Noida: बच्चों की आई मौज, बंद रहेंगे स्कूल

School Closed: नोएडा में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। डीएम के आदेश के अनुसार नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। गौतम बुद्ध नगर के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा।

Noida School Closed
नोएडा में स्कूल बंद
locationभारत
userअसमीना
calendar16 Jan 2026 11:31 AM
bookmark

उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले में जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी 2026 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह फैसला खासतौर पर छोटे बच्चों को ठंड और कोहरे से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।

16 और 17 जनवरी को स्कूल रहेंगे बंद

गौतम बुद्ध नगर जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 16 जनवरी को जारी आधिकारिक सर्कुलर के अनुसार, जिले में संचालित सभी बोर्डों के स्कूल—चाहे वे CBSE हों, ICSE, IB, उत्तर प्रदेश बोर्ड या कोई अन्य नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए 16 और 17 जनवरी 2026 को पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने साफ किया है कि यह आदेश सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।

19 जनवरी से खुलेंगे स्कूल

आदेश के अनुसार, 18 जनवरी 2026 को रविवार होने के कारण उस दिन भी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में छात्रों की नियमित कक्षाएं अब सीधे 19 जनवरी 2026 (सोमवार) से शुरू होंगी। यानी बच्चों को कुल मिलाकर ठंड से राहत के लिए लंबा ब्रेक मिला है, जिससे अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।

शिक्षकों और कर्मचारियों को आना होगा स्कूल

हालांकि छात्रों के लिए छुट्टी घोषित की गई है लेकिन शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को अपने नियमित समय के अनुसार स्कूल आना अनिवार्य होगा। स्कूल प्रशासन से जुड़े कार्य, रिकॉर्ड अपडेट और अन्य जिम्मेदारियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करता है या छुट्टी के बावजूद छात्रों को बुलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के तहत मौजूदा मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए लिया गया है।

पहले भी बढ़ाई जा चुकी हैं शीतकालीन छुट्टियां

गौरतलब है कि इससे पहले भी गौतम बुद्ध नगर में खराब मौसम के कारण स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां 15 जनवरी 2026 तक बढ़ाई गई थीं। अब ठंड और कोहरे के और अधिक बढ़ने के चलते छुट्टियों को दो दिन और आगे बढ़ाया गया है।

यूपी के अन्य जिलों में भी स्कूल बंद

नोएडा के अलावा उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। प्रयागराज में 20 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे जबकि सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बदायूं और बरेली में नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इन जिलों में भी स्कूल 19 जनवरी से ही खुलेंगे।

अन्य राज्यों में भी शीतलहर का असर

उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में भी शीतलहर के चलते पूरे सप्ताह स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। ज्यादातर जगहों पर नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों को राहत दी गई है जबकि बड़ी कक्षाओं के छात्रों के स्कूल मकर संक्रांति की छुट्टी के बाद खोल दिए गए हैं।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा प्राधिकरण की तैयारी पूरी, भंगेल–सलारपुर मार्ग जल्द होगा सुचारु

मार्ग बंद होने के कारण लोगों को कई किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था। इसका असर एक तरफ आम यात्रियों की परेशानी के रूप में सामने आया, तो दूसरी तरफ स्थानीय व्यापारियों को सीधा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।

भंगेल–सलारपुर मार्ग
भंगेल–सलारपुर मार्ग
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar16 Jan 2026 09:38 AM
bookmark

Noida News : नोएडा के सबसे व्यस्त ग्रामीण कॉरिडोर भंगेल–सलारपुर मार्ग पर लंबे समय से बनी ट्रैफिक अव्यवस्था अब खत्म होने की ओर है। नोएडा प्राधिकरण ने एलिवेटेड रोड से जुड़ी साइड रोड को दुरुस्त कर दोबारा खोलने की तैयारी तेज कर दी है। इससे एनएसईजेड, भंगेल, सलारपुर और आसपास के सेक्टरों की ओर रोजाना होने वाली आवाजाही को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह के निर्देश पर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक (सिविल) विजय कुमार रावल एनएसईजेड से भंगेल जाने वाले मार्ग पर पहुंचे, जहां व्यापारियों और ग्रामीणों ने सड़क बंद होने से हो रही दिक्कतों, बढ़ते जाम और कारोबार पर असर की बात सामने रखी।

नोएडा प्राधिकरण ने कसा शिकंजा

निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एलिवेटेड रोड की साइड रोड को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करके यातायात के लिए खोल दिया जाए। इस काम की जिम्मेदारी वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप साहू को सौंपी गई है। साथ ही सड़क को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिए दोनों तरफ हाइट बैरियर लगाने तथा दिशा-निर्देश वाले संकेतक बोर्ड स्थापित करने की योजना भी तैयार की गई है, ताकि भारी वाहनों की अनियंत्रित एंट्री रोकी जा सके और ट्रैफिक फ्लो बना रहे। नोएडा प्राधिकरण ने यह भी तय किया है कि मार्ग सुचारु रूप से शुरू कराने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय किया जाएगा। शुरुआती दिनों में जरूरत के मुताबिक पुलिसकर्मियों की तैनाती कर जाम की स्थिति पर नियंत्रण रखा जाएगा, जिससे सड़क खुलते ही ट्रैफिक दोबारा न उलझे। दरअसल, भंगेल–सलारपुर मार्केट नोएडा की सबसे बड़ी ग्रामीण मार्केट मानी जाती है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग खरीदारी और कामकाज के लिए आते-जाते हैं। मार्ग बंद होने के कारण लोगों को कई किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था। इसका असर एक तरफ आम यात्रियों की परेशानी के रूप में सामने आया, तो दूसरी तरफ स्थानीय व्यापारियों को सीधा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।

स्थानीय संगठनों ने उठाई आवाज

निरीक्षण के दौरान भंगेल आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संदीप त्यागी, नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर, महासचिव पुनीत राणा, मोबाइल स्टोर एसोसिएशन से अमित चौहान सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने मांग की कि नोएडा में इस अहम मार्ग का काम तय समयसीमा में पूरा हो और स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए, ताकि भंगेल–सलारपुर रूट पर जाम की समस्या बार-बार वापस न लौटे। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे: GL बजाज के MBA छात्र समेत दो लोग घायल

इन घटनाओं में GL बजाज कॉलेज में MBA कर रहे एक छात्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसे
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसे
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 04:17 PM
bookmark

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में हुए दो सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं में GL बजाज कॉलेज में MBA कर रहे एक छात्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

छात्र की हालत नाजुक

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से रामपुर जिले के ज्वालानगर क्षेत्र के रहने वाले वीरपाल ने थाना बीटा-2 में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा लवनीत (नवनीत) ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 सेक्टर में किराये पर रहकर GL बजाज कॉलेज से MBA की पढ़ाई कर रहा है। शिकायत के अनुसार, 12 जनवरी की शाम लवनीत डेल्टा-1 से अल्फा-2 मार्केट की ओर जा रहा था। इसी दौरान गेट नंबर-7 के सामने पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और स्थानीय लोगों ने मदद कर उसे पहले ग्रीन सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और वाहन नंबर के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है।

नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

दूसरी घटना नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र से सामने आई है। खोड़ा कॉलोनी निवासी दीपक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी को उनका भतीजा सश्रम गुप्ता किसी काम से गिझोड़ गांव गया था। सुबह के वक्त वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी नोएडा के सेक्टर-57 रेड लाइट के पास तेज गति से आ रही बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बस चालक की तलाश की जा रही है। Noida News

संबंधित खबरें