नेपाल हादसे में नोएडा के डॉक्टर प्रिंस अवाना की मौत,10 मार्च को थी शादी

इस घटना के बाद नया बांस गांव से लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों के अनुसार, प्रिंस की 10 मार्च को नोएडा में शादी तय थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक आई इस खबर ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।

नोएडा के डॉक्टर प्रिंस अवाना
नोएडा के डॉक्टर प्रिंस अवाना
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar09 Jan 2026 04:46 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के सेक्टर-15 स्तिथ नया बांस गांव से जुड़ी एक दर्दनाक खबर ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। गांव के रहने वाले डॉक्टर प्रिंस अवाना की नेपाल में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई हैं। प्रिंस नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे थे। हादसे के बाद उनका शव नेपाल से नोएडा लाया गया और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बाद नया बांस गांव से लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों के अनुसार, प्रिंस की 10 मार्च को नोएडा में शादी तय थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक आई इस खबर ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।

अस्पताल से लौटते समय हुआ हादसा

परिवार के अनुसार, डॉक्टर प्रिंस अवाना अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और नोएडा के लोगों की उम्मीदों का भी चेहरा बन चुके थे। बेहतर भविष्य के सपने लेकर उन्हें एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई के लिए नेपाल भेजा गया था। प्रिंस के चाचा रवि अवाना ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रिंस नेपाल के एक अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे थे। इसी दौरान ड्यूटी खत्म कर बाहर निकलते वक्त एक वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बच सकी।

शादी की खुशियों के बीच टूट गया परिवार

रवि अवाना के अनुसार, प्रिंस के पिता नेत्रपाल अवाना परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट सोसायटी में रहते हैं। प्रिंस की इंटर्नशिप लगभग पूरी होने वाली थी और उसके बाद उनकी नोएडा लौटने की तैयारी थी। इसी बीच 10 मार्च को शादी की तारीख तय होने के कारण घर में तैयारियां तेज थीं। परिवार प्रिंस की घर वापसी को लेकर उत्साहित था, लेकिन हादसे ने सबकुछ पलट दिया। जानकारी के मुताबिक, 3 जनवरी की रात नेपाल के रूपलदेव (भुटवल के पास) इलाके में प्रिंस अपनी स्कूटी से जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय स्तर पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

लोगों ने पहुंचकर जताई संवेदना

इकलौते बेटे के चले जाने से नेत्रपाल अवाना गहरे सदमे में हैं और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच रहे हैं । परिजनों और परिचितों के मुताबिक, डॉक्टर प्रिंस अवाना मेहनती और विनम्र स्वभाव के थे। डॉक्टर बनकर वह न सिर्फ अपने परिवार के सपनों का सहारा थे, बल्कि नोएडा के लिए भी एक उभरती उम्मीद माने जा रहे थे। उनकी असमय मौत ने पूरे इलाके को अंदर तक झकझोर दिया है। Noida News


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

अपने पद से इस्तीफा देंगे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी?

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी के विरूद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज हुई FIR के बाद वकीलों के बीच बड़ा सवाल गूंज रहा है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सक्रिय वकील सवाल पूछ रहे हैं कि क्या बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी अपने पद से इस्तीफा देंगे?

मनोज भाटी
मनोज भाटी
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar09 Jan 2026 01:33 PM
bookmark

Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा से लेकर पूरे गौतमबुद्धनगर जिले में गौतमबुद्धनगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चर्चा का विषय बनी हुई है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय वकीलों के साथ ही बार एसोसिएशन का मामला उत्तर प्रदेश बार कौंसिल में भी चर्चा का विषय बन गया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी के विरूद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज हुई FIR के बाद वकीलों के बीच बड़ा सवाल गूंज रहा है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सक्रिय वकील सवाल पूछ रहे हैं कि क्या बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी अपने पद से इस्तीफा देंगे?

क्या है बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी का पूरा मामला?

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय वकीलों की प्रतिष्ठित संस्था बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी के इस्तीफे की बात करने से पहले इस पूरे मामले को समझना जरूरी है। जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि यह मामला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी के विरूद्ध दर्ज हुई FIR से जुड़ा हुआ है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार भाटी एडवोकेट के विरूद्ध एक FIR दर्ज हुई है। इस FIR में आरोप है कि जिस डिग्री के आधार पर मनोज भाटी वकील बना है वह डिग्री फर्जी है। इस मामले में नोएडा कमिश्नरी पुलिस तेजी के साथ जांच कर रही है। FIR दर्ज होने के बाद मनोज कुमार भाटी ने FIR को बदले की भावना तथा राजनीति से प्रेरित कृत्य बताकर खारिज करने का प्रयास किया है। इस पूरे प्रकरण को समझने के लिए आप इस समाचार को भी पढ़ सकते हैं https://chetnamanch.com बार एसोसिएशन के मुखिया के विरूद्ध दर्ज हुई FIR से बार एसोसिएशन की प्रतिष्ठा पर उस समय बड़ी आंच आ सकती है जब यदि पुलिस की जांच में यह साबित हो जाता है कि मनोज भाटी पर लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं।

प्रसिद्ध तथा प्रतिष्ठित संस्था है बार एसोसिएशन

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय वकीलों की संस्था गौतमबुद्धनगर जिले की बार एसोसिएशन की हमेशा से बहुत बड़ी प्रतिष्ठा रही है। गौतमबुद्धनगर जिले की बार एसोसिएशन का समाज से लेकर न्याय पालिका तक में खूब सम्मान कायम है। अनेक मौकों पर बड़े-बड़े न्यायविदों तथा जजों ने गौतमबुद्धनगर जिले की बार एसोसिएशन की तारीफ की है। गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अनेक प्रतिष्ठित वकील तैनात रहे हैं। बार एसोसिशएन के अध्यक्ष की प्रतिष्ठा किसी सांसद, विधायक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे पदों पर बैठे हुए जनप्रतिनिधियों की तरह से रही है। न्याय पालिका में बार के अध्यक्ष की खूब धमक रहती है ऐसे में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के विरूद्ध फर्जीवाड़े का मामला दर्ज होना बड़ी चिंता का कारण है।

क्या अपने पद से त्याग-पत्र देंगे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी?

अब मूल सवाल पर लौटते हैं। इस समाचार का मूल सवाल यह है कि क्या बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी अपने पद से त्याग-पत्र देंगे? यह सवाल नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय वकीलों के बीच गर्मागर्म बहस का विषय बना हुआ है। अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में इस मुद्दे पर खूब चर्चा हो रही है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के ज्यादातर वरिष्ठ अधिवक्ता इस पूरे प्रकरण की जाँच पूरी होने तक बार के अध्यक्ष मनोज कुमार भाटी एडवोकेट के त्याग-पत्र की मांग कर रहे हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के वकीलों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच पूरी हो जाने तक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार भाटी को अपने पद से त्याग-पत्र दे देना चाहिए। वकीलों का कहना है कि मनोज भाटी के त्याग-पत्र से ही बार एसोसिएशन की प्रतिष्ठा को बचाए रखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर हो रही है बार अध्यक्ष मनोज भाटी के त्याग-पत्र की माँग

सोशल मीडिया पर बार अध्यक्ष मनोज भाटी के त्याग-पत्र की मांग का पूरा अभियान चल रहा है। सोशल मीडिया पर एक अधिवक्ता ने लिखा है कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर एक सम्मानित संस्था है जिले के समस्त अधिवक्ताओं की संरक्षक और सम्मान की प्रतीक है। बार एसोसिएशन के लिए कोई व्यक्ति नहीं बल्कि बार एसोसिएशन व अधिवक्तागण का सम्मान सर्वोपरि है। बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ फर्जी डिग्री के संबंध में मुकदमा दर्ज है जो समस्त अधिवक्ता समाज के लिए बहुत शर्म का विषय है यदि विधि सम्मत तथ्यों पर तीव्र गति से कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है तो इस पर जल्दी ही। विचार विमर्श कर बार एसोसिएशन की गरिमा और सम्मान को बचाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा इस पूरे प्रकरण से न केवल गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन अपितु समस्त प्रदेश और देश के अधिवक्ता समाज में प्रतिदिन गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन की गरिमा तार तार हो रही है। बार एसोसिएशन की गरिमा व अधिवक्ता के सम्मान को बचाना गौतम बुद्ध नगर डिस्ट्रिकॉर्ट बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता समाज की जिम्मेदारी है। इसी के साथ जब तक इस पूरे प्रकरण का निस्तारण न हो जाए तब तक नैतिक तौर पर अधिवक्ता व बार एसोसिएशन के सम्मान के हित में तथाकथित वर्तमान अध्यक्ष को जब तक अपने आप को पाक साफ और एक वैध डिग्री के साथ अधिवक्ता सिद्ध न कर दे तब तक नैतिकता के आधार पर पद से त्यागपत्र देकर बार एसोसिएशन के सम्मानित वरिष्ठ उपाध्यक्ष को बार एसोसिएशन की जिम्मेदारी सौपी जाए।

अधिवक्ता हित सर्वोपरि बार एसोसिएशन जिंदाबाद

सोशल मीडिया पर एक अधिवक्ता ने लिखा है कि मामले को गोलगोल घुमाने की जरूरत नहीं है जो बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के नियम हैं उसके तहत 10 प्लस 2 प्लस 3 के बाद ही तिरुवर्षीय एलएलबी का रेगुलर कोर्स किया जा सकता है और जिस आदेश का हवाला आप दे रहे हैं उसमें निष्कर्ष में स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि विभाग की पूर्व अनुमति तथा स्टडी लीव लेकर। ही 3 वर्षीय एलएलबी का रेगुलर कोर्स किया जा सकता है। केवल डिस्चार्ज बुक में लिखी होने से काम नहीं चलेगा। यदि आप पाक साफ हैं तो विभाग की अनुमति का लेटर पुलिस को मुहैया करा दे ताकि बार का सम्मान और अधिवक्ता का गौरव बचाया जा सके। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अधिवक्ता ने लिखा है कि 76% उपस्थिति का मतलब एक वर्ष में 275 दिन की छुट्टी अर्थात् 825 दिन का अवकाश विदाउट पे लीव यदि आपके द्वारा अनुमति विभागीय तो निश्चित तौर पर ये भी नियमानुसार तय है कि आपने 3 वर्ष तक वेतन प्राप्त नहीं किया और यूनिवर्सिटी के नियम के तहत किसी अन्य यूनिवर्सिटी से एक वर्ष का ग्रेजुएशन दो वर्ष में करने के उपरांत 3 वर्षीय एलएलबी की डिग्री यदि किसी ने ली है तो वह डिग्री युनिवर्सिटी के नियम 19 ,22 व 23 के तहत अवैध होती है जो एफआईआर में स्पष्ट तौर पर वर्णित है। आपसे विनम्र निवेदन है कि बार की गरिमा और अधिवक्ता के सम्मान को बचाने के लिए बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के नियम, यूनिवर्सिटी के नियम और एयरफोर्स से स्टडी लीव तथा एलएलबी करने की अनुमति के पेपर इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को मुहैया करा देनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में सारी चीजें गैरकानूनी हैं और डिग्री पहले दिन से ही अवैध हैं। वैसे भी हम सब अधिवक्ता हैं और यदि कोई आदेश पूर्व में नियम विरुद्ध कानून के विपरीत पारित कर दिया गया है तो वह पहले दिन से ही शून्य माना जाता है उसका कोई प्रभाव किसी प्रकार का नहीं होता। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, 500 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त

इसके बाद दूसरी टीम ग्राम सुथियाना (सेक्टर-143) के डूब क्षेत्र में पहुंची। यहां नोएडा प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि पर कब्जे की शिकायतें थीं। कार्रवाई में करीब 75,000 वर्गमीटर जमीन को कब्जा-मुक्त कराया गया।

नोएडा में अतिक्रमण हटाओ अभियान
नोएडा में अतिक्रमण हटाओ अभियान
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar09 Jan 2026 12:14 PM
bookmark

Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए करीब 500 करोड़ रुपये की कीमती जमीन को कब्जा-मुक्त कराया है। प्राधिकरण की टीमें बुलडोजर कार्रवाई के साथ भंगेल-बेगमपुर, सुथियाना (सेक्टर-143) और सोरखा-जाहिदाबाद पहुंचीं, जहां अतिक्रमण हटाकर जमीन को अपने कब्जे में लिया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। कुछ जगहों पर हल्का विरोध जरूर हुआ, लेकिन प्रशासनिक सख्ती के आगे कब्जाधारकों की एक नहीं चली।

भंगेल-बेगमपुर में 2000 वर्गमीटर जमीन खाली कराई

प्राधिकरण के मुताबिक पहली टीम वर्क सर्किल-8 के नेतृत्व में ग्राम भंगेल-बेगमपुर (खसरा संख्या-58) पहुंची। यहां से अवैध कब्जा हटाकर करीब 2000 वर्गमीटर भूमि को अतिक्रमण-मुक्त कराया गया। इसके बाद दूसरी टीम ग्राम सुथियाना (सेक्टर-143) के डूब क्षेत्र में पहुंची। यहां नोएडा प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि पर कब्जे की शिकायतें थीं। कार्रवाई में करीब 75,000 वर्गमीटर जमीन को कब्जा-मुक्त कराया गया।

सोरखा-जाहिदाबाद में 6000 वर्गमीटर भूमि खाली

तीसरी टीम सोरखा-जाहिदाबाद के डूब क्षेत्र में उतरी, जहां प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त करीब 6000 वर्गमीटर जमीन को खाली कराया गया। प्राधिकरण का कहना है कि इन तीनों स्थानों की कुल बाजार कीमत करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। कार्रवाई के बाद नोएडा प्राधिकरण ने साफ शब्दों में कहा कि सरकारी/अर्जित जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी तरह अभियान जारी रहेगा। प्राधिकरण के अनुसार, वर्ष 2024-25 में कुल 2,15,912 वर्गमीटर और वर्ष 2025-26 में कुल 23,93,158 वर्गमीटर भूमि को अतिक्रमण-मुक्त कराया गया है। इनका बाजार मूल्य अनुमानित 2745 करोड़ रुपये बताया गया है। इसी कार्रवाई श्रृंखला में पुलिस थानों में करीब 25 एफआईआर भी दर्ज कराई गईं।

174 अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस

फिलहाल नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 174 अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ 527 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, विशेष टीमों के जरिए अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण की अगली योजना पर काम चल रहा है और आने वाले दिनों में नोएडा में बड़े स्तर पर कार्रवाई तेज की जाएगी। Noida News


संबंधित खबरें