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत से इन स्थानों पर पेंटिंग का काम शुरू कराया जा सकता है। इसके लिए अगले दो सप्ताह के भीतर टेंडर जारी करने की तैयारी है। नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एस.पी. सिंह ने बताया कि शहर में स्वच्छता संदेश को व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए 46 स्थानों पर थीम पेंटिंग कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को टेंडर प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि तय समय में काम शुरू हो सके।

वर्क सर्किल के हिसाब से तय हुए 46 स्थान
अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा में थीम पेंटिंग अभियान की शुरुआत पहले चरण में जनस्वास्थ्य विभाग-द्वितीय के अंतर्गत चिन्हित 46 प्रमुख लोकेशन्स से की जाएगी। इन स्थानों को वर्क सर्किल के हिसाब से तय किया गया है। वर्क सर्किल-6 में 22, वर्क सर्किल-7 में 11, वर्क सर्किल-8 में 9 और वर्क सर्किल-9 में 4 स्थान शामिल हैं। खास बात यह है कि चयन में नोएडा की मुख्य सार्वजनिक दीवारों के साथ अंडरपास को भी प्राथमिकता दी गई है, जहां सुबह-शाम लगातार भारी आवाजाही रहती है। नोएडा प्राधिकरण का मानना है कि शहर के इन हाई-फुटफॉल पॉइंट्स पर बनाई जाने वाली पेंटिंग न सिर्फ स्वच्छता संदेश को लोगों तक “सीधे और प्रभावी” तरीके से पहुंचाएगी, बल्कि नोएडा की सड़कें, अंडरपास और सार्वजनिक स्पेस एक नई विजुअल पहचान के साथ ज्यादा आकर्षक और सकारात्मक माहौल भी पेश करेंगे।
थीम पेंटिंग से बनेगी स्वच्छ नोएडा की नई पहचान
जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक (खंड-1) गौरव बंसल के मुताबिक, नोएडा में होने वाली थीम पेंटिंग स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत, महात्मा गांधी का चरखा, झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता संदेश, और कूड़े को डस्टबिन में डालने जैसी जागरूकता-आधारित थीम पर तैयार की जाएगी। उद्देश्य यह है कि नोएडा के नागरिकों को स्वच्छता को आदत बनाने का संदेश लगातार दिखाई दे और शहर की दीवारें खुद एक पब्लिक मैसेज बोर्ड की तरह काम करें। अधिकारियों ने यह भी बताया कि फिलहाल जनस्वास्थ्य विभाग-द्वितीय के अंतर्गत लोकेशन फाइनल की गई हैं। इसके बाद जनस्वास्थ्य विभाग-प्रथम के अंतर्गत भी नोएडा में नई लोकेशन चिन्हित कर अगले चरण का काम शुरू कराया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि यह पहल सिर्फ पेंटिंग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि शहर के सार्वजनिक व्यवहार में बदलाव लाने के लक्ष्य के साथ इसे आगे भी विस्तार दिया जाएगा। Noida News












